ePaper

Watch: भारतीय बल्लेबाजों की स्किल… IND vs SA पहले टेस्ट में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर इरफान पठान का बड़ा बयान

17 Nov, 2025 12:38 pm
विज्ञापन
Irfan Pathan Statement on Team India

भारतीय बल्लेबाजी पर इरफान पठान का बड़ा बयान

Irfan Pathan Statement on Team India: IND vs SA पहले टेस्ट की हार के बाद इरफान पठान ने भारतीय पिचों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए. उनका कहना है कि अत्यधिक स्पिन-मददगार पिचें बल्लेबाजों की तकनीक और आत्मविश्वास को कमजोर कर रही हैं. उन्होंने टीम प्रबंधन से संतुलित ट्रैक्स तैयार करने और खिलाडियों को बेहतर स्पिन-प्रैक्टिस देने की सलाह दी.

विज्ञापन

Irfan Pathan Statement on Team India: कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेले गए भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) पहले टेस्ट मैच में भारत को 30 रन से हार का सामना करना पडा. इस हार के बाद पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने पिच की गुणवत्ता और भारतीय बल्लेबाजों की गिरती शैली पर गहरी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि हमारी स्किल डाउनग्रेड हो गई है और अब ऐसी पिचों की जरूरत है जो सिर्फ गेंदबाजों को मदद न दें बल्कि बल्लेबाजों की तकनीक और धैर्य की परीक्षा भी लें.

IND vs SA कोलकाता टेस्ट की पिच पर विवाद

इरफान पठान का तर्क है कि भारत को रैंक टर्नर (ज्यादा घुमाव वाली पिच) की बजाय पारंपरिक पिचों की ओर लौटना चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान पिचें बेहद झुकाव देती हैं और विदेशी स्पिनरों को आसान जमीन मिल जाती है, जिससे विपक्षी टीमों को बहुत सी मदद मिलती है. पठान ने यह भी जोडा कि अधिक संतुलित पिचों (जिनमें शुरुआती दिनों में गेंदबाजी होती है और बाद में घुमाव आता है) बेहतर होंगी ताकि टेस्ट क्रिकेट की कला बरकरार रहे.

बल्लेबाजों की घटती क्षमता

इरफान ने स्पष्ट रूप से कहा है कि भारतीय बल्लेबाजों की क्षमता घट गई है. उनका मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी स्किल पहले जैसी नहीं रही क्योंकि अब खिलाडियों पर सफेद गेंद की शैली (ड्राइव, धाकड शॉट) का दबाव ज्यादा है और उनके हाथ कठोर हो गए हैं. पठान ने यह चेतावनी दी कि अगर बल्लेबाजों की मानसिकता बहुत रक्षात्मक हो जाए, तो ऐसी झुकी हुई पिचों पर उनका पतन तय है.

इस वीडियों में 1:40 से 3:15 तक इसी मुद्दे पर चर्चा हुई है

विदेशी स्पिनरों का बढता प्रभुत्व

पठान ने यह कहा है कि झुकाव वाली पिचों पर विदेशी गेंदबाज विशेषकर स्पिनर बहुत ही सक्षम हो जाते हैं. उदाहरण के लिए, उन्होंने साइमन हारमर और केशव महाराज को उद्धृत किया जो इस मैच में प्रभावी साबित हुए. उनका कहना है कि ऐसी पिचों ने “औसत दर्जे के” गेंदबाजों को भी बढिया प्रदर्शन करने का मौका दिया है, क्योंकि ट्रैक उस प्रकार की खरीद (purchase) देता है जो स्पिनरों के लिए बहुत अनुकूल होती है. 

ऐतिहासिक संदर्भ और रणनीति की कमी

पठान ने पुराने समय की पिचों और हाल की पिचों की तुलना करते हुए कहा कि पहले भारत में टेस्ट मैचों में ऐसी सतहें होती थीं, जिन पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों अपनी कला दिखा पाते थे. उन्होंने न्यूजीलैंड के उदाहरण का भी जिक्र किया, जहां स्पिन-पिचों ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डाल दिया था. उनका सुझाव है कि टीम मैनेजमेंट को पिच की तैयारी में अधिक सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए न सिर्फ टीम की जरूरतों के हिसाब से, बल्कि टेस्ट क्रिकेट की “पवित्रता” की रक्षा करते हुए. 

इरफान पठान के सुझाव

इरफान ने कुछ साफ-साफ सुझाव दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी समस्याएं कम हो सकें पिच मेकिंग में संतुलन लाना यानी ऐसे ट्रैक्स (पिच) तैयार करना जो शुरुआती दिनों में सीम/स्विंग देते हों और बाद में स्पिन को बढावा दें. 

बल्लेबाजों को भय या अधिक संरक्षण के बजाय आत्मविश्वास के साथ खेलना चाहिए; आक्रामक होकर नहीं, बल्कि समझ के साथ. प्रशिक्षण और मानसिक रूप से तैयार करना बल्लेबाजों को स्पिन-विशिष्ट प्रैक्टिस दी जानी चाहिए. पठान के अनुसार भारतीय बल्लेबाजों का स्पिन खेलने का समय वापस लाने की जरूरत है. आगे उन्होंंने कहा कि कप्तान, कोच और क्यूरेटर को मिलकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पिच न सिर्फ घरेलू जीत के लिए बनाई जाए, बल्कि टेस्ट क्रिकेट के लंबे स्वरूप के लिए भी प्रासंगिक बनी रहे.

ये भी पढें-

WTC Points Table: कोलकाता टेस्ट के बाद भारत-साउथ अफ्रीका की रैंकिंग में बदलाव, इस पायदान पर टीम इंडिया

न्यूजीलैंड की चिंता बढी, डैरिल मिचेल चोटिल, वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी ODI मैचों में खेलना संदिग्ध

IND vs SA: ईडन गार्डन्स पिच विवाद का गंभीर ने किया बचाव, कुंबले–स्टेन की आपत्ति, अश्विन ने बताई असली कमी

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें