एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर सबसे बड़ा महामुकाबला देखने को मिलने वाला है. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें सुपर-4 में आमने-सामने होंगी. यह हाई-वोल्टेज मुकाबला रविवार, 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने ग्रुप स्टेज में टॉप-2 में जगह बनाकर अगले दौर में प्रवेश किया, लेकिन इस टूर्नामेंट में अब असली परीक्षा शुरू होने वाली है. (Weaknesses of Pakistan Team Before Asia Cup 2025 Super 4 Match).
भारतीय टीम जहां ग्रुप स्टेज में दमदार प्रदर्शन कर शानदार लय में नजर आ रही है, वहीं पाकिस्तान की टीम कई चुनौतियों से जूझती दिख रही है. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक, कई अहम खिलाड़ियों का खराब फॉर्म पाकिस्तान की सबसे बड़ी चिंता बना हुआ है. खासकर सुपर-4 में भारत जैसी मजबूत टीम से भिड़ने से पहले पाकिस्तान को अपनी कमजोरियों पर गंभीरता से काम करना होगा.
पाकिस्तान बल्लेबाजों का प्रदर्शन
ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे. कमजोर टीमों के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन फीका ही रहा. ओमान, यूएई और भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160, 127 और 146 रन ही बनाए. ये स्कोर साफ दिखाते हैं कि पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर जिम्मेदारी नहीं ले पा रहा है. बड़े मैचों में दबाव झेलने और लंबे समय तक क्रीज पर टिके रहने की कला उनके बल्लेबाजों में फिलहाल नजर नहीं आ रही. एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में जहां हर एक रन मायने रखता है, वहां पाकिस्तान का यह कमजोर पक्ष उनके लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.
सईम अयूब का फ्लॉप शो
युवा सलामी बल्लेबाज सईम अयूब से पाकिस्तान को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने ग्रुप स्टेज में पूरी तरह निराश किया है. भारत और ओमान के खिलाफ वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे और UAE के खिलाफ भी शून्य पर आउट हुए. तीन मैचों में लगातार जीरो पर आउट होना किसी भी बल्लेबाज के आत्मविश्वास को तोड़ सकता है. पाकिस्तान के लिए यह सबसे बड़ी चिंता है कि उनका सलामी बल्लेबाज रन बनाने में पूरी तरह विफल रहा है. भारत जैसी टीम के खिलाफ अगर शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए तो पाकिस्तान का मध्यक्रम और ज्यादा दबाव में आ जाएगा.
कप्तान की खराब फॉर्म
बात अगर टीम के कप्तान की करें तो अगर कप्तान ही रन नहीं बनाएगा तो बाकी खिलाड़ियों से भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कम ही रह जाती है. सलमान अली आगा का बल्ला इस टूर्नामेंट में अब तक खामोश रहा है. ओमान के खिलाफ वह शून्य पर आउट हुए, भारत के खिलाफ सिर्फ 3 रन और UAE के खिलाफ 20 रन ही बना पाए. कप्तान आगा का यह खराब फॉर्म पाकिस्तान के लिए डबल मुसीबत जैसा है जो न सिर्फ टीम का मनोबल गिर रहा है, बल्कि बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता भी खत्म हो गई है.
नवाज की गेंदबाजी से नहीं मिल रहे विकेट
पाकिस्तान की गेंदबाजी हमेशा से उनकी ताकत मानी जाती रही है, लेकिन इस बार मोहम्मद नवाज जैसे अहम गेंदबाज का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है. ग्रुप स्टेज के तीन मैचों में नवाज सिर्फ 1 विकेट ही निकाल पाए हैं.
ओमान के खिलाफ उन्होंने एक विकेट लिया, लेकिन भारत और यूएई जैसे मुकाबलों में वह पूरी तरह विफल रहे. खासकर शुरुआती ओवरों में विकेट दिलाने का काम अगर नवाज नहीं कर पाए, तो भारत जैसे पावरफुल बल्लेबाजी क्रम को रोकना पाकिस्तान के लिए लगभग नामुमकिन हो जाएगा.
शाहीन अफरीदी की लय बिगड़ी
पाकिस्तान के सबसे बड़े गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भारत के खिलाफ बिल्कुल भी प्रभावशाली नहीं दिखे. उन्होंने सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी की और 23 रन लुटा दिए, वह भी बिना कोई विकेट लिए. 11.50 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करना पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी को उजागर करता है. हालांकि उन्होंने यूएई के खिलाफ 2 विकेट जरूर लिए, लेकिन भारत जैसी मजबूत टीम के सामने उनकी लय बिगड़ना पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी है. अफरीदी ही वो गेंदबाज हैं जिनसे पाकिस्तान को शुरुआती सफलता की उम्मीद रहती है. अगर वही लड़खड़ा गए तो भारतीय बल्लेबाजों को रोक पाना बेहद मुश्किल होगा.
ये भी पढ़ें-
दुबई नहीं ओमान के खिलाफ अबू धाबी में खेलेगी टीम इंडिया, जानें कैसा है इस पिच का रिकॉर्ड और मिजाज

