10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया, दूसरा वनडे जीत सीरीज पर किया कब्जा

भारत ने आज दूसरे वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराकर सीरीज पर अजेय बढ़त बना ली है. शार्दुल ठाकुर ने शानदार वापसी करते हुए 3 विकेट चटकाये. भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को 161 रनों पर रोक दिया. हालांकि इस छोटे लक्ष्य के बावजूद भारत के पांच विकेट गिर गये.

हरारे : टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में शनिवार को जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने मेजबान को 161 रन पर आउट कर दिया. जवाब में भारत ने कमोबेश आसान लक्ष्य को हासिल करने में पांच विकेट गंवा दिये.

केएल राहुल एक रन बनाकर आउट

कप्तान केएल राहुल ने अगले सप्ताह शुरू हो रहे एशिया कप से पहले बल्लेबाजी अभ्यास के लिए शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत की लेकिन दूसरे ही ओवर में पांच गेंद में एक रन बनाकर विक्टर एनयुची की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये. धवन और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिये 42 रन जोड़े. पहले वनडे में भारत को दस विकेट से जीत दिलाने वाली इस जोड़ी को तनाका चिवांगा ने सातवें ओवर में धवन को इनोसेंट काइया के हाथों लपकवाकर तोड़ा.

Also Read: राष्ट्रगान से पहले केएल राहुल की दिल छू लेने वाली हरकत, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
संजू सैमसन ने नाबाद 43 रन बनाये

इसके बाद ल्यूक जोंगवे ने 12वें और 14वें ओवर में क्रमश: ईशान किशन (छह) और गिल (33) को पवेलियन भेजकर भारत को दो झटके दिये. दीपक हुड्डा (25) और संजू सैमसन (नाबाद 43) ने 56 रन की साझेदारी करके जीत को आसान बना दिया. हुड्डा उस समय सिकंदर रजा का शिकार हुए जब भारत को नौ रन की जरूरत थी. सैमसन ने काइया को छक्का लगाकर विजयी रन लिये.

शार्दुल ठाकुर ने चटकाये तीन विकेट

इससे पहले दीपक चाहर की गैर मौजूदगी में टीम में जगह बनाने वाले ठाकुर ने 12वें ओवर में जिम्बाब्वे को दोहरे झटके दिये. उन्होंने सात ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट चटकाये. जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने 42 गेंद में एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 42 रन बनाये. उनके क्रीज पर आने के समय मेजबान का स्कोर 13वें ओवर में चार विकेट पर 31 रन था. अनियमित ऑफ स्पिनर दीपक हुड्डा ने विलियम्स को आउट किया जिनका कैच डीप स्क्वेयर लेग पर शिखर धवन ने लपका.

Also Read: शिखर धवन ने जिम्बाब्वे पर आसान जीत के बाद की शुभमन गिल की तारीफ, कहा- युवाओं के साथ खेल का लुत्फ उठाया
भारत की फिल्डिंग खराब

रियान बुर्ल ने 47 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाये लेकिन दूसरे छोर पर उनका साथ देने के लिए बल्लेबाज नहीं बचे थे. जिम्बाब्वे ने आखिरी तीन विकेट आठ गेंद के भीतर गंवा दिये जिनमें विक्टर एनयुची और तनाका चिवांगा रन आउट हुए. भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने अगर निराशाजनक प्रदर्शन नहीं किया होता तो जिम्बाब्वे का स्कोर और कम होता. विकेटकीपर संजू सैमसन ने अक्षर पटेल की गेंद पर एक कठिन कैच और स्टम्पिंग का मौका गंवाया. वहीं कुलदीप यादव ने अपनी ही गेंद पर आसान कैच छोड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें