टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस समय साउथ अफ्रीका (India Vs South Africa) दौरे पर हैं. जहां उन्हें मेजबान टीम के खिलाफ तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. वहीं कोहली साउथ अफ्रीका दौरे पर अपने परिवार के साथ हैं. पत्नी अनुष्का और बेटी वमिका के साथ हाल में छुट्टी मनाते हुए भी दिखायी दिए थें. बता दें कि वनडे की कप्तानी से विराट कोहली (Virat Kohli) का हटा दिया गया जिसके बाद विराट और बीसीसीआई के बीच काफी गहमागमी भी दिखी. वहीं कप्तानी पर उठे विवाद के बीच आज हम आपको ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं जब विराट कप्तानी के बारे में सुनकर अनुष्का के सामने रोने लगे थें.
कुछ साल पहले एक स्पोर्ट्स चैनल को दिए इंटरव्यू में टीम इंडिया के कप्तान विराट ने अनुष्का को लेकर अपने मन की बात रखी थी. इस इंटरव्यू में क्रिकेटर विराट ने उस एक मोमेंट के बारे में बताया था जब वो अनुष्का के सामने रो गए थे. दरअसल, हुआ कुछ ऐसा था कि एक बार जब अनुष्का शर्मा उनके साथ थीं. उसी वक्त उनहें टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनने की खबर मिली थी तो वह खुद को रोक नहीं पाए और अनुष्का के सामने फूट-फूटकर रोने लगे थे.
विराट ने कहा था, ‘मुझे याद है कि मैं उस समय मोहाली में था, जहां टेस्ट सीरीज चल रही थी, अनुष्का तब मेरे साथ थी. जब मेलबर्न में मुझे टेस्ट कप्तान बनाया गया था, तब भी वे मेरे साथ थीं.’ बता दें कि अक्टूबर 2014 में इंडियन सुपर लीग के मैच के दौरान दोनों स्टेडियम में सार्वजनिक तौर पर साथ नजर आए. वहीं नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में जब विराट बैटिंग कर रहे थे, तब वीआईपी दर्शक दीर्घा में अनुष्का मौजूद थी. शतक लगाने के बाद विराट ने अपने बल्ले को हवा में अनुष्का की ओर किया और फ्लाइंग किस उछाल दिया. मानो ये शतक उनकी सबसे अच्छी दोस्त के लिए था.