श्रेयस अय्यर की 44 गेंदों में नाबाद 74 रन की शानदार पारी के दम पर भारत ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शनिवार को यहां श्रीलंका को सात विकेट से धोया. भारत ने धर्मशाला में मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. कल के मैच में सबकी नजर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर टकी थी, हालांकि उन्होंने भी अपने फैंस को नाराज नहीं किया. मैच में जडेजा ने पहले गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 37 रन देकर एक विकेट चटकाया. आपको बता दें कि टी-20 में 37 रन देना अच्छा नहीं माना जाता है. हालांकि बाद में जडेजा ने बल्ले से इसका बदला ले लिया.
रवींद्र जडेजा का बदला
यदि आपने मैच नहीं देखा तो आपको बता दें कि श्रीलंकाई पारी के दौरान जडेजा ने एक ही ओवर में 18 रन भी लुटाए थे. साथ ही 4 ओवरों में 37 रन दिया. इन दोनों ही चीजों का बदला जडेजा ने अपने बल्ले से लिया. जडेजा ने नाबाद 45 रन की पारी खेली. जडेजा ने यह रन सिर्फ 18 बॉल पर जड़ दिये. इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 7 चौके जड़कर विरोधी टीम को करारा जवाब दिया.
भारत की लगातार 11वीं जीत
आपको बता दें कि इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पिछले साल श्रीलंका में टी-20 सीरीज में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया. भारतीय टीम की यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह लगातार 11वीं जीत है. टीम ने इस दौरान न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज को घरेलू सरजमीं पर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी है.
श्रेयस को संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा का अच्छा साथ मिला
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते पांच विकेट पर 183 रन बनाये, लेकिन सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा (एक रन) और ईशान किशन (16 रन) के सस्ते में आउट होने बाद भी भारतीय टीम ने 17.1 ओवर में आसानी से तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच श्रेयस को संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा का अच्छा साथ मिला. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए सैमसन के साथ 84 रन की साझेदारी की. सैमसन ने 25 गेंद की पारी में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 39 रन बनाये.
Posted By : Amitabh Kumar