IND vs PAK: रविवार को दुबई में चल रहे एशिया कप 2025 के मैच में भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह टी20 फॉर्मेट में विश्व चैंपियन क्यों है, जब उसने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. चाहे बल्ले से हो या गेंद से, भारत ने क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान पर अपनी बादशाहत साबित की. हालांकि, मैच के बाद, पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने एक अजीबोगरीब बहाना बनाते हुए कहा कि पाकिस्तान को यूएई में उस तरह की पिचें नहीं मिल रही हैं जिससे वे अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल सकें. पाकिस्तान को एशिया कप में 200 रनों के करीब पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी है, जबकि मई में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन मैचों की टी20 सीरीज में उसने आसानी से ऐसा किया था.
सलमान आगा ने पिच पर ही फोड़ा ठिकरा
अब पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को नहीं लगता कि यूएई की पिचें बल्लेबाजों के लिए इतनी मददगार होती हैं. आगा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, ‘आप जिस सीरीज (पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश) की बात कर रहे हैं, वह पाकिस्तान में हुई थी, जहां पार स्कोर 200 है. इसके बाद हम बांग्लादेश, अमेरिका (वेस्टइंडीज बनाम), शारजाह (त्रिकोणीय देश) और अब दुबई में खेले. ये परिस्थितियां 200 रन के लिए नहीं हैं. ये परिस्थितियां आपको 200 रन बनाने की अनुमति नहीं देती हैं. आपको परिस्थितियों का सम्मान करना होगा.’
37 गेंद पर एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाया पाकिस्तान
भारत के खिलाफ मैच में एक समय ऐसा भी आया जब पाकिस्तान 37 गेंदों तक एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाया. पाकिस्तानी कप्तान का मानना है कि अगर यूएई में लाहौर जैसी पिचें होतीं, तो उनकी टीम बल्ले से कमाल कर सकती थी. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हालात ने हमें 200 रन बनाने की इजाजत नहीं दी. अगर आप हमें अच्छी पिचें देंगे, तो आपको वही बल्लेबाजी देखने को मिलेगी जो आपने बांग्लादेश के खिलाफ देखी थी. इसलिए, मुझे लगता है कि हालात में काफी फर्क है.’ पहले दस ओवर में पाकिस्तान 100 रन के करीब पहुंच गया था, लेकिन बाद के 10 ओवर में उनकी बल्लेबाजी फ्लॉप रही.
आगा ने भारतीय बल्लेबाजों का नहीं लिया नाम
आगा ने कहा, ‘विकेट ऐसे हैं कि नये बल्लेबाज के लिए आकर सीधे शॉट खेलना आसान नहीं होता. इसलिए, एक जमे हुए बल्लेबाज को अंत तक टिके रहना चाहिए. भारतीय बल्लेबाजों को भी विकेट की गति को समझने में दिक्कत हुई. हमने उस दौर में दो जमे हुए बल्लेबाज खो दिए और इससे हमारी लय पटरी से उतर गई.’ सलमान ने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ भारतीय बल्लेबाजों के रनों का जिक्र नहीं किया. अभिषेक शर्मा ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 190 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए, तो तिलक वर्मा ने भी मध्यक्रम में 19 गेंदों पर 30 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि, पाकिस्तानी कप्तान ने तुरंत ही पिच को अधिक निर्णायक कारक करार दे दिया, जबकि वास्तविकता यह नहीं थी.
बीच के ओवरों में अपनी टीम के दृष्टिकोण के बारे में बताते हुए सलमान आगा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हुसैन तलत स्पिन के खिलाफ बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं. उस समय हमने सोचा था कि अगर हम दाएं और बाएं हाथ का संयोजन रखेंगे, तो गेंदबाजों के लिए मुश्किल होगी और जब आप उस संयोजन को रखते हैं, तो स्पिनरों के लिए जमना मुश्किल हो जाता है.’
ये भी पढ़ें…
फखर जमान के जिस कैच पर मचा है बवाल, उस पर क्या कहता है ICC का नियम
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए ऋषभ पंत, सामने आया बड़ा हेल्थ अपडेट

