27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

INDW v AUSW: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड शतक, बारिश ने बिगाड़ा दूसरे दिन का भी खेल

अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार शाम को साढ़े आठ बजे मैदान का निरीक्षण किया और दिन का खेल खत्म करने का फैसला किया. गुरुवार को शुरुआती दिन के खेल के दौरान भी खेल जल्दी खत्म करना पड़ा था.

गोल्ड कोस्ट : भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच में दूसरे दिन शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किया है. शुक्रवार को खेल का दूसरा दिन था. बारिश ने दूसरे दिन के खेल को भी बिगाड़ दिया. बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा. डिनर ब्रेक के बाद बिजली गरजने से खिलाड़ियों को मैदान छोड़कर जाना पड़ा तब तक भारत ने 101.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 276 रन बना लिए थे.

खराब मौसम के कारण एक सत्र से ज्यादा समय का खेल खराब हो गया. बिजली गरजने के साथ बारिश भी हुई जिससे आउटफील्ड गीली हो गयी. कैरारा ओवल की शानदार ड्रेनेज सिस्टम के बावजूद खेल शुरू नहीं हो सका क्योंकि आउटफील्ड को सूखने के लिए कुछ घंटों से ज्यादा समय की जरूरत थी. यहां तक कि मैदानकर्मियों ने सुपर-सॉपर भी लगाए.

अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार शाम को साढ़े आठ बजे मैदान का निरीक्षण किया और दिन का खेल खत्म करने का फैसला किया. गुरुवार को शुरुआती दिन के खेल के दौरान भी खेल जल्दी खत्म करना पड़ा था. दीप्ति शर्मा 12 रन बनाकर खेल रही थीं जबकि तानिया भाटिया ने अभी खाता नहीं खोला था. खेल रोके जाने के बाद पिच पर कवर लगा दिया गया और खिलाड़ी भी मैदान से चले गये.

अब मैच के अंतिम दो दिनों में प्रत्येक दिन 108 ओवर फेंके जायेंगे. भारत ने दूसरे सत्र में दो विकेट गंवाये जिसमें कप्तान मिताली राज (30) और पदार्पण कर रही यास्तिका भाटिया (19) के विकेट शामिल थे. मिताली लंबी पारी खेलने के लिए अच्छी फार्म में दिख रही थीं लेकिन वह कुछ खूबसूरत शॉट लगाने के बाद रन आउट हो गयीं. इससे पहले सलामी बल्लेबाज मंधाना ने पहला टेस्ट शतक लगाने के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किये.

उनकी इस पारी की मदद से भारत ने दूसरे दिन पहले सत्र में तीन विकेट पर 231 रन बना लिये थे. डिनर ब्रेक के समय भारत की स्थिति काफी मजबूत थी जिसने एक विकेट पर 132 रन से आगे खेलना शुरू किया था. 25 वर्ष की मंधाना दिन रात के टेस्ट में शतक जमाने वाली पहली भारतीय महिला बन गयी. इसके साथ ही आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पारंपरिक स्वरूप में तिहरे अंक तक पहुंचने वाली पहली भारतीय बन गयीं. मंधाना ने 216 गेंद में 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 127 रन बनाये.

उन्होंने पूनम राउत के साथ दूसरे विकेट के लिए 102 रन जोड़े जो आस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड है. इससे पहले उन्होंने शेफाली वर्मा के साथ पहले विकेट की साझेदारी में 93 रन बनाये थे. उन्होंने एलिसे पैरी को 52वें ओवर में पुल शॉट लगाकर अपना शतक पूरा किया. मंधाना अपने कल के स्कोर 80 रन पर ही आउट हो जाती लेकिन दूसरे ओवर में पैरी की गेंद नोबॉल निकली. रिप्ले ने दिखाया कि कैच भी स्पष्ट नहीं था. आखिरकार ऐश गार्डनर की गेंद पर वह शॉर्ट मिडऑफ में कैच देकर लौटी. राउत विकेट के पीछे कैच देकर आउट हुईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें