23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI: अश्विन के ‘डबल अटैक’ से वेस्टइंडीज पस्त, देखें कैसे दोनों कैरेबियाई ओपनर्स को भेजा पवेलियन

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. इस मैच में भारत के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने अपने फिरकी का जादू दिखाते हुए वेस्टइंडीज के दोनों ओपनर्स को आउट किया.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला डोमेनिका के विसंडर पार्क में शुरू हो गया है. इस मैच में भारत के स्टार दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अपना जादू दिखाया है. अश्विन ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और तेगनारायण चंद्रपॉल दोनों को अपना शिकार बनाया. अश्विन के इस डबल अटैक से वेस्टइंडीज टीम पस्त हो गई है. वहीं उनके इन दोनों विकेटों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अश्विन ने सलामी जोड़ी को भेजा पवेलियन

पहले टेस्ट में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत ठीक जा रही थी. टीम ने 11 ओवर्स तक एक भी विकेट नहीं खोया था. तभी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के चैंपियन और वर्ल्ड नंबर वन टेस्ट गेंदबाज आर अश्वन को गेंदबाजी के लिए बुलाया. टीम के लिए 12वां ओवर करने आए अश्विन ने आते ही कमाल दिखाया और कैरेबियाई टीम के युवा सलामी बल्लेबाज तेगनारायण चंद्रपॉल (12) को बोल्ड कर दिया. अश्विन की गेंद पर चंद्रपॉल पूरी तरह से बीट हुए और गेंद सीधा स्टंप पर जा लगी.

अश्विन यही नहीं रूके उन्होंने चंद्रपॉल के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट को अपने जाल में फंसाया. ब्रेथवेट ने अश्विन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहा. हालांकि वह इसमें कामयाब नहीं हो पाए और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के हाथ में कैच दे बैठे. अश्विन ने ब्रेथवेट को 20 रन के स्कोर पर आउट किया.

भारत और वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें