IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2025 के ग्रुप मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं. पहलगाम हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर और सैन्य टकराव के बाद पहली बार दोनों देश क्रिकेट के मैदान पर एक-दूसरे से भिड़ेंगी. काफी संख्या में भारतीय फैंस इस मुकाबले का बहिष्कार कर रहे हैं. इसका असर बीसीसीआई और खिलाड़ियों पर भी पड़ा है. अब तक कोई भी परोक्ष रूप से भारत और पाकिस्तान मुकाबले के बारे में बात करते नहीं दिखा है. इस बीच, दुबई पुलिस और इवेंट्स सिक्योरिटी कमेटी (ईएससी) ने स्टेडियम में रविवार के खेल को देखने आए सभी दर्शकों के लिए सख्त नियम जारी किए हैं. गड़बड़ी फैलाने वालों पर भारी जुर्माना और जेल भी हो सकता है. These things banned in stadium during India vs Pakistan match Dubai police alert
दुबई पुलिस की जारी की चेतावनी
दुबई पुलिस में ऑपरेशन के सहायक कमांडर-इन-चीफ और ईएससी के प्रमुख मेजर जनरल सैफ मुहैर अल मजरूई ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज संघर्ष के लिए विशेष इकाइयों को तैनात किया गया है और किसी भी गड़बड़ी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई का संकल्प लिया गया है. चेतावनी दी कि सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा होने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. खेल सुविधाओं और आयोजनों की सुरक्षा पर संघीय कानून में भी उल्लंघनकर्ताओं के लिए स्पष्ट दंड का प्रावधान किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि इन उपायों का उद्देश्य खिलाड़ियों, प्रशंसकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा इस उच्च स्तरीय खेल के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना है.
इस वस्तुओं को स्टेडियम में ले जाने पर प्रतिबंध
दुबई पुलिस ने स्टेडियम के अंदर कुछ सामानों को प्रतिबंधित किया है. जानकारी दी गई कि बिना पूर्व अनुमति के मैदान में प्रवेश करने या प्रतिबंधित वस्तुएं जैसे पटाखे, ज्वलनशील पदार्थ, लेजर, छाते, बड़े कैमरे, सेल्फी स्टिक, नुकीली वस्तुएं, विषाक्त पदार्थ, झंडे, बैनर, पालतू जानवर, रिमोट से नियंत्रित उपकरण, साइकिल, स्कूटर, स्केटबोर्ड और कांच से बनी कोई भी चीज ले जाने पर एक से तीन महीने की जेल और 5,000 से 30,000 दिरहम (1.2 लाख से 7.2 लाख रुपये) तक का भारी जुर्माना हो सकता है. हिंसा में शामिल होने, वस्तुएं फेंकने, या नस्लवादी या अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने पर 30,000 दिरहम तक का जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है.
बड़ा दबाव वाला होगा मैच
अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने दर्शकों को खेल शुरू होने से कम से कम तीन घंटे पहले आयोजन स्थल पर पहुंचने और वैध टिकट साथ लाने की सलाह दी है और उनसे स्टेडियम के पास अनधिकृत क्षेत्रों में पार्किंग न करने या सड़कों को अवरुद्ध न करने का आग्रह किया गया है. कुल मिलाकर स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस परिस्थिति में दोनों टीमों पर बड़ा दबाव होगा. जो भी टीम इस दबाव को झेल पाएगी, मैच पर उसका पकड़ होगा और भारतीय टीम दबाव वाली परिस्थितियों से निपटना अच्छी तरह जानती है.
ये भी पढ़ें…
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ विरोध जताने का टीम इंडिया ने बनाया प्लान, मैच में दिखेगा अलग नजारा
‘आत्महत्या के बारे में सोचा जरूर, पर हुआ नहीं…’, क्यों सुसाइड करना चाहते थे मोहम्मद शमी

