Graeme Smith and Matthew Hayden on IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरुआत हो गई है. पहले मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है. इस दौरे के साथ ही भारतीय टीम में आधिकारिक रूप से शुभमन गिल की कप्तानी का दौर शुरु हो रहा है. इस मैच में साई सुदर्शन को डेब्यू करने का मौका मिला है, उनके साथ ही करुण नायर की भी टीम इंडिया में 8 साल बाद वापसी हुई है. भारतीय टीम इस दौरे पर अपेक्षाकृत युवा और कम अनुभवी है. ऐसे में अपने जमाने के दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन और ग्रीम स्मिथ का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के हाल में संन्यास लेने से भारतीय टीम काफी अनुभवहीन हो गई है और उसे इंग्लैंड की तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल पिचों पर संघर्ष करना पड़ेगा.
हेडन ने आईसीसी से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत को वास्तव में संघर्ष करना पड़ेगा. शुभमन गिल युवा कप्तान हैं, जो पूरी तरह से प्रतिकूल माहौल तथा तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल और उछाल वाली परिस्थितियों में खेल रहे हैं. यह एक वास्तविक चुनौती होगी. भारतीय टीम के लिए यह दौरा कड़ी अग्नि परीक्षा होगा.’’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘जब भी कोई टीम इंग्लैंड के दौरे पर आती है तो उसके लिए यहां की परिस्थितियां पूरी तरह से विपरीत होती हैं. इसलिए मैं इस श्रृंखला में इंग्लैंड को जीत का प्रबल दावेदार मानता हूं.’’
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान स्मिथ को लगता है कि इंग्लैंड परिस्थितियों से अच्छी तरह से अवगत है और ऐसे में जसप्रीत बुमराह पर अधिक बोझ पड़ेगा. स्मिथ ने कहा, ‘‘इंग्लैंड अपने घरेलू मैदानों पर वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करता है. वे परिस्थितियों को समझते हैं और उसका सर्वश्रेष्ठ लाभ उठाते हैं. मुझे लगता है कि शुभमन और उनकी टीम के लिए यह एक चुनौती होगी, क्योंकि भारतीय टीम के पास अनुभव की कमी है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बुमराह गेंदबाजी आक्रमण का बड़ा हिस्सा संभालेंगे. परिस्थितियां इंग्लैंड के अनुकूल हैं और इसलिए मुझे लगता है कि वह भारत से बेहतर प्रदर्शन करेगा.’’
भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
भारत और इंग्लैंड इस दौरे पर पांच टेस्ट मैचे खेलेंगे. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 2 से 6 जुलाई तक एजबेस्टन, तीसरा 10 से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स, चौथा 23 से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड और अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा.
टेस्ट मैच के दौरान हर दिन का शेड्यूल
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होंगे, जबकि टॉस हर पहले दिन दोपहर 3:00 बजे किया जाएगा. हर टेस्ट मैच दिन में तीन सत्रों में खेला जाएगा.
पहला सत्र 3:30 से 5:30 बजे तक चलेगा,
इसके बाद 5:30 से 6:10 बजे तक भोजनावकाश होगा.
दूसरा सत्र 6:10 से 8:10 बजे तक और फिर 8:10 से 8:30 बजे तक चायकाल होगा.
अंतिम यानी तीसरा सत्र 8:30 से 10:30 बजे तक खेला जाएगा.
पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर

