16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: अबरार पर वार, Asia Cup जीतने के बाद अर्शदीप, संजू, जितेश और राणा ने केवल 6 सेकेंड में की बंपर बेइज्जती

Arshdeep Singh Sanju Samson Trolled Abrar Ahmed: भारत ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताबी जीत हासिल की. इस जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के गेंदबाज अबरार अहमद के विकेट सेलीब्रेशन पर उनको जमकर ट्रोल किया है.

Arshdeep Singh Sanju Samson Trolled Abrar Ahmed: एशिया कप 2025 में भारत ने जिस तरह से अपना दबदबा दिखाया, उसने प्रूफ कर दिया कि वह यूं ही वर्ल्ड चैंपियन नहीं है. दुबई में खेले गए फाइनल में थोड़ा मुश्लिक समय आया, लेकिन आशाएं कभी समाप्त नहीं हुई थीं. खिताबी मुकाबले पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर भारत ने अपना नौवां एशिया कप जीता. पूरे टूर्नामेंट में भारत के सभी खिलाड़ियों ने पूरे पाकिस्तान को बच्चा समझकर ही खेला. मैच के दौरान मैदान पर जमकर रगड़ा ही मैच के बाद मैदान पर ही जमकर लताड़ा. इसमें सबसे आगे रहे अर्शदीप सिंह. उन्होंने पहले हारिस रऊफ को लताड़ा था. अब पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल के बाद अबरार अहमद पर ही सारा रार निकाल दिया. 

खिताबी जीत का जश्न मनाते हुए एक मजेदार पल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे अर्शदीप सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया. अर्शदीप सिंह ने जितेश शर्मा और हर्षित राणा के साथ पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद के मशहूर सेलिब्रेशन की नकल की. दरअसल अबरार अहमद अपने विकेट लेने के बाद सिर हिलाकर डगआउट की ओर इशारा करने वाले सेलिब्रेशन के लिए मशहूर हैं. उन्होंने यही अंदाज तब दोहराया जब उन्होंने 13वें ओवर में संजू सैमसन (24 रन) को आउट किया. उस वक्त भारत मुश्किल में था और यह इशारा भारत को अच्छा नहीं लगा. उस समय तो भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ नहीं कहा. इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी अबरार ने शुभमन गिल का विकेट लेने के बाद यही सेलीब्रेशन किया था. 

लेकिन यह जश्न अंततः पाकिस्तान के गेंदबाज पर ही भारी पड़ा. भारत की जीत के बाद अर्शदीप, जितेश और हर्षित अबरार के सेलिब्रेशन की हूबहू नकल करते दिखे. उन्होंने अपने इशारे सैमसन की ओर किए. सैमसन ने इस बार भी ज्यादा बड़ा रिएक्शन नहीं दिया, बस मु्स्कुराते हुए कैमरे की तरफ देखते रहे. अर्शदीप ने खुद इस पल को इंस्टाग्राम पर “नो कॉन्टेक्स्ट” कैप्शन के साथ शेयर किया. यह भारत-पाकिस्तान की तीखी और विवादों से भरे इस टूर्नामेंट में एक और विवाद की संख्या जोड़ गया.

एशिया कप 2025 का फाइनल क्रिकेट से कहीं अधिक यादगार बन गया. एक दबाव भरे मुकाबले में तिलक वर्मा ने इतिहास रचते हुए भारत को जीत दिलाई. पाकिस्तान के 146 रन के जवाब में भारत का स्कोर पावरप्ले में ही 20/3 हो गया था. अभिषेक शर्मा (5), शुभमन गिल (12) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (1) जल्दी आउट हो गए. इसके बाद तिलक वर्मा (नाबाद 69 रन) ने संयम दिखाया और आखिरी ओवर में हारिस रऊफ पर छक्का जड़ते हुए मैच को भारत की झोली में डाला. उन्होंने पहले संजू सैमसन (24 रन) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की और फिर शिवम दुबे के साथ मैच को अंत तक ले गए और भारत को जीत दिलाई. 

ये भी पढ़ें:-

OMG! भारत की एशिया कप ट्रॉफी चुराकर भाग गए मोहसिन नकवी, BCCI ने धमकाया; समझदार होंगे तो पहुंचा देंगे

पाकिस्तान को रौंदने वाली टीम इंडिया पर पैसों की बारिश, ACC की प्राइज मनी से 9 गुना ज्यादा BCCI ने किया मालामाल

Video: आउट ऑफ कंट्रोल गौतम गंभीर, हारिस रऊफ की गेंद और तिलक के सिक्स पर टेबल पीट-पीटकर दिखाया रौद्र रूप

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel