21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम पर लगा जुर्माना, भारत से मिली ऐतिहासिक हार

IND W vs AUS W: भारतीय महिला टीम ने न्यू चंडीगढ़ वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 102 रनों से हराया. स्लो ओवर रेट के कारण ऑस्ट्रेलिया पर 10% मैच फीस का जुर्माना लगा.

IND W vs AUS W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद निराशाजनक रहा. मंगलवार को न्यू चंडीगढ़ में खेले गए इस मैच में न सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई टीम को 102 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी, बल्कि उन्हें स्लो ओवर रेट के कारण मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भी देना पड़ा. यह हार ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के वनडे इतिहास में रनों के अंतर से सबसे बड़ी हार रही. अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है और निर्णायक मुकाबला 20 सितंबर को दिल्ली में खेला जाएगा.

स्लो ओवर रेट पर ऑस्ट्रेलिया को सजा

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित समय में अपने ओवर पूरे करने में असफल रही. टीम निर्धारित समय से दो ओवर पीछे रह गई थी. इस पर मैच रेफरी जी.एस. लक्ष्मी ने कार्रवाई करते हुए टीम पर जुर्माना लगाया.

ICC आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत स्लो ओवर रेट अपराध पर खिलाड़ियों से हर ओवर की कमी पर मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लिया जाता है. इस आधार पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.

अंपायरों ने लगाया आरोप

मैच में ऑन-फील्ड अंपायर वृंदा राठी और जाननी नारायणन, तीसरे अंपायर लॉरेन एगनबैग और चौथे अंपायर गायत्री वेणुगोपालन ने स्लो ओवर रेट का आरोप लगाया. इसके बाद मैच रेफरी ने नियमों के अनुसार जुर्माना तय किया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने बिना किसी आपत्ति के इस गलती को स्वीकार कर लिया. चूंकि उन्होंने दोष मान लिया, इसलिए किसी औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी.

भारत से मिली ऐतिहासिक हार

न्यू चंडीगढ़ में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 102 रनों से मात दी. यह हार ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के लिए एक कड़वा अनुभव साबित हुई क्योंकि यह वनडे इतिहास में उनकी सबसे बड़ी हार (रनों के अंतर से) रही. भारतीय खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद, दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया. भारत की ओर से बल्लेबाजों ने अच्छी साझेदारियां कीं और गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को दबाव में डालकर मैच पर पूरी तरह से पकड़ बना ली.

दिल्ली में सीरीज का फाइनल

तीन मैचों की इस रोमांचक वनडे सीरीज में अब दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. ऐसे में 20 सितंबर को दिल्ली में होने वाला तीसरा और अंतिम मुकाबला निर्णायक होगा. इस मैच पर दोनों टीमों की निगाहें टिकी होंगी, क्योंकि विजेता टीम सीरीज अपने नाम करेगी. भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम हार और जुर्माने के बाद वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

ये भी पढ़ें-

ये क्या हुआ! राशिद खान बोल्ड फिर भी मांंगा DRS, अंपायर के साथ-साथ सभी हैरान, देखें वीडियो

Asia Cup 2025: सुपर 4 में IND vs PAK मैच, जानें पाकिस्तान टीम की 5 बड़ी कमजोरियां

Asia Cup 2025: भारत-पाक हैंडशेक मामले में मोहम्मद आमिर की एंट्री, विराट कोहली के सहारे टीम इंडिया पर साधा निशाना

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel