IPL 2025 KKR vs RCB Weather Report: विश्व क्रिकेट में सबसे लोकप्रिय लीग IPL 2025 के सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन का उद्घाटन मैच मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला होगा. 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना है. इस मैच में धमाकेदार चौके और छक्के लगने की फैंस की उम्मदों को झटका लग सकता है, क्योंकि कोलकाता शहर में शनिवार 22 मार्च को भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण मैच रद्द होने की संभावना है. KKR vs RCB Opening Match weather report.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 22 मार्च तक कोलकाता में आंधी, बिजली और बारिश की भविष्यवाणी की है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन है, इसके कारण मैच रद्द हो सकता है. आईएमडी ने कहा, “मध्य ओडिशा से विदर्भ तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है, तथा निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर बंगाल की खाड़ी के ऊपर उपरोक्त ट्रफ तथा प्रतिचक्रवाती परिसंचरण के कारण पूर्व तथा समीपवर्ती मध्य भारत में हवा का संगम हो रहा है. 20 और 21 मार्च को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम में गरज, बिजली तथा तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर छिटपुट हल्की या मध्यम वर्षा होने की संभावना है.” Kolkata Weather Report 22 March.
कोलकाता में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (IMD Report for Kolkata) ने 20 मार्च से 22 मार्च तक प्रभावी पश्चिम बंगाल के कुछ क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert for Kolkata) की घोषणा की है. क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा, “20 से 22 मार्च 2025 तक पश्चिम बंगाल के जिलों में गरज के साथ बारिश की गतिविधि हो सकती है. निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर बंगाल की खाड़ी से अनुकूल हवा के पैटर्न तथा मजबूत नमी के प्रवेश के कारण, 20-22 मार्च 2025 के दौरान पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश तथा तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.” Eden Gardens Weather.
IPL 2025 सीजन का पहला मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगा, हालांकि दोनों ही टीमें नए नेतृत्व के अधीन होंगी. रजत पाटीदार को आरसीबी का कप्तान बनाया गया है, जबकि अजिंक्य रहाणे को श्रेयस अय्यर का उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया है. आरसीबी ने पिछले सीजन का समापन चौथे स्थान पर किया था. वह एलिमिनेटर मैच में बाहर हो गई थी. वहीं केकेआर ने 2022 और 2023 में अपने निराशाजनक प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. KKR vs RCB weather forecast.
कोलकाता का आरसीबी के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है, जिसने ईडन गार्डन्स में अपने 12 मुकाबलों में से आठ में जीत हासिल की है. वहीं सीजन के उद्घाटन की बात करें तो यह एक शानदार समारोह के साथ शुरू होने की उम्मीद है. अगर बारिश अपनी खलल नहीं डालती तो कोलकाता में श्रेया घोषाल, करण औजला और अभिनेत्री दिशा पटानी अपनी प्रस्तुति देंगे. हालांकि फैंस यही उम्मीद कर रहे होंगे कि बारिश न हो और क्रिकेट का यह महाकुंभ एक शानदार आगाज के साथ सामने आए.
इेसे भी पढ़ें: खुद ही अपनी पीठ थपथपा रहा पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी से इतनी हुई कमाई कि बन गया तीसरा सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड
इेसे भी पढ़ें: 17 साल अंपायर रहे अब करेंगे यह काम, IPL 2025 में नए अंदाज में नजर आएंगे अनिल चौधरी
इेसे भी पढ़ें: IPL 2025: सूर्यकुमार जैसे बल्लेबाज गिरेंगे, ऑलराउंडर को होगा नुकसान, कोच ने इन नियमों को ठहराया जिम्मेदार