IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा अगले 48 घंटों में होने की उम्मीद है. कार्यभार प्रबंधन और कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की फिटनेस संबंधी समस्याओं को लेकर टीम में बड़ा बदलाव संभव है. चयनकर्ताओं के सामने कई आसान विकल्प मौजूद हैं. आगामी सीरीज चुनौतीपूर्ण विदेशी मुकाबलों से पहले बेंच स्ट्रेंथ को परखने के साथ-साथ संयोजन को मजबूत करने का शानदार अवसर है. 15 सदस्यीय टीम को चुनने से पहले बीसीसीआई चोटिल खिलाड़ियों को एक ओर कर देगा और जसप्रीत बुमराह को कार्यभार प्रबंधन के तहत आराम देने के बारे में सोचेगा. इंग्लैंड सीरीज में औसत से भी कम प्रदर्शन करने वाले करुण नायर लगभग बाहर हो जाएंगे. ऋषभ पंत अब भी अपनी चोट से उबर रहे हैं और उनको लेकर कोई जल्दीबाजी नहीं दिखाई जाएगी. Pant and Karun Nair out against West Indies Devdutt Padikkal outshines Shreyas Iyer
जायसवाल और केएल राहुल ही होंगे सलामी बल्लेबाज
सलामी जोड़ी मौजूदा शानदार फॉर्म के इर्द-गिर्द ही जमी हुई दिखाई दे रही है. यशस्वी जायसवाल का इंग्लैंड दौरा बेहद शानदार रहा था, जहां उन्होंने दबाव और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में दो शतक जड़े थे. उनके जोड़ीदार केएल राहुल का भी इंग्लैंड दौरा शानदार रहा था, जहां वे तकनीकी रूप से टीम में सबसे मजबूत बल्लेबाज नजर आए थे. किसी बड़ी चोट के अलावा, इन दोनों का भारत के लिए शीर्ष क्रम में खेलना लगभग तय है. राहुल को हाल ही में रोहित शर्मा के साथ कड़ा अभ्यास करते भी देखा गया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दोनों के लिए यह एक बढ़िया अभ्यास होगा.
मध्य क्रम की दुविधा
मध्यक्रम वह जगह है जहां चयनकर्ताओं को थोड़ा सोचना पड़ सकता है. श्रेयस अय्यर का ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे मैच से कुछ घंटे पहले व्यक्तिगत कारणों से भारत ए की कप्तानी से अचानक हटना और पहले मैच में 8 और 13 रन की मामूली पारियां खेलना, उनकी तत्काल उपलब्धता और मानसिक स्थिति पर संदेह पैदा करता है. यह अनिश्चितता देवदत्त पडिक्कल के लिए दावेदारी को मजबूत करती है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करके टेस्ट चुनौती के लिए अपनी तैयारी दिखाई. साई सुदर्शन ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार धैर्य और तकनीक दिखाई थी और इसलिए उन्हें एक और मौका मिल सकता है, भले ही आंकड़े उनका समर्थन न कर पाएं जो उन्होंने वहां दिखाया था.
करुण नायर के परेशान करने वाले आंकड़े
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्वप्निल वापसी करने वाले करुण नायर को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, जबकि नंबर तीन बल्लेबाज और टीम के कप्तान के रूप में शुभमन गिल की जगह पर कोई दूसरा विचार करने की जरूरत नहीं है. नायर ने चार टेस्ट खेले, जिनमें उन्होंने आठ पारियों में 25 से थोड़ी अधिक की औसत से केवल 205 रन बनाए, जिसमें एकमात्र अर्धशतक शामिल है. ये मामूली आंकड़े बल्लेबाजों के दबदबे वाली सीरीज में आए, जहां दोनों टीमों के बीच 7,000 से ज्यादा रन बने, जिनमें 21 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं. उनका कोई बड़ा स्कोर नहीं रहा, उनका सर्वोच्च स्कोर ओवल टेस्ट की पहली पारी में 57 रन था.
विकेटकीपर के ये विकल्प हैं मौजूद
भारत के सबसे पसंदीदा विकेटकीपर ऋषभ पंत चोटिल हैं, ऐसे में टीम प्रबंधन ध्रुव जुरेल की ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ हाल ही में खेली गई आक्रामक 140 रनों की पारी को ध्यान में रखेगा और इस बल्लेबाज को मौका देना चाहेगा. इसके अलावा एन जगदीशन भी एक विकल्प हैं, जो इस समय बल्ले से ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रहे हैं. इंग्लैंड दौरे पर भी जब पंत चोटिल हुए थे तब जगदीशन को बैकअप के रूप में बुलाया गया था. यह लगभग तय है कि पंत अभी रिहैब करेंगे और वह इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, ऐसे में जगदीशन और जुरेल पर नजरें होंगी.
बुमराह को आराम, गेंदबाजी में बदलाव
ऐसा माना जा रहा है कि कार्यभार प्रबंधन के लिए जसप्रीत बुमराह को इस घरेलू सीरीज से बाहर रखा जा सकता है. ऐसे में तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा जगह बना सकते हैं. आकाश दीप का खेलना लगभग तय है, क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में गेंद से काफी प्रभावित किया था. सीराज टीम को एक आक्रामकता देते हैं, तो वह भी टीम का हिस्सा होंगे. स्पीनरों में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के साथ वॉशिंगटन सुंदर योजना का हिस्सा होंगे. वहीं, यह देखना दिलचस्प होगा कि कुलदीप यादव को बड़े फॉर्मेट में टीम में शामिल किया जाता है या नहीं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की संभावित टीम (टेस्ट)
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, बी साई सुदर्शन, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, मोहम्मद शमी/प्रसिद्ध कृष्णा.
ये भी पढ़ें:-
भारत को हराना है तो इस ट्रिक को अपनाओ, इमरान खान ने जेल से भेजा संदेश, इसे ओपनर बनाने की दी सलाह

