16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs SA: फिर फेल हुए यशस्वी जायसवाल, रांची में भी दोहराई पुरानी गलती, देखें Video

IND vs SA: यशस्वी जायसवाल को बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने परेशानी का सामना करना पड़ा. रांची वनडे में वह सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हुए. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने उनकी तकनीक की कमी पर भी बात की. अगर जायसवाल इस कमजोरी को सुधार लें, तो वे भारतीय टीम के लिए मजबूत बल्लेबाज बन सकते हैं.

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) एक बार फिर अपनी पुरानी कमजोरी के कारण मुश्किल में दिखे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में वह सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें आउट करने वाले गेंदबाज थे लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर (Nandre Burger). टेस्ट सीरीज में भी बाएं हाथ के गेंदबाजों ने उन्हें खूब परेशान किया था और वनडे में भी वही नजारा देखने को मिला. इस वजह से अब सवाल उठ रहा है कि क्या जायसवाल को लेफ्ट आर्म पेसरों के खिलाफ अपनी तकनीक पर और काम करने की जरूरत है.

शानदार शुरुआत के बाद जल्दी विकेट गंवाया

पहले वनडे में यशस्वी जायसवाल ने अपनी पारी की शानदार शुरुआत की थी. उन्होंने मैच की पहली ही गेंद पर चौका लगाया. तीसरे ओवर में उन्होंने बेहतरीन छक्का भी मारा और ऐसा लगा कि वह बड़ी पारी खेलेंगे. लेकिन अपनी 16वीं गेंद पर वह गलती कर बैठे. नांद्रे बर्गर की बाहर जाती गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों में चली गई. इस तरह एक अच्छी शुरुआत के बावजूद जायसवाल बड़ी पारी में इसे बदल नहीं पाए. जिस समय वे आउट हुए उस समय भारतीय टीम को टॉप ऑर्डर से मजबूत शुरुआत की जरूरत थी.

लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाजों के खिलाफ लगातार संघर्ष

जायसवाल के करियर आंकड़ों पर नजर डालें तो साफ पता चलता है कि लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाजों के सामने उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है. इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाजों में तीन लेफ्ट आर्म पेसर शामिल हैं. दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसन और नांद्रे बर्गर दोनों ने उन्हें अब तक चार बार आउट किया है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट बोलैंड और इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर ने उन्हें तीन तीन बार आउट किया है. ऑस्ट्रेलिया के ही मिचेल स्टार्क ने भी उन्हें तीन बार पवेलियन भेजा है. यह आंकड़े बताते हैं कि बाएं हाथ की गेंदबाजी के सामने जायसवाल को अपनी तकनीक सुधारने की जरूरत है वरना बड़ी सीरीज में वह टीम को मुश्किल में डाल सकते हैं.

तकनीकी कमजोरी पर सुनील गावस्कर की टिप्पणी

पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी मैच के दौरान जायसवाल की इस कमजोरी की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा कि लेफ्ट आर्म पेसर जब गेंद को सीधाई पर फेंकते हुए बाहर की ओर स्विंग कराते हैं तो जायसवाल का फ्रंट फूट सही तरह से आगे नहीं जाता. इसी कारण वह गेंद के काफी दूर रहते हैं और किनारा लगने का खतरा बढ़ जाता है. यह वही गलती है जिसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बार बार ट्राई करते हैं और कई बार सफल भी होते हैं. गावस्कर का मानना है कि अगर जायसवाल इस कमी पर तुरंत काम नहीं करेंगे तो भविष्य में उनके लिए मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

आने वाले मैचों में सुधार की बड़ी उम्मीद

यशस्वी जायसवाल प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर अपनी क्षमता साबित भी की है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट और फैंस दोनों को उम्मीद है कि वह जल्द ही इस कमजोरी पर काबू पा लेंगे. अक्सर युवा बल्लेबाज शुरुआत में ऐसे तकनीकी मुद्दों से जूझते हैं लेकिन मेहनत और अनुभव से उन्हें ठीक कर लेते हैं. आने वाले वनडे और टी20 मैच जायसवाल के लिए खुद को साबित करने का अच्छा मौका होंगे. अगर वे लेफ्ट आर्म पेसरों की बाहर जाती गेंद पर बेहतर नियंत्रण दिखाने लगे तो यह भारतीय टीम के लिए बड़ी राहत होगी.

ये भी पढ़ें-

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, शाहिद आफरीदी को पछाड़ इस मामले में बने किंग

IND vs SA: ये क्या हो रहा है! लगातार 19वीं बार टॉस हार गया भारत, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसी है प्लेइंग इलेवन

Watch: धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने IPL को कहा अलविदा, KKR के साथ इस भूमिका में आएंगे नजर

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel