22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs PAK: प्रैक्टिस में नहीं पहुंचा यह स्टार बल्लेबाज, शुभमन गिल ने सुनाई ‘बुरी खबर’

IND vs PAK: रविवार को दुबई में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को वायरल बुखार हो गया है. प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपकप्तान शुभमन गिल ने यह जानकारी दी है. पंत अभ्यास सत्र में भी शामिल नहीं हुए.

IND vs PAK: रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले से पहले भारतीय टीम ने शनिवार को नेट पर खूब पसीना बहाया. लगभग सभी खिलाड़ी अभ्यास सत्र में शामिल हुए, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत प्रैक्टिस के लिए नहीं आए. बाद में उपकप्तान शुभमन गिल ने खुलासा किया कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज को वायरल बुखार है, इसलिए वह अभ्यास के लिए मैदान पर मौजूद नहीं थे.

शुभमन गिल ने किया बड़ा खुलासा

प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने खुलासा किया कि पंत को वायरल बुखार है. पंत बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. केएल राहुल विकेटकीपर के रूप में टीम की पहली पसंद हैं और माना जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी केएल राहुल ही विकेटकीपर होंगे. इस बीच, मोहम्मद शमी दस साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान के खिलाफ वनडे खेलेंगे.

मोहम्मद शमी ने की शानदार वापसी

मोहम्मद शमी ने आखिरी बार 50 ओवर के प्रारूप में चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 2015 में खेला था. उन्होंने तीन मैचों में पांच विकेट लिए हैं और पाकिस्तान के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/35 है तथा औसत 21.40 है. चोट से उबरकर शमी की ने जोरदार वापसी की है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने 53 रन देकर 5 विकेट चटकाए और अपने 200 एकदिवसीय विकेट पूरे किए.

पाकिस्तान से भिड़ने के लिए टीम इंडिया तैयार

पाकिस्तान से भिड़ने के लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है. लगातार चार वनडे जीतकर टीम अपने चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मैदान पर उतरेगा. वहीं पाकिस्तान की टीम ने अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से गंवा दिया और टीम काफी दबाव में होगी. भारत का लक्ष्य पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाना होगा. वहीं, पाकिस्तान के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला है. हार का मतलब है कि वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा.

Champions Trophy 1 1 3
Ind vs pak: प्रैक्टिस में नहीं पहुंचा यह स्टार बल्लेबाज, शुभमन गिल ने सुनाई 'बुरी खबर' 2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें