21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs WI Live Streaming: कैसे और कहां देखें भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज, अब यहां देखने को मिलेंगे मुकाबले

IND vs WI Live Streaming: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होगी. जानिए सीरीज का पूरा शेड्यूल और लाइव प्रसारण कहां देख सकते हैं. इसके साथ ही कप्तान शुभमन गिल की नई भूमिका क्या होगी.

IND vs WI Live Streaming: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का खिताब जीतने के बाद अब अपने अगले बड़े चैलेंज के लिए तैयार है. इस बार मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ है, जहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. यह सीरीज न सिर्फ भारत के लिए बल्कि वेस्टइंडीज के लिए भी बेहद अहम रहने वाली है क्योंकि दोनों ही टीमों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में और दूसरा 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा. (When and Where to Watch India vs West Indies Test Series).

IND vs WI टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू हो रही है. पहला टेस्ट मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 10 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दोनों मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे और पॉइंट्स टेबल पर इसका सीधा असर पड़ेगा. दोनों मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे और पूरे दिन का खेल शाम तक जारी रहेगा.

मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें ?

एशिया कप के मुकाबले आपने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव पर देखे थे, लेकिन भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) करेगा. अगर आप टीवी पर मैच देखना चाहते हैं तो आपको स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) पर जाना होगा. वहीं, मोबाइल और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच देखने के लिए जियोहॉटस्टार (Jio Hotstar) पर लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलेगी. यानी दर्शकों को इस बार नए प्लेटफॉर्म पर मैच देखने का अनुभव मिलेगा.

शुभमन गिल नया कप्तान

इस सीरीज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि पहली बार भारतीय सरजमीं पर शुभमन गिल टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इंग्लैंड दौरे पर ही उन्हें भारत का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था. गिल के सामने यह बड़ी चुनौती होगी कि वे न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी में निरंतरता बनाए रखें, बल्कि कप्तानी में भी मजबूती दिखाएं. गिल की अगुवाई में भारत किस तरह का प्रदर्शन करता है, इस पर सभी की निगाहें टिकी होंगी.

वेस्टइंडीज की कप्तानी में बदलाव

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भी इस सीरीज को लेकर तैयार है. टीम की कमान रोस्टन चेज के हाथों में होगी, जिन्हें हाल ही में कप्तान नियुक्त किया गया है. कैरेबियाई टीम ने हाल ही में अपनी टीम में कुछ बदलाव किए हैं ताकि भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ संतुलित संयोजन उतारा जा सके. वेस्टइंडीज की ताकत उसकी ऑलराउंडर क्षमता और तेज गेंदबाजी अटैक में है, जो भारत के बल्लेबाजों को चुनौती दे सकता है.

भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज कब शुरू होगी?

सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर 2025 से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मैच 10 अक्टूबर 2025 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा.

मैच लाइव कहां देख सकते हैं?

टीवी पर मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है.

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच कहां देख सकते हैं?

मोबाइल और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए आप जियोहॉटस्टार का उपयोग कर सकते हैं.

मैच का समय क्या है?

दोनों टेस्ट मैच भारतीय समय अनुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे.

क्या यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है?

हां, दोनों मैच WTC के अंकों के लिए महत्वपूर्ण हैं.

ये भी पढ़ें-

Women World Cup 2025: श्रीलंका के खिलाफ अमनजोत और दीप्ति ने बनाया रिकॉर्ड, दूसरी बार वनडे में हुआ ऐसा कारनामा

Tilak Varma Net Worth: आलीशान गाड़ियों से लेकर शानदार घर तक के मालिक है तिलक वर्मा, ऐसे करते हैं करोड़ों की कमाई

एशिया कप की ट्रॉफी को लेकर BCCI ने नकवी को दी लास्ट वार्निंग, ACC की मीटिंग मुद्दा गरमाया

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel