38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA 2nd ODI: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी टीम इंडिया, देखें प्लेइंग XI

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. रिंकू सिंह इस मैच में वनडे डेब्यू कर रहे हैं. श्रेयस अय्यर टेस्ट की तैयारी के लिए बाहर हो गए हैं.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला मंगलवार को खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी. पहले मुकाबले में एडेन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जो गलत साबित हुआ था. भारतीय गेंदबाजों ने पूरी टीम को 116 रनों पर समेट दिया था. शायद इसी वजह से मारक्रम ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. केएल राहुल भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं और पहली जीत से काफी उत्साहित होंगे. आज के मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा है.

रिंकू सिंह को मिला डेब्यू का मौका

कप्तान केएल राहुल ने रिंकू सिंह को डेब्यू कैप दिया है. टी20 के स्टार रिंकू आज वनडे में अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं. पिछले मुकाबले में साई सुदर्शन को डेब्यू का मौका मिला था और एक लो स्कोरिंग मैच में उन्होंने नाबाद अर्द्धशतक जड़ा था.

भारत की प्लेइंग इलेवन : रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन : टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाड विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स.

Also Read: साई सुदर्शन ने डेब्यू मैच में जड़ा नाबाद अर्द्धशतक, कहा – सपने सच होते हैं…

केएल राहुल ने बताया प्लान

मैच से पहले के एल राहुल ने कहा हमें नहीं पता पिच कैसी रहेगी. हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा. विकेट अच्छा दिख रहा है. टी20 खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया यह थी कि अच्छी गति और उछाल मिलेगी. उम्मीद है कि बोर्ड पर रन बनेंगे और उन पर दबाव बनेगा. पहले मुकाबले में जो हुआ उसपर बात करते हुए राहुल ने कहा उस तरह के खेल में आप ज्यादा बात नहीं करते हैं. गेंदबाजों को श्रेय देते हैं और अगले गेम के लिए आगे बढ़ते हैं. तीन वनडे कम समय में हैं और अगले गेम पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है. एक बदलाव है, श्रेयस टेस्ट टीम में शामिल होने के लिए वापस चले गए हैं और रिंकू ने पदार्पण किया है.

एडेन मारक्रम ने कही यह बात

एडेन मारक्रम ने टॉस जीतने के बाद कहा हम पहले गेंदबाजी करेंगे. ताजा विकेट है और उम्मीद है कि हम नई गेंद का इस्तेमाल बेहतर ढंग से कर पाएंगे. पूर्वी हवा चल रही है और उम्मीद है कि यह गेंदबाजी वाली हवा होगी. हम इस प्रारूप में लक्ष्य का पीछा करते हुए खुद को परखना भी चाहते हैं. यह वास्तव में त्वरित बदलाव है, उस (पहले वनडे) खेल से कुछ सबक लें और वास्तव में अपना ध्यान इस खेल पर लगाएं. आज एक नया खेल है और हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. हमारे पास दो बदलाव हैं. ब्यूरन हेंड्रिक्स और लिजाड विलियम्स टीम में आए हैं.

Also Read: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद अर्शदीप सिंह का आया बड़ा बयान, कहा- ‘मुझे नहीं लगता…’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें