IPL 2025 RR vs SRH Head to Head Records: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का आगाज हो गया है. IPL के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच भिड़ंत होने वाली है. यह मुकाबला 23 मार्च, रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. SRH की कमान अनुभवी खिलाड़ी पैट कमिंस के हाथों में है, जबकि शुरुआती कुछ मुकाबलों के लिए RR की कप्तानी युवा खिलाड़ी रियान पराग कर रहे हैं. ऐसे में आइए मैच से पहले जानते हैं कि दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है और किस टीम का पलड़ा भारी है. (RR vs SRH Head to Head Records).
SRH का पलड़ा भारी
IPL के इतिहास में अभी तक राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कुल 20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें SRH का पलड़ा RR की टीम पर भारी पड़ा है. SRH ने 20 में से 11 मुकाबलों में जीत हासिल की थी, जबकि राजस्थान रॉयल्स को सिर्फ 9 मुकाबलों में ही जीत हासिल हुई है. इसके अलावा, बात करें राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की तो यहां दोनों टीमों के बीच 5 बार आमना-सामना हुआ है. इस दौरान SRH की टीम को सबसे ज्यादा 4 बार और RR को सिर्फ 1 बार ही जीत नसीब हुई है. (IPL 2025 RR vs SRH Head to Head Records).
यह भी पढ़ें- विराट कोहली का जवाब नहीं, एक-दो नहीं पूरे पांच रिकॉर्ड बनाकर मचाया तहलका, देखें पूरी लिस्ट
RR ने पहले सीजन का जीता था खिताबी मुकाबला
IPL 2008 यानी पहले सीजन का खिताबी मुकाबला राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने नाम किया था. हालांकि, उसके बाद एक भी बार टीम फाइनल मुकाबला नहीं जीत पाई है. शुरुआती कुछ मुकाबलों को छोड़कर एक बार फिर टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के हाथों में सौंपी गई है. उनकी कप्तानी में टीम ने IPL के 17वें सीजन में कमाल का प्रदर्शन की थी. लेकिन क्वालिफायर-2 में हार के बाद RR खिताबी मुकाबले से बाहर हो गई थी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)- अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी/अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, एडम ज़म्पा, मोहम्मद शमी और राहुल चाहर/जयदेव उनादकट.
राजस्थान रॉयल्स (RR)- यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और फजलहक फारूकी.
यह भी पढ़ें- अपने हुए गैर, हार के बाद बोले KKR कप्तान अजिंक्य रहाणे, इस खिलाड़ी को बताया मैच विनर अपनी गलतियों का भी किया खुलासा
यह भी पढ़ें- रांची में जमेगा रंग, इस तारीख को खेलेगी टीम इंडिया, 12 साल बाद आएगी वेस्टइंडीज तो द. अफ्रीका से भी होगा मुकाबला