26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘नहीं खेल सकते सभी 5 टेस्ट…’ जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड टेस्ट से पहले BCCI को दी बुरी खबर

India vs England: इंग्लैंड दौरे से पहले भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ी खबर आई है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बुमराह ने बीसीसीआई को बताया है कि उनका शरीर 5 टेस्ट मैच नहीं खेल पाएगा, ऐसे मे वह पूरी टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. यह बीसीसीआई के लिए एक बड़ा झटका है.

India vs England: एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए पूरी तरह उपलब्ध नहीं होंगे. भारत 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा और बीसीसीआई (BCCI) शनिवार 24 मई को टीम की घोषणा कर सकता है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद, ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा रहे अधिकांश खिलाड़ियों का अपनी जगह बनाए रखना लगभग तय है. हालांकि, सीनियर टीम के हिस्से के रूप में कुछ नए चेहरे इंग्लैंड जाएंगे. युवा खिलाड़ियों पर बीसीसीआई की निगाहें हैं. कई आईपीएल (IPL) सितारें टेस्ट टीम में दिख सकते हैं.

बुमराह का शरीर 3 टेस्ट से ज्यादा नहीं खेल सकता

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, जसप्रीत बुमराह के सभी पांच मैच खेलने की संभावना नहीं है क्योंकि उन्होंने बीसीसीआई को सूचित किया है कि उनका शरीर 3 टेस्ट मैचों से अधिक नहीं खेल सकता है. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी पांच टेस्ट मैच खेले थे, लेकिन पांचवें और अंतिम मैच के दौरान पीठ में चोट लगने के कारण भारत को सीरीज 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. रोहित के खराब फॉर्म के कारण मैच से बाहर होने के बाद वह मैच में टीम की अगुआई कर रहे थे.

बीसीसीआई के लिए एक बड़ा झटका

बुमराह की पूरी श्रृंखला के लिए अनुपलब्धता एक बड़ा झटका है, क्योंकि उनके गेंदबाजी जोड़ीदार मोहम्मद शमी के इंग्लैंड जाने वाले विमान में सवार होने की संभावना नहीं है. ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, शमी, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए गेंदबाजी करने के लिए फिट हैं, ने टेस्ट क्रिकेट की उच्च मांगों के लिए आवश्यक कार्यभार नहीं बनाया है. रेड-बॉल सेटअप में भारत के लिए उनकी आखिरी उपस्थिति 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मेडिकल स्टाफ का एक सदस्य शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हैदराबाद के मैच से पहले शमी के फिटनेस स्तर का आकलन करने के लिए इस सप्ताह लखनऊ गया था.

शमी को लेकर भी असमंजस में है बीसीसीआई

अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि चयनकर्ताओं ने शमी को सीरीज से बाहर रखने का मन बना लिया है या नहीं. हालांकि, इस बात की पूरी संभावना है कि वे सुरक्षित खेलते हुए शमी को बाहर कर देंगे, जब तक कि मेडिकल स्टाफ से सकारात्मक रिपोर्ट नहीं आ जाती. 34 वर्षीय शमी टखने की चोट के कारण एक साल से अधिक समय तक मैदान से दूर रहे. फरवरी 2024 में टखने की सर्जरी से शमी सफलतापूर्वक उबर गए, लेकिन उनके दाहिने घुटने में दर्द शुरू हो गया, जिसके लिए वह उपचार की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें…

भारतीय स्टार दीप्ति शर्मा हुईं ठगी का शिकार, यूपी वॉरियर्स की साथी खिलाड़ी पर ही लगाया चोरी का इल्जाम

शुभमन गिल के सिर ही सजने वाला है टेस्ट कप्तानी का ताज, रिपोर्ट में दावा

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
Senior Sports and Business Journalist, More than 15 years experience in News Reporting and Desk in Print and Digital Media.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel