Daryl Mitchell Injured: न्यूजीलैंड के भरोसेमंद ऑलराउंडर और दमदार हिटर डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में चोटिल हो गए हैं. पहले मैच में शतक जडकर टीम को जीत दिलाने वाले मिचेल अब बाकी मुकाबलों में खेल पाएंगे या नहीं, यह बडा सवाल है. टीम पहले से ही कई खिलाडियों की चोटों से जूझ रही है, जिससे चयनकर्ताओं की परेशानी और बढ गई है. (NZ vs WI ODI Series Daryl Mitchell Playing in Remaining ODIs is Doubtful).
शतक के बाद मैदान पर नहीं लौट सके मिचेल
पहले ODI में डैरिल मिचेल ने शानदार 119 रन (118 गेंद) की पारी खेलकर न्यूजीलैंड को जीत की राह पर पहुंचा दिया. उनकी इस पारी की बदौलत ब्लैककैप्स ने मुकाबला 7 रन से जीतते हुए सीरीज में 1-0 की बढत बनाई. लेकिन मैच के दौरान उन्हें ग्रॉइन (जांघ) में खिंचाव महसूस हुआ, जिसके बाद वे फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतर सके. अब सोमवार सुबह उनका स्कैन होगा, जिसके बाद ही साफ होगा कि वे बचे हुए दो मैचों में खेल पाएंगे या नहीं.
टीम प्रबंधन के लिए यह चिंता का विषय है, क्योंकि मिचेल पिछले कुछ समय से लगातार बेहतरीन फॉर्म में हैं और कई मौकों पर टीम को संकट से उबारा है.
हेनरी निकोल्स को टीम में बुलाया गया
मिचेल की स्थिति को देखते हुए चयनकर्ताओं ने कैंटरबरी के बाएं हाथ के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स को टीम में शामिल किया है. निकोल्स के पास 81 वनडे मैच का अनुभव है और वे घरेलू वनडे टूर्नामेंट फोर्ड ट्रॉफी में इस समय सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाडी हैं. उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में 306 रन बनाए हैं और लगातार दो मैचों में शतक जडा है. बुधवार को नेपियर में होने वाले दूसरे वनडे में उनके खेलने की काफी संभावना है.
मार्क चैपमैन भी हैं विकल्प
निकोल्स के अलावा मार्क चैपमैन भी टीम के अतिरिक्त बल्लेबाज हैं. चैपमैन ने इस साल खेले गए 4 वनडे में 101.33 की औसत से रन बनाए हैं. उनकी लगातार अच्छी बल्लेबाजी चयनकर्ताओं को एक मजबूत विकल्प देती है. हालांकि, मिचेल जैसे अनुभवी और मैच जिताने वाले खिलाडी की कमी को पूरा करना आसान नहीं होगा.
मिचेल का हालिया फॉर्म
डैरिल मिचेल पिछले कुछ महीने से धमाकेदार फॉर्म में हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे में 178 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 3-0 से हराया, जिसमें मिचेल की बल्लेबाजी का बडा योगदान रहा. कप्तान मिचेल सैंटनर ने भी उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वह कठिन समय में टीम को बचाने वाला खिलाडी है. उसने एक टांग पर खेलते हुए भी शानदार पारी खेली. उनकी गैरमौजूदगी में न सिर्फ मिडिल ऑर्डर कमजोर पड सकता है, बल्कि टीम की संतुलित संयोजन पर भी असर पडेगा.
न्यूजीलैंड की चोटों से भरी टीम
ब्लैककैप्स इस सीरीज में पहले से ही खिलाडियों की चोटों से परेशान हैं. टीम से बाहर रहने वाले खिलाडियों की सूची लंबी होती जा रही है.
- मोहम्मद अब्बास (रिब की चोट)
- फिन एलन (फुट इंजरी)
- लॉकी फर्ग्युसन (हैमस्ट्रिंग)
- एडम मिल्ने (एंकल)
- विल ओ’रूरके (बैक)
- ग्लेन फिलिप्स (ग्रॉइन)
- बेन सियर्स (हैमस्ट्रिंग)
इसके अलावा टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज केन विलियमसन भी ग्रॉइन की हल्की चोट के चलते इस वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. वे पूरी तरह फिट होकर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी पर ध्यान दे रहे हैं.
ये भी पढें-

