22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में होने वाली वनडे मैच की टिकट के दामों का ऐलान, रोहित-कोहली आएंगे नजर

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की टिकटों के दाम का ऐलान कर दिया गया है. सबसे कम मूल्य का टिकट 1200 रुपये का है और सबसे अधिक मूल्य का टिकट 12000 रुपये है. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के खेलने की पूरी संभावना है. स्टेडियम की कुल क्षमता करीब 39000 दर्शकों की है.

IND vs SA: जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रांची में 30 नवंबर को आयोजित होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे के लिए टिकट की दरों की घोषणा कर दी गई है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा. सबसे कम कीमत की टिकट 1200 रुपये की है, जबकि टिकट के अधिकतम मूल्य 12000 रुपये हैं. बुधवार को एक विज्ञप्ति जारी कर जेएससीए ने कहा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले वनडे मुकाबले के लिए जेएससीए सदस्यों (आजीवन और संबद्ध इकाइयों) को निशुल्क टिकट भी बांटे जाएंगे. सदस्यों को अपना जेएससीए पहचान पत्र और एक वैध पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा. IND vs SA Ticket prices for ODI in Ranchi announced Rohit and Kohli set to play

सबसे महंगी टिकट 12000 रुपये की

जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में 23 नवंबर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सदस्यों को टिकटें और फ्री पास दिए जाएंगे. वहीं, रांची के जेएससीए स्टेडियम में 24 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सदस्यों को पास और टिकटें दी जाएंगी. जेएससीए स्टेडियम में कुल चार विंग और दो पवेलियन हैं. सभी विंग के लिए टिकटों की दरें अलग-अलग हैं. वहीं, सबसे अधिक 12000 मूल्य की टिकट अमिताभ चौधरी पवेलियन की है. स्टेडियम में एमएस धोनी पवेलियन भी है, जिसमें टिकटों की दरें 7500 रुपये और 1600 रुपये हैं.

टिकटों की दरें इस प्रकार हैं

विंग ए :
लोअर टियर – 1600 रुपये
अपर टियर – 1300 रुपये
विंग बी :
लोअर टियर – 2200 रुपये
अपर टियर – 1700 रुपये
विंग सी :
लोअर टियर – 1600 रुपये
अपर टियर – 1300 रुपये
विंग डी :
लोअर टियर – 2000 रुपये
अपर टियर – 1900 रुपये
ईस्ट और वेस्ट हिल्स – 1200 रुपये

अमिताभ चौधरी पवेलियन

प्रीमियम टैरेस – 2400 रुपये
प्रेसिडेंट इनक्लोजर – 12000 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
हॉस्पिटैलिटी बॉक्स – 7000 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
कॉरपोरेट बॉक्स – 6000 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
कॉरपोरेट लॉन्ज – 10000 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)

एमएस धोनी पवेलियन

लग्जरी पार्लर – 7500 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
डोनर्स इनक्लोजर – 1600

जेएससीए के एक सूत्र ने बताया कि टिकटों की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जाएगा. 30 नवंबर को होने वाले मैच की टिकटें 25 या 26 नवंबर से होंगी.

वनडे सीरीज में नजर आएंगे रोहित-कोहली

वनडे सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 14 नवंबर से शुरू होगा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में 22 नवंबर से खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें रांची आ जाएंगी, जहां से वनडे सीरीज शुरू होगा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अनुभवी विराट कोहली और रोहित शर्मा भी खेलते दिखेंगे. दोनों ने आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज खेली थी, जहां तीसरे वनडे में रोहित ने नाबाद शतक जड़ा और कोहली भी अर्धशतक बनाकर नाबाद रहे.

ये भी पढ़ें…

‘मोर्ने मोर्केल अब दुश्मन हैं’, इंडिया के बॉलिंग कोच से क्यों खफा हैं पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान

रोहित और कोहली को BCCI ने दिया घरेलू क्रिकेट खेलने का आदेश, विराट की ओर से नहीं आया कोई जवाब

शुभमन गिल और गौतम गंभीर ने क्यूरेटर से मांगी ऐसी पिच, कोलकाता टेस्ट से पहले हुआ खुलासा

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel