19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs PAK Rivalry Part 1: जब मियांदाद ने मेंढक बन कूद-कूदकर उड़ाया किरण मोरे का मजाक

IND vs PAK Rivalry पार्ट 1: 1992 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच पहले से ही हाई वोल्टेज था. इसी बीच भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे की लगातार अपीलों से तंग आकर पाकिस्तानी बैटर जावेद मियांदाद ने अजीबोगरीब हरकत की. मियांदाद मेंढक की तरह हवा में उछल-उछलकर किरण मोरे को चिढ़ाने लगे. मियांदाद की जंपिंग का वो दृश्य आज भी भारत-पाक क्रिकेट का सबसे यादगार विवाद है. बाद में किरण मोरे ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि मैदान पर उस दिन आखिरी हुआ क्या था. आईए जानते हैं...

IND vs PAK Rivalry Part 1: भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच हो और मैदान पर सन्नाटा हो ऐसा हो नहीं सकता. फैंस तो स्टेडियम में शोर मचाते ही है, खिलाड़ी भी एक दूसरे की स्लेजिंग करने से बाज नहीं आते. भारत बनाम पाकिस्तान की क्रिकेट के मैदान पर लड़ाई की कई घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं. आखिरी गेंद के रोमांचक मुकाबलों से लेकर अविश्वसनीय प्रदर्शनों तक, भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता क्रिकेट के इतिहास में सबसे कड़ी प्रतिद्वंद्विता मानी जाती है. ऐसा ही एक ऐतिहासिक क्षण 4 मार्च सिडनी में भारत और पाकिस्तान के बीच 1992 के विश्व कप मैच के दौरान हुआ था. फैंस को उस मैच की एक घटना आज भी याद होगी, जब विकेटकीपर किरन मोरे की अपील से तंग आकर जावेद मियांदाद मेंढक या यूं कहें कंगारू की तरह उछलने लगे थे. When Javed Miandad made fun of Kiran More by jumping like a frog

अपनी हरकतो से फैंस का मनोरंजन करते रहते थे मियांदाद

अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर, मियांदाद अपने खेल के दिनों में पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक थे. वह अपने शानदार प्रदर्शन के लिए तो जाने ही जाते थे, लेकिन फैंस मियांदाद को मैदान के अंदर और बाहर उनकी अजीब हरकतों के लिए भी याद करते हैं. ऐसी ही एक यादगार घटना 1992 के विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान घटी. यह मैच दोनों पड़ोसी देशों के बीच विश्व कप में पहली भिड़ंत भी थी. सचिन तेंदुलकर के नाबाद 54 और अजय जडेजा के 46 रनों की बदौलत भारत सात विकेट के नुकसान पर 216 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रहा.

दबाव में थीं दोनों टीमें

पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने अपने सलामी बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक को दो रन पर ही खो दिया. आमिर सोहेल और जावेद मियांदाद ने तीसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी करके टीम को मुश्किल से उबारा. अपनी पारी के दौरान, जावेद मियांदाद और किरण मोरे के बीच कई बार तीखी बहस हुई. भारतीय विकेटकीपर ने सचिन तेंदुलकर की एक गेंद पर अपील की, जिसपर ​​मियांदाद गेंद को कनेक्ट करने में चूक गए और गेंद लेग साइड में चली गई. मियांदाद ने अंपायर से मोरे की शिकायत भी की. अगली गेंद पर, मियांदाद ने कवर क्षेत्र की ओर शॉट खेला और सिंगल लेने की कोशिश की, लेकिन मोरे ने उन्हें रन आउट करने का प्रयास किया. उन्हें वापस पलटकर क्रीज में लौटना पड़ा.

आज भी वायरल है मियांदाद का वह वीडियो

अब मियांदाद के सब्र का बांध टूट गया. मोरे को गेंद पकड़ने की कोशिश करते देख, जावेद मियांदाद अपना बल्ला ऊपर दोनों हाथों में पकड़कर उछलने लगे और स्टंप के पीछे अपील कर रहे भारतीय विकेटकीपर का मजाक उड़ाने लगे. यह घटना क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार घटनाओं में से एक बन गई. इसकी वीडियो क्लिप आज भी वायरल है और फैंस इसे देखकर अब भी मजे लेते हैं. उस समय कमेंट्री बॉक्स में मौजूद सभी कमेंटेटर भी मियांदाद की इस हरकत पर हंसने लगे और कुछ खास टिप्पणियां भी की.

बाद में किरण मोरे ने किया खुलासा

इस घटना के कई साल बाद किरण मोरे ने खुलासा किया कि मियांदाद और उनके बीच अच्छी दोस्ती थी, लेकिन मैदान पर दोनों एक दूसरे की टिप्पणियां करने से बाज नहीं आते थे. मोरे ने यूट्यूब पर द कर्टली एंड करिश्मा शो में कहा, ‘जावेद मेरा अच्छा दोस्त है, लेकिन उस मैच में, हम 1992 के विश्व कप में पहली बार खेल रहे थे. इसलिए भारत हर जगह से अच्छी तैयारी के साथ गया था. मैदान खचाखच भरा नहीं था, लेकिन दर्शक काफी शोर मचा रहे थे और हम दबाव में थे.’ उन्होंने आगे बताया कि मैदान पर दोनों खिलाड़ियों के बीच क्या हुआ था.

अंपायर ने दी थी मियांदाद को चेतावनी

मोरे ने कहा, ‘जब हम बल्लेबाजी करने उतरे, तो उन्होंने हमारी खूब स्लेजिंग की. जब हम क्रीज पर गए, तो मोइन खान, जावेद मियांदाद, सलीम मलिक वहां मौजूद थे. सभी हमें घेरे हुए थे. इसलिए जब हम मैदान पर उतरे, तो मैंने उन्हें जवाब देने का फैसला किया. मैंने शुरुआत की, फिर सचिन (तेंदुलकर), कपिल (देव), सभी जोश में थे. हम वह मैच जीतना चाहते थे. मैंने आमिर सोहेल को कुछ कहा और फिर जावेद आए. जावेद को पीठ में चोट लगी थी, इसलिए मैं उन्हें नीचे गेंद फेंकने के लिए कह रहा था. इसलिए वह नाराज हो गए. अगली गेंद पर जब मैंने छलांग लगाई और स्टंप्स को गिरा दिया तो रन आउट की अपील हुई. इसके बाद वह मेरी नकल करने लगा. अंपायर डेविड शेफर्ड आए और जावेद से कहा, अगर तुमने ऐसा दोबारा किया, तो मैं तुम्हें मैदान से बाहर भेज दूंगा.’

मैदान के बाहर अच्छे दोस्त थे मियांदाद और मोरे

पूर्व भारतीय विकेटकीपर मोरे ने खुलासा किया कि घटना के तुरंत बाद वह मियांदाद के साथ पाकिस्तान में उनके घर पर खाना खाने गए थे. मोरे ने कहा, ‘उसके बाद, मैं पाकिस्तान चला गया. जावेद ने मुझे बुलाया. मैं उनके घर रात के खाने पर गया. सुबह 4 बजे तक हमने खूब मस्ती की, खूब हंसे.’ उस मैच की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान को 43 रनों से हरा दिया था. अमिर सोहेल ने 62 और जावेद मियांदाद 40 रनों की पारी खेली, लेकिन पूरी टीम 173 के स्कोर पर सिमट गई.

इस कहनी के अन्य पार्ट आपके बीच जल्द ही होंगे, अलगा भाग 29 अगस्त को आपके बीच आएगा. उसके लिए हमारे साथ बने रहें.

ये भी पढ़ें…

IND vs PAK एशिया कप के टिकट लॉन्च से पहले ही काला बाजार में 15 लाख में बिके

क्रिकेट से संन्यास के बाद क्या करने वाले हैं चेतेश्वर पुजारा, खुद किया खुलासा

एक साथ Asia Cup के लिए उड़ान नहीं भरेगी टीम इंडिया, BCCI ने बताई वजह

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel