16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs SA: टेम्बा बावुमा के पास इतिहास रचने का मौका, इस मामले में गुवाहाटी में शॉन पॉलक को छोड़ सकते हैं पीछे

Temba Bavuma, IND vs SA: गुवाहाटी में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट बेहद खास रहने वाला है. कप्तान टेम्बा बावुमा सिर्फ 31 रन बनाते ही टेस्ट कप्तान के रूप में 1000 रन पूरे कर लेंगे. शानदार फॉर्म में चल रहे बावुमा के पास शॉन पॉलक का रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है. इस मुकाबले पर दोनों देशों की निगाहें टिकी हैं.

Temba Bavuma, IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार (22 नवंबर) से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, लेकिन साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के लिए यह मुकाबला और भी खास होने वाला है. शानदार फॉर्म में चल रहे बावुमा के पास इस टेस्ट में कप्तान के रूप में 1000 रन पूरे करने का सुनहरा अवसर है. कोलकाता टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 55 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी और अब उनका पूरा ध्यान गुवाहाटी में इस प्रदर्शन को दोहराने पर है.

कप्तान के रूप में 1000 रन पूरे करने का मौका

टेम्बा बावुमा वर्तमान समय में शानदार लय में नजर आ रहे हैं. उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका का खेल और भी मजबूत दिख रहा है. कप्तान के रूप में उन्होंने अब तक 11 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 969 रन बनाए हैं. यानी सिर्फ 31 रन बनाते ही वह टेस्ट कप्तान के तौर पर 1000 रन पूरे करने वाले नौवें दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बन जाएंगे. यह उपलब्धि उनके करियर के लिए बहुत खास मानी जाएगी, क्योंकि उन्हें अक्सर एक भरोसेमंद और संयमित बल्लेबाज़ के रूप में देखा जाता है. कप्तान के रूप में उनका औसत भी 57 के करीब है, जो उनकी निरंतरता को दर्शाता है.

शॉन पॉलक को पीछे छोड़ने की तैयारी

गुवाहाटी टेस्ट में बावुमा के सामने एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने का अवसर होगा. यदि वह 31 रन बना लेते हैं, तो वे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान ऑलराउंडर शॉन पॉलक को भी पीछे छोड़ देंगे. पॉलक ने कप्तान के तौर पर 26 टेस्ट मैचों में 998 रन बनाए थे. बावुमा सिर्फ 11 मैचों में ही इस आंकड़े के करीब पहुंच चुके हैं. बतौर कप्तान उन्होंने तीन शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं, जो बताता है कि कप्तानी की जिम्मेदारी ने उनके खेल को और बेहतर ही बनाया है. उनकी शांत स्वभाव वाली बल्लेबाजी साउथ अफ्रीका को कई मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकालती रही है.

1000 से ज्यादा रन बनाने वाले साउथ अफ्रीका के कप्तान

दक्षिण अफ्रीका के कप्तानों में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की बात करें तो ग्रीम स्मिथ का नाम सबसे ऊपर है, जिन्होंने कप्तान के रूप में 8647 रन बनाए थे. उनके बाद हैंसी क्रोनिए (2833), फाफ डु प्लेसिस (2219), हर्बी टेलर (1487), डल्ली नॉर्स (1242), ट्रेवर गॉडर्ड (1092), जैकी मैकग्ल्यू (1058) और केपलर वेसल्स (1027) जैसे दिग्गजों का नाम आता है. अब बावुमा भी इस सूची में अपनी जगह मजबूत करने के करीब हैं. आने वाले समय में उनसे और भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है, खासकर इस दौर में जहां टेस्ट क्रिकेट में जिम्मेदार बल्लेबाजी की बेहद जरूरत है.

15 साल बाद भारत में ऐतिहासिक जीत

इस सीरीज का पहला टेस्ट साउथ अफ्रीका के लिए बेहद खास रहा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद बावुमा की कप्तानी में अफ्रीकी टीम ने 15 साल बाद भारतीय धरती पर टेस्ट मैच जीता. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में बावुमा ने कठिन परिस्थिति में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा था. उनकी शांत और संयमित पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 124 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस जीत से साउथ अफ्रीका ने न सिर्फ सीरीज में बढ़त बनाई बल्कि यह साबित किया कि वे विदेशी परिस्थितियों में भी दमदार प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं.

गुवाहाटी टेस्ट में उम्मीदें

अब गुवाहाटी का दूसरा टेस्ट दोनों टीमों के लिए निर्णायक साबित होगा. भारतीय टीम पिछली हार को पीछे छोड़कर सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगी, जबकि साउथ अफ्रीका जीत के साथ सीरीज को अपने नाम करने और बावुमा को यादगार उपलब्धि दिलाने की कोशिश में होगी. बरसापारा स्टेडियम की पिच शुरुआत में बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहती है, लेकिन आगे चलकर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. ऐसे में टेम्बा बावुमा की भूमिका फिर से बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है. सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि क्या वे कप्तान के रूप में 1000 रन का बड़ा मुकाम हासिल कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें-

Viral Video: IND vs PAK मैच में खिलाड़ियों के बीच हुई लडाई! जानें क्या है इसके पीछे का सच?

Ashes 2025: रिकी पोंटिंग ने पर्थ टेस्ट के लिए चुनी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI, इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel