28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या कितने नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी, महान सुनील गावस्कर ने दिया यह जवाब

हार्दिक पांड्या की कप्तानी ने गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्यू आईपीएल में खिताब जीत लिया. हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में वापसी भी हो गयी है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि हार्दिक भारत के लिए कितने नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. इसका जवाब सुनील गावस्कर ने दिया है.

आईपीएल में एक कप्तान और एक खिलाड़ी के रूप में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में वापसी हो गयी है. बीसीसीआई ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है. अब सवाल यह उठता है कि हार्दिक पांड्या किस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सबसे फिट रहेंगे. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महान सुनील गावस्कर ने इसका जवाब दिया है.

आईपीएल के फाइनल में पांड्या ने लिये तीन विकेट

गुजरात टाइटंस के आईपीएल खिताब जीतने में कप्तान हार्दिक पांड्या का महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने न केवल बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया, बल्कि समय-समय पर गेंदबाजी भी की. फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांड्या ने तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर राजस्थान को मुश्किल में डाल दिया. राजस्थान रॉयल्स इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन की बना सकी.

Also Read: IPL 2022: हार्दिक पांड्या बने सचिन तेंदुलकर की टीम के कप्तान, रोहित शर्मा और विराट कोहली को नहीं मिली जगह
सुनील गावस्कर की यह है राय

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को लगता है कि हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वह शायद पांच या छह नंबर पर बल्लेबाजी करे. जरा सोचिए अगर भारत के पास हार्दिक पांड्या और पांच या छह पर एक ऋषभ पंत है. ऐसे में यह पता लगाना मुश्किल होगा कि पहले कौन बल्लेबाजी करेगा. पंत हार्दिक से ज्यादा तेज हिट करते हैं.

हार्दिक पांड्या की कप्तानी की तारीफ

आईपीएल 2022 में हार्डिक पांड्या ने न केवल असाधारण नेतृत्व गुण दिखाये, बल्कि उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों के साथ प्रदर्शन करके भी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया. अब तो रोहित शर्मा के बाद उन्हें भविष्य का कप्तान भी बताया जाने लगा है. दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत का मुकाबला नौ जून को दिल्ली के अरूण जेटली में शुरू होगा जो 19 जून को बेंगलुरु में समाप्त होगा. टीम में तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी मौका मिला है.

Also Read: GT Vs RR IPL 2022 Final: गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 का नया चैंपियन, फाइनल में राजस्थान को 7 विकेट से हराया
आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या ने बनाये 487 रन

आईपीएल के इस सीजन में हार्दिक पांड्या ने सभी सीजन से अधिक रन बनाये. उन्होंने बल्ले से 44.27 के औसत से 15 मैचों में 487 रन बनाये. उनकी स्ट्राइक रेट 131.27 की थी. आईपीएल सीजन में उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ रन 2019 के संस्करण के दौरान मुंबई इंडियंस के लिए 16 मैचों में से 402 रन था. हार्दिक ने गेंदबाजी करते हुए आठ विकेट भी चटकाये. जिसमें तीन विकेट उन्होंने फाइनल मुकाबले में लिये.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें