IND W vs ENG W ODI Series: भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरा जारी है. टी20 सीरीज में जीत के बाद पहले वनडे मुकाबले में भी भारतीय महिला टीम ने जीत के सफर को जारी रखा. इंग्लैंड दौरे पर अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए टीम इंडिया ने इतिहास भी रच दिया.
साउथैम्प्टन के रोज बाउल मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस जीत को खास बनाता है वह ऐतिहासिक रिकॉर्ड जिसे भारतीय टीम ने इस मैच में पहली बार अपने नाम किया. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा सफल रन चेज.
IND W vs ENG W: सफल रन चेज, रचा इतिहास
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए. यह लक्ष्य आसान नहीं था, खासकर तब जब भारतीय महिला टीम इससे पहले कभी इंग्लैंड के खिलाफ इतने बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा नहीं कर सकी थी. लेकिन इस बार हालात कुछ और थे, इरादा साफ था और रणनीति मजबूत. भारतीय टीम ने 48.2 ओवर्स में 6 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर इतिहास रच दिया.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वनडे में हाईएस्ट रन चेज
| रन चेज | विरुद्ध टीम | स्थान | वर्ष |
|---|---|---|---|
| 265 रन | ऑस्ट्रेलिया | मैकॉय | 2021 |
| 259 रन | इंग्लैंड | साउथैम्प्टन | 2025 |
| 252 रन | न्यूजीलैंड | क्वींसटाउन | 2022 |
| 248 रन | साउथ अफ्रीका | वडोदरा | 2019 |
| 245 रन | साउथ अफ्रीका | कोलंबो | 2017 |
दीप्ति शर्मा का कमाल का प्रदर्शन
इस ऐतिहासिक जीत की सबसे बड़ी नायिका रहीं दीप्ति शर्मा, जिन्होंने संकट की घड़ी में अपनी टीम को न सिर्फ संभाला बल्कि जीत तक भी पहुंचाया. दीप्ति ने 64 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पारी खेली, जिसमें संयम और अनुभव दोनों का बेहतरीन मिश्रण दिखा. जब टीम को एक ठोस साझेदारी की ज़रूरत थी, तब उन्होंने मोर्चा संभाला और अंत तक डटी रहीं. उनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्ज ने 48 रन और प्रीतिका रावल ने 36 रन बनाकर अहम योगदान दिया.

इस जीत के साथ भारत का यह वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज भी बन गया है. इससे पहले टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 265 रनों का पीछा सफलतापूर्वक किया था. लेकिन इंग्लैंड की धरती पर यह जीत कई मायनों में खास है, न सिर्फ इसलिए कि यह इतिहास में पहली बार हुआ, बल्कि इसलिए भी कि यह वर्ल्ड कप की तैयारियों की दिशा में आत्मविश्वास से भरपूर कदम है.
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से लगातार सराहनीय रहा है. पिछले 12 वनडे मैचों में से 11 में जीत दर्ज करना इस बात का संकेत है कि टीम अब सिर्फ मैच नहीं, बल्कि बड़े लक्ष्य भी हासिल करने का माद्दा रखती है. खिलाड़ियों के बीच आत्मविश्वास, संयम और मैच जिताने की भूख साफ झलक रही है.
इस साल के अंत में भारत में महिला वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है, और ऐसे में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को उसकी ही जमीन पर हराकर इतिहास रचना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा मनोबल बढ़ाने वाला संकेत है. यह जीत न सिर्फ एक मैच का नतीजा है, बल्कि उस तैयारी, समर्पण और रणनीति की सफलता है, जिसे लेकर यह टीम मैदान पर उतरी है.
अब सभी की निगाहें सीरीज के अगले मुकाबलों पर टिकी हैं, जहां टीम इंडिया इस लय को बरकरार रखते हुए सीरीज पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगी. अगर यह फॉर्म जारी रहा, तो कहना गलत नहीं होगा कि महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब भी अब दूर नहीं.
ये भी पढे…
SL vs BAN: बांग्लादेश ने फतेह की लंका, इन खिलाड़ियों का दिखा जलवा
IND U 19: 14 साल का ये बल्लेबाज इंग्लैंड में मचा रहा है तूफान, लोग झलक को तरस रहे
IND vs ENG: इंग्लैंड छुट्टि्यां मनाने नहीं गए! लिटिल मास्टर ने इस गेंदबाज के लिए कही ये बात

