10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

“स्पष्ट रूप से नॉट आउट”, जायसवाल डीआरएस विवाद पर BCCI उपाध्यक्ष का बयान आया सामने

India vs Australia: : ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट मैच में भारत को हरा दिया है. मैच के दौरान डीआरएस कॉल पर यशस्वी जायसवाल को आउट दिए जाने के बाद बवाल हो गया है. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए हैं.

India vs Australia: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का मानना ​​है कि सोमवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल “स्पष्ट रूप से” नॉट आउट थे. सीरीज के चौथे टेस्ट के अंतिम दिन भारत की दूसरी पारी में टीम के युवा सलामी बल्लेबाज जायसवाल के आउट दिए जाने पर काफी विवाद हो गया है. तीसरे अंपायर शरफुद्दौला सैकत ने मैदानी अंपायर के फैसले को पलटते हुए क्रिकेट जगत को चौंका दिया. यह विवाद 71वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हुआ जब जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद को पुल करने की कोशिश की.

स्निको मीटर पर नहीं हुई कोई हलचल

गेंद विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई. मैदानी अंपायर ने जायसवाल को नॉट आउट करार दिया और कमिंस ने डीआरएस का सहारा लिया. रीप्ले में गेंद विकेटकीपर एलेक्स कैरी के पास जाने से पहले थोड़ मुड़ी थी, लेकिन स्निको मीटर ने कोई हलचल नहीं दिखाई दी. तीसरे अंपायर ने महसूस किया कि गेंद जायसवाल के दस्ताने से लगने के बाद मुड़ी थी और उन्होंने बल्लेबाज को आउट करार दिया.

यह भी पढ़ें…

यशस्वी के विकेट पर महाबवाल, चीटर-चीटर से गूंजा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, सुनील गावस्कर हुए भयंकर नाराज, Video

कौन हैं यशस्वी जायसवाल को गलत आउट देने वाले बांग्लादेशी अंपायर शरफुद्दौला सैकत

राजीव शुक्ला ने कही यह बात

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज को स्पष्ट रूप से आउट नहीं माना जाएगा. उनके अनुसार, तीसरे अंपायर के पास फैसला पलटने के लिए ठोस कारण नहीं थे. शुक्ला ने एक्स पर लिखा, “यशस्वी जायसवाल स्पष्ट रूप से आउट नहीं थे. तीसरे अंपायर को इस बात पर ध्यान देना चाहिए था कि तकनीक क्या संकेत दे रही थी. फील्ड अंपायर के फैसले को पलटते समय तीसरे अंपायर के पास ठोस कारण होने चाहिए.”

क्रिकेटरों की राय बंटी हुई

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के लिए निर्णय स्पष्ट रूप से आउट था और जायसवाल के आउट होने के बारे में कोई बहस नहीं होनी चाहिए. रिकी पोंटिंग ने कमेंट्री के दौरान कहा, “वे इससे जो चाहें बना सकते हैं. यह स्पष्ट रूप से दस्ताने पर लगा है. जहां तक ​​मेरा सवाल है, इसमें कोई बहस नहीं है.” पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने पूरी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “गेंद के टकराने की घटना हुई थी, लेकिन स्निको पर कोई असर नहीं पड़ा.” पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन के लिए यह एक “रोचक और बड़ा क्षण” था.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel