21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Punjab Kings IPL 2022 Full Schedule: पंजाब किंग्स की भिड़ंत कब, कहां और किससे होगी, यहां देखें शेड्यूल

पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम की कमान मयंक अग्रवाल के हाथों में सौंपी है. पंजाब किंग्स अपने आईपीएल का पहला मुकाबला 27 मार्च को खेलेगी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ पंजाब का पहला मुकाबला होगा. टीम में शिखर धवन को भी शामिल किया गया है.

पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) अपने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) सीजन की शुरुआत 27 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम मुंबई से करेगी. मयंक अग्रवाल की अगुआई वाली पीबीकेएस आईपीएल 2016 की उपविजेता आरसीबी के खिलाफ जीत से शुरुआत करके टूर्नामेंट में शुरुआती गति हासिल करना चाहेगी.

मयंक अग्रवाल करेंगे कप्तानी

पीबीकेएस ग्रुप बी का हिस्सा है और अपने साथी ग्रुप के सदस्यों सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स से दो-दो बार भिड़ेगा. वह ग्रुप ए के अपने समकक्ष दिल्ली कैपिटल्स से भी दो बार खेलेगा और इसके अलावा ग्रुप की शेष चार टीमों से पंजाब का सामना एक-एक बार होगा. मयंक अग्रवाल को टीम की कमान सौंपी गयी है.

Also Read: IPL 2022: पंजाब किंग्स ने अपने नये कप्तान का किया एलान, मयंक अग्रवाल इस सीजन में संभालेंगे टीम की कमान
पंजाब किंग्स का पूरा शेड्यूल

27 मार्च – पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – डीवाई पाटिल स्टेडियम – शाम 7:30 बजे.

1 अप्रैल – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स – वानखेड़े स्टेडियम – शाम 7:30 बजे.

3 अप्रैल – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स – ब्रेबोर्न स्टेडियम – शाम 7:30 बजे.

8 अप्रैल – पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस – ब्रेबोर्न स्टेडियम सीसीआई – शाम 7:30 बजे.

13 अप्रैल – मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स – एमसीए स्टेडियम, पुणे – शाम 7:30 बजे.

17 अप्रैल – पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद – डीवाई पाटिल स्टेडियम – दोपहर 3:30 बजे.

20 अप्रैल – दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स – एमसीए स्टेडियम, पुणे – शाम 7:30 बजे.

25 अप्रैल – पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स – वानखेड़े स्टेडियम – शाम 7:30 बजे.

29 अप्रैल – पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स – एमसीए स्टेडियम, पुणे – शाम 7:30 बजे.

3 मई – गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स – डीवाई पाटिल स्टेडियम – शाम 7:30 बजे.

7 मई – पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स – वानखेड़े स्टेडियम – शाम 7:30 बजे.

13 मई – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स – ब्रेबोर्न स्टेडियम, सीसीआई – दोपहर 3:30 बजे.

16 मई – पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स – डीवाई पाटिल स्टेडियम – शाम 7:30 बजे.

22 मई – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स – वानखेड़े स्टेडियम – शाम 7:30 बजे.

पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों की सूची

रिटेन प्लेयर : मयंक अग्रवाल (12 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़).

नीलामी में आए खिलाड़ी : शिखर धवन (8.5 करोड़), कगिसो रबाडा (9.25 करोड़), जॉनी बेयरस्टॉ (6.75 करोड़), राहुल चाहर (5.25 करोड़), शाहरुख खान (9 करोड़), प्रभसिमरन सिंह (60 लाख), ईशान पेरोल (25 लाख), लियाम लिविंगस्टोन (11.50 करोड़), ओडियन स्मिथ (6 करोड़), संदीप शर्मा (50 लाख), राज अंगद बावा (2 करोड़), ऋषि धवन (55 लाख), प्रेरक मांकड़ (20 लाख), वैभव अरोड़ा (2 करोड़), रितिक चटर्जी (20 लाख), बलटेज ढांडा (20 लाख), अंश पटेल (20 लाख), नाथन इल्स (75 लाख), आर्थव (20 लाख), भानुका राजपक्षा (50 लाख), हरप्रीत बरार (3.80 करोड़).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें