21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोई टीम इंग्लैंड आती है… मैथ्यू हेडेन और ग्रीम स्मिथ ने शुभमन गिल को दी चेतावनी, भारतीय टीम के लिए कही ये बात

Graeme Smith and Matthew Hayden on IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है, जहां पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत एक नए युग में प्रवेश कर रहा है, साई सुदर्शन ने डेब्यू किया और करुण नायर की 8 साल बाद वापसी हुई है. मैथ्यू हेडन और ग्रीम स्मिथ का मानना है कि कोहली-रोहित के संन्यास के बाद भारत अनुभवहीन हो गया है और इंग्लैंड की पिचों पर उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

Graeme Smith and Matthew Hayden on IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरुआत हो गई है. पहले मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है. इस दौरे के साथ ही भारतीय टीम में आधिकारिक रूप से शुभमन गिल की कप्तानी का दौर शुरु हो रहा है. इस मैच में साई सुदर्शन को डेब्यू करने का मौका मिला है, उनके साथ ही करुण नायर की भी टीम इंडिया में 8 साल बाद वापसी हुई है. भारतीय टीम इस दौरे पर अपेक्षाकृत युवा और कम अनुभवी है. ऐसे में अपने जमाने के दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन और ग्रीम स्मिथ का मानना ​​है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के हाल में संन्यास लेने से भारतीय टीम काफी अनुभवहीन हो गई है और उसे इंग्लैंड की तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल पिचों पर संघर्ष करना पड़ेगा.

हेडन ने आईसीसी से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत को वास्तव में संघर्ष करना पड़ेगा. शुभमन गिल युवा कप्तान हैं, जो पूरी तरह से प्रतिकूल माहौल तथा तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल और उछाल वाली परिस्थितियों में खेल रहे हैं. यह एक वास्तविक चुनौती होगी. भारतीय टीम के लिए यह दौरा कड़ी अग्नि परीक्षा होगा.’’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘जब भी कोई टीम इंग्लैंड के दौरे पर आती है तो उसके लिए यहां की परिस्थितियां पूरी तरह से विपरीत होती हैं. इसलिए मैं इस श्रृंखला में इंग्लैंड को जीत का प्रबल दावेदार मानता हूं.’’

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान स्मिथ को लगता है कि इंग्लैंड परिस्थितियों से अच्छी तरह से अवगत है और ऐसे में जसप्रीत बुमराह पर अधिक बोझ पड़ेगा. स्मिथ ने कहा, ‘‘इंग्लैंड अपने घरेलू मैदानों पर वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करता है. वे परिस्थितियों को समझते हैं और उसका सर्वश्रेष्ठ लाभ उठाते हैं. मुझे लगता है कि शुभमन और उनकी टीम के लिए यह एक चुनौती होगी, क्योंकि भारतीय टीम के पास अनुभव की कमी है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बुमराह गेंदबाजी आक्रमण का बड़ा हिस्सा संभालेंगे. परिस्थितियां इंग्लैंड के अनुकूल हैं और इसलिए मुझे लगता है कि वह भारत से बेहतर प्रदर्शन करेगा.’’

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

भारत और इंग्लैंड इस दौरे पर पांच टेस्ट मैचे खेलेंगे. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 2 से 6 जुलाई तक एजबेस्टन, तीसरा 10 से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स, चौथा 23 से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड और अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा.

टेस्ट मैच के दौरान हर दिन का शेड्यूल

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होंगे, जबकि टॉस हर पहले दिन दोपहर 3:00 बजे किया जाएगा. हर टेस्ट मैच दिन में तीन सत्रों में खेला जाएगा.

पहला सत्र 3:30 से 5:30 बजे तक चलेगा, 

इसके बाद 5:30 से 6:10 बजे तक भोजनावकाश होगा.

दूसरा सत्र 6:10 से 8:10 बजे तक और फिर 8:10 से 8:30 बजे तक चायकाल होगा.

अंतिम यानी तीसरा सत्र 8:30 से 10:30 बजे तक खेला जाएगा.

पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर

IND vs ENG: पहले टेस्ट में भारत कर रहा बल्लेबाजी, इस खिलाड़ी का हुआ डेब्यू, जानें प्लेइंग XI, पिच और कप्तानों ने क्या कहा

‘उनके साथ खेलना सुकून भरा’, 8 साल बाद मिले मौके पर इन दो खिलाड़ियों पर बोले करुण नायर, ‘वनवास’ पर भी रखी बात

ऑस्ट्रेलियाई टीम में उथल पुथल! वेस्टइंडीज दौरे के लिए स्मिथ सहित स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर, 2 की हुई एंट्री

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel