भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नौ जून से नयी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहला टी-20 मुकाबला खेला जायेगा. इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज शुरू हो जायेगी. दक्षिण अफ्रीका की टीम दो जून को राजधानी दिल्ली पहुंच गयी है. टीम ने कोरोना टेस्ट पास कर लिया है और अभ्यास भी शुरू कर दिया है. टीम इंडिया भी पांच जून को दिल्ली पहुंच गयी है. बीसीसीआई ने अभ्यास का एक वीडियो शेयर किया है.
टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास
भारतीय टीम ने आखिरकार सोमवार को प्रशिक्षण शुरू किया. बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने अरुण जेटली स्टेडियम में टीम के प्रशिक्षण का एक वीडियो साझा किया. इस वीडियो में चीफ कोच राहुल द्रविड़ खिलाड़ियों को टिप्स देते दिख रहे हैं. कई वरिष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में आराम दिया गया है.
उमरान मलिक को मिला मौका
हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल में प्रभावित करने वाले उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह जैसे युवाओं को सीरीज में मौका दिया गया है. रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने भी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कुछ मजबूत प्रदर्शन के दम पर टीम में वापसी की है. ऋषभ पंत टीम के उपकप्तान बनाये गये हैं.
गुजरात टाइटंस ने पहले ही सीजन में जीता खिताब
हार्दिक पांड्या ने अपने डेब्यू सीजन में गुजरात टाइटंस को आईपीएल खिताब जीतवाया. उन्हें भी टीम में जगह मिल गयी है. हार्दिक ने आखिरी बार भारत के लिए 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में यूएई में खेला था. श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई भी टी-20 टीम का हिस्सा हैं. वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ पिछली टी-20 आई सीरीज में खेलने वाले वेंकटेश अय्यर ने अपना स्थान बरकरार रखा है.
भारत की टी-20 टीम
केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.