IND vs SA: टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में नए जोश के साथ उतरने की तैयारी कर रही है. मुल्लनपुर में खेले गए दूसरे मुकाबले में करारी हार के बाद भारतीय टीम पर सवाल उठ रहे हैं. पहले मैच में शानदार जीत के बाद दूसरे टी20 में बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई. अब सीरीज बराबरी पर है और तीसरा मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम हो गया है. कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुआई में भारत अपनी गलतियों से सीख लेकर धर्मशाला में वापसी करना चाहेगा. इसके साथ ही उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की फॉर्म भी सवालों के घेरे में है. (IND vs SA 3rd T20I Predicted Playing XI of India).
मुल्लनपुर की हार से टीम को सबक
दूसरे टी20 में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी लेकिन यह फैसला भारी पड़ गया. क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) ने शानदार 90 रन की पारी खेलते हुए साउथ अफ्रीका को 213 रन तक पहुंचा दिया. भारतीय गेंदबाज शुरुआत में प्रभावी नहीं दिखे. लक्ष्य बड़ा जरूर था लेकिन पिच पर रन चेज संभव था. इसके बावजूद भारतीय बल्लेबाज तालमेल नहीं बैठा सके. शुरुआती विकेट जल्दी गिरने से दबाव बढ़ गया और पूरी टीम 51 रन से मैच हार गई.
बल्लेबाजी क्रम बना बड़ी चिंता
टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी परेशानी बल्लेबाजी का लगातार फेल होना है. शुभमन गिल चोट से वापसी के बाद टी20 फॉर्म नहीं पकड़ पाए हैं. पिछले मैच में उनका शून्य पर आउट होना चर्चा का विषय बना. इससे पहले भी वह पहले टी20 मैच में केवल चार रन ही बनाकर पवेलियन लौट गए थे. टीम प्रबंधन अब विकल्पों पर विचार कर रहा है. ऐसे में संजू सैमसन को एक बार फिर ओपनिंग का मौका मिल सकता है. सैमसन ने पहले मौके पर आक्रामक बल्लेबाजी दिखाई थी और उनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद रहेगी.
तिलक वर्मा बने टीम इंडिया की उम्मीद
दूसरे टी20 में अगर किसी बल्लेबाज ने संघर्ष दिखाया तो वह तिलक वर्मा थे. उन्होंने 62 रन की पारी खेलकर टीम की लाज बचाई. आने वाले मैच में उन्हें नंबर तीन पर भेजा जा सकता है ताकि वह ज्यादा समय तक क्रीज पर टिक सकें. इससे मध्य क्रम को मजबूती मिलेगी. तिलक की स्थिरता और आत्मविश्वास टीम इंडिया के लिए सकारात्मक संकेत है.
कप्तान सूर्यकुमार से बड़ी पारी की दरकार
कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने अंदाज की बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं. रन न बनने से मध्य ओवरों में टीम की गति धीमी पड़ रही है. हालांकि टीम प्रबंधन कप्तान पर भरोसा बनाए हुए है. सूर्यकुमार को लगातार मौके दिए जा रहे हैं ताकि वह अपनी लय वापस पा सकें. धर्मशाला की पिच पर तेज आउटफील्ड और उछाल उन्हें मदद दे सकता है.
धर्मशाला में गेंदबाजों को मिल सकता है फायदा
तीसरा टी20 धर्मशाला में खेला जाएगा जहां मौसम और पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल रहती है. ऐसे में भारत प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकता है. शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को मौका मिलने की संभावना है. जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह से शुरुआती विकेट की उम्मीद रहेगी. वरुण चक्रवर्ती बीच के ओवरों में अहम भूमिका निभा सकते हैं. भारत को संतुलित प्रदर्शन की जरूरत है ताकि सीरीज में बढ़त बनाई जा सके.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA 3rd T20: फ्री में कब और कहां देख सकते हैं भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच, जानें सबकुछ
एक ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने फेंके 7 वाइड तो गुस्से से लाल हुए गौतम गंभीर, Video Viral
रोहित भाई डांटते नहीं तो अजीब सी बेचैनी होती है, यशस्वी जायसवाल के मन में है कितना सम्मान

