16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आप पहले कप्तान हैं जिसने ये किया, पाकिस्तानी जर्नलिस्ट के आरोप जैसे सवाल पर कैप्टन सूर्यकुमार का करारा जवाब

IND vs PAK Suryakumar Yadav befitting reply to Pakistani Journalist: एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब तो जीता. उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में भी महफिल लूटने वाला जवाब दिया, जिसको सुनकर पूरा कमरा हंसी के फव्वारों से भर गया.

IND vs PAK Suryakumar Yadav befitting reply to Pakistani Journalist: एशिया कप 2025 के सुपर हिट फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान, अपने सुपरिचित प्रतिद्वंद्वी को हराकर 9वीं बार यह टूर्नामेंट जीता. एक समय थोड़ा सा मुश्किल में आई टीम इंडिया ने बाद में लय पकड़ी और इसी टूर्नामेंट में केवल 15 दिन के भीतर पाकिस्तान को तीसरी बार करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम ने ट्रॉफी जीती तो जरूर लेकिन उसे लिया नहीं, क्योंकि इसे देने के लिए पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी खड़े थे. भारतीय टीम ने जिस देश के खिलाड़ी से तीन बार मैच होने के बाद हैंडशेक नहीं किया वह मजबूरी में साथ खेल भले रहा था, लेकिन दिल से इस मैच में नहीं था. तमाम विवादों के बाद टूर्नामेंट का अंत भी विवाद के साथ ही हुआ. इसी पर फोकस करते हुए फाइनल मैच के बाद पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने भारतीय कप्तान से ऐसा सवाल किया, जो सवाल कम आरोप ज्यादा थे, लेकिन सूर्यकुमार के करारे जवाब से हंसगुल्ले फूट पड़े. 

पाकिस्तानी रिपोर्टर ने एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के व्यवहार को लेकर सवाल किया, जिस पर उन्होंने करारा जवाब दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिपोर्टर ने सूर्यकुमार से पूछा “आज आप चैम्पियन हैं, आपने शानदार खेला. लेकिन सवाल यह है कि पूरे टूर्नामेंट में आपका पाकिस्तान टीम के प्रति व्यवहार देखा गया कि आपने हाथ नहीं मिलाए, ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन में हिस्सा नहीं लिया, फिर सियासी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. क्या आपको नहीं लगता कि क्रिकेट के इतिहास में आप पहले कप्तान हैं जिन्होंने क्रिकेट में राजनीति लाई?”

सूर्यकुमार जवाब देने से पहले ही मीडिया सलाहकारों ने हस्तक्षेप किया और उन्हें उत्तर न देने के लिए कहा. उन्होंने पूछा कि जवाब देना है कि नहीं देना है. इसके बाद कप्तान ने मजाक में कहा कि रिपोर्टर गुस्सा हो रहे हो आप. इसको सुनते ही मीडिया रूम में हंसी के फव्वारे फूट पड़े. सूर्यकुमार ने आगे कहा सवाल पता नहीं चल रहा.

विवादों से भरा रहा टूर्नामेंट, भारत ने दिया करारा जवाब

सारा विवाद तब शुरू हुआ जब सूर्यकुमार और भारतीय टीम ने दोनों टीमों के पहले मैच के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया. उन्होंने अपनी टीम की पहली जीत के बाद इसे भारतीय सेना को समर्पित कर दिया था. वहीं फाइनल के बाद, भारतीय टीम ने एशिया कप की ट्रॉफी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और एशियाई क्रिकेट काउंसिल के प्रमुख मोहसिन नकवी से लेने से इनकार कर दिया और उन्हें बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाना पड़ा. अंत में एकबार फिर से सूर्यकुमार ने टूर्नामेंट के सभी मैचों की अपनी मैच फीस भारतीय सेना को समर्पित करने की घोषणा की.

ये भी पढ़ें:-

Video: अर्शदीप ने तिलक वर्मा के साथ पाकिस्तान के लिए मजे, Asia Cup की जीत के बाद यह वीडियो देख हो जाएंगे लोट-पोट

Video: अबरार पर वार, Asia Cup जीतने के बाद अर्शदीप, संजू, जितेश और राणा ने केवल 6 सेकेंड में की बंपर बेइज्जती

OMG! भारत की एशिया कप ट्रॉफी चुराकर भाग गए मोहसिन नकवी, BCCI ने धमकाया; समझदार होंगे तो पहुंचा देंगे

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel