21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025: भारत-पाक हैंडशेक मामले में मोहम्मद आमिर की एंट्री, विराट कोहली के सहारे टीम इंडिया पर साधा निशाना

Asia Cup 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हाथ न मिलाने का विवाद फिर उभरा. मोहम्मद आमिर की विराट कोहली पर वायरल पोस्ट ने माहौल गरमाया, सुपर-4 रीमैच पर सबकी निगाहें.

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले से पहले एक बार फिर हैंडशेक विवाद ने सियासत पकड़ी है. भारत ने पाकिस्तान को 14 सितंबर को हराया, लेकिन मैच के बाद पारंपरिक अभिवादन यानी खेल के बाद एक दूसरे से हाथ मिलाने की रस्म नहीं निभाई गई. इस घटना ने मतभेदों को हवा दी है. अब पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट ने इस विवाद को और बढ़ा दिया है, जिसमें उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ करते हुए टीम इंडिया की वर्तमान प्रैक्टिस की चुपचाप आलोचना की मानी जा रही है. इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस विवाद के चलते अन्य मैचों के संदर्भ में भी आपत्तियां जताईं और मैच रेफरी की भूमिका को लेकर सवाल उठाया गया है.

हाथ न मिलाने से विवाद 

14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला समाप्त होने के बाद भारतीय खिलाड़ी और कप्तान द्वारा पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा के साथ हाथ नहीं मिलाया गया. यह परंपरागत स्पोर्ट्समैनशिप की रस्म कई क्रिकेट प्रेमियों और मीडिया में चर्चा का विषय बनी. इस घटना को लेकर दोनों देशों के फैन्स के बीच सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई, जिसमें यह पूछा जाने लगा कि क्या पूर्व स्थिति को भुलाकर नया माहौल बन रहा है या ये सिर्फ एक पल की भावनात्मक प्रतिक्रिया थी.

मोहम्मद आमिर की पोस्ट

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक ऐसा सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया जिसने विवाद की ज्वाला को और बढ़ा दिया. पोस्ट में आमिर ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए लिखा “एक बात पक्की है, विराट भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी और सबसे बेहतरीन इंसान हैं, सम्मान.” यह टिप्पणी सीधी आलोचना नहीं लगती, लेकिन इसको एक तरह की अप्रत्यक्ष प्रतिक्रिया माना जा रहा है टीम इंडिया के इस व्यवहार के संदर्भ में जहां हाथ न मिलाया गया. आमिर की बातों ने यह इशारा किया है कि कोहली जैसे खिलाड़ी के प्रति सम्मान है, लेकिन वर्तमान टीम प्रथाओं या रवैये से निराशा भी है. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हुआ और विभिन्न कमेंट्स और प्रतिक्रियाएं आने लगीं.

Mohammad Amir Tweet
मोहम्मद आमिर का वायरल पोस्ट, फोटो- स्क्रीनशॉट (एक्स/@iamamirofficial)

PCB की प्रतिक्रिया, मैच शेड्यूल में बदलाव

हैंडशेक विवाद का असर सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं रहा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रेफरी एंडी प्रोक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) के खिलाफ आपत्ति जताई, जिन्होंने भारत के खिलाफ मुकाबले में इस विवादित स्थिति में भूमिका निभाई थी. PCB ने कहा कि यदि ऐसा सहभागितापूर्ण और निष्पक्ष निर्णय नहीं लिया गया तो वे कार्रवाई कर सकते हैं. इसके चलते पाकिस्तान का संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ मैच शेड्यूल एक घंटे देर से शुरू हुआ क्योंकि PCB ने मैच रेफरी को हटाने की माँग की. अंततः ICC के हस्तक्षेप से विवाद शांत हुआ और मैच नियत समय पर आयोजित हुआ जिसमें पाकिस्तान ने UAE को 41 रन से हराया.

भारतीय टीम की उम्मीदें

अब जब सुपर-4 फेज में भारत और पाकिस्तान के बीच दोबारा मुकाबला होना है, तो दोनों टीमों और उनके समर्थकों की उम्मीदें बेहद ऊंची हैं. पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ ने कहा है कि फैन्स की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश होगी. भारतीय टीम की भूमिका भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उनसे न सिर्फ मैदान पर बल्कि खेल की परंपरागत भावना औरस्पोर्ट्समैनशिप के अभियान में भी जवाबदेही बनने की उम्मीद होगी. विराट कोहली जैसे नामी खिलाड़ी के प्रति मोहम्मद आमिर की तारीफ ने भारतीय टीम के लिए एक तरह की सामाजिक और मानसिक चुनौती भी पेश की है. इस टूर्नामेंट में सिर्फ प्रदर्शन ही नहीं बल्कि रवैया और बीच-बीच की घटनाएँ भी ध्यान में आ रही हैं. हर खिलाड़ी, प्रत्येक फैन्स और सभी अधिकारी इस मुकाबले को सिर्फ जीत-हार से परे एक प्रतिष्ठा के मुकाबले के रूप में देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

जिसकी गेंद पर लगाए 5 छक्के, उसके पिता की मौत की खबर सुनकर मोहम्मद नबी को नहीं हुआ भरोसा, तुरंत दिया ये मैसेज

3-4 मैच खेल सकता था… इंग्लैंड दौरे पर इग्नोर किए जाने पर कुलदीप यादव ने तोड़ी चुप्पी, गौतम गंभीर पर कही ये बात

दुबई नहीं ओमान के खिलाफ अबू धाबी में खेलेगी टीम इंडिया, जानें कैसा है इस पिच का रिकॉर्ड और मिजाज

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel