16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विराट कोहली के शतक के बाद रोहित ने आखिर कहा क्या था, अर्शदीप सिंह ने बताया

IND vs SA: रांची के जेएससीए स्टेडियम में रविवार को जैसे विराट कोहली ने अपना 52वां वनडे शतक जड़ा, डगआउट में रोहित शर्मा उछल पड़े. उन्होंने तालियां बजाते हुए कुछ शब्द बोले. रोहित ने आखिरी कहा क्या था, इंटरनेट पर इसपर चर्चा छिड़ी हुई है. अब अर्शदीप सिंह ने इसपर से पर्दा उठाने का दावा किया है, जो उस वक्त रोहित के ठीक बगल में खड़े थे और उनकी बातों पर हंस रहे थे.

IND vs SA: रविवार को जब विराट कोहली ने अपना 52वां वनडे शतक जड़कर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया, तो फैंस की भावनाएं चरम पर थीं. केवल फैंस ही नहीं, भारतीय डगआउट में भी साथी खिलाड़ी कोहली के शतक का जश्न बना रहे थे. इसमें रोहित शर्मा सबसे आगे थे और वह तालियां बजाते हुए कुछ बड़बड़ा रहे थे. कई लोगों ने अंदाजा लगाया कि रोहित ने गाली जैसे किसी शब्द का इस्तेमाल किया था, लेकिन अब तक यह नहीं पता चला कि रोहित बोल क्या रहे थे. अब एक वीडियो में अर्शदीप सिंह ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है, जो उस वक्त ठीक रोहित के बगल में खड़े थे. IND vs SA Arshdeep Singh reveals what Rohit Sharma said after Virat Kohli century

कोहली के शतक पर रोहित का रिएक्शन वायरल

रांची में कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 120 गेंदों पर 11 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 135 रन बनाए, जिससे मेजबान टीम ने 349 रन का स्कोर खड़ा किया. इस उपलब्धि को और भी यादगार बनाने वाली बात यह थी कि कोहली ने अपने लंबे समय के साथी रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की. खेल के इन दो दिग्गजों ने गेंदबाजों की धुनाई करते हुए, एक बेहतरीन मास्टरक्लास दिखाया. कोहली के शतक पर रोहित काफी उत्साहित थे.

अर्शदीप सिंह ने मजाक में टाल दिया जवाब

पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर रोहित शर्मा ने जो कहा, उसे समझने की कोशिश की जा रही थी और अर्शदीप ने आखिरकार इस पर कुछ प्रकाश डाला. भारतीय तेज गेंदबाज ने इस पूरे मामले पर मजाकिया अंदाज में बात की, क्योंकि उन्होंने यह बताने से परहेज किया कि उन्होंने क्या कहा. हालांकि, उन्होंने मशहूर भारतीय मीम, ‘मुझे नादिया पसंद’ का जिक्र करके इसे एक अलग अंदाज में पेश किया. अर्शदीप ने स्नैपचैट पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहा कि उन्हें कई मैसेज मिल रहे हैं कि रोहित भाई ने विराट भाई के शतक के बाद क्या कहा. इसलिए, बता रहा हूं कि उन्होंने क्या कहा. उन्होंने कहा, ‘नीली परी, लाल परी, कमरे में बंद, मुझे नादिया पसंद.

रोहित और कोहली के भविष्य पर अब भी सस्पेंश

इसी क्लिप को बाद में पंजाब किंग्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. इस साल की शुरुआत में रोहित और विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही उनके अंतरराष्ट्रीय भविष्य और 2027 विश्व कप में उनकी भागीदारी पर काफी चर्चा हो रही है. कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दोनों को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए कहा जा सकता है ताकि वे अपनी लय बरकरार रख सकें. एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई अधिकारी दोनों दिग्गजों के भविष्य पर फैसला लेने के लिए मुख्य कोच गौतम गंभीर और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर से मिलने वाले हैं.

यह भी बताया जा रहा है कि ड्रेसिंग रूम का माहौल आदर्श नहीं रहा है और रोहित, विराट और गंभीर के बीच ज्यादा बातचीत नहीं हुई है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे की बात करें तो कुलदीप यादव के चार विकेट की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 332 रन पर समेटकर 17 रन से जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें…

Virat Kohli vs Sachin Tendulkar: कौन है वनडे क्रिकेट का बादशाह, आंकड़े यहां देखें

केक कटिंग सेलिब्रेशन में शामिल नहीं हुए विराट कोहली, रोहित से बात करते दिखे गंभीर; Watch Video

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel