राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत के साथ आईपीएल 2022 (IPL 2022) समाप्त हो जाएगा. लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जहां पूरे देश की झलक नजर आयेगी. क्लोजिंग सेरेमनी में झारखंड के छऊ नृत्य कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे, तो बॉलीवुड कलाकार रणवीर सिंह भी धमाल मचाते नजर आयेंगे.
ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित मशहूर संगीतकार एआर रहमान भी देंगे अपनी प्रस्तुति
IPL 2022 क्लोजिंग सेरेमनी में ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित एआर रहमान भी अपनी प्रस्तुति देंगे. समापन समारोह की शुरुआत 6:30 बजे शाम से होगी, जो करीब 65 मिनट तक चलेगी. समापन समारोह में एआर रहमान, बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और मशहूर सिंगर नीति मोहन भी अपनी प्रस्तुति देंगी. समारोह से पहले ही सभी कलाकार स्टेडियम पहुंच चुके हैं.
नीति मोहन और रणवीर सिंह ने तैयारी का वीडियो किया शेयर
नीति मोहन और रणवीर सिंह ने तैयारी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. नीति ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, उत्साह अपने चरम पर है. उन्होंने आगे लिखा, मैं एआर रहमान सर और पूरी टीम के साथ अपनी प्रस्तुति देने के लिए काफी उत्साहित हूं. दूसरी ओर रणवीर सिंह ने भी अपनी तैयारी का वीडियो शेयर किया है, जिसे आईपीएल ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो के साथ आईपीएल ने कैप्शन में लिखा, जहां रणवीर सिंह होते हैं, वहां ऊर्जा अपने चरम पर होता है. आगे फैन्स से पूछा है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में TATA IPL 2022 फाइनल क्लोजिंग सेरेमनी में रणवीर को मंच पर आग लगाते हुए देखने के लिए आप कितने उत्साहित हैं.
क्लोजिंग सेरेमनी में दिखेगा झारखंड के छऊ नृत्य की झलक
आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी में पहली झारखंड के लोक नृत्य को भी शामिल किया गया है. अहमदाबाद स्टेडियम में समापन समारोह में छऊ नृत्य की प्रस्तुति झारखंड के कलाकार देंगे. इसके लिए कलाकारों की टीम पहले ही अहमदाबाद पहुंच चुकी है.