21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत से बुरी तरह पिटने के बाद पाकिस्तान कप्तान का नया बहाना, अब फैला रहा ये अफवाह

IND vs PAK: भारत से करारी हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने एक नया बहाना खोज निकाला है. उन्होंने कम रन बनने के लिए पिच पर दोष मढ़ दिया है. उनका कहना है कि दुबई में उन्हें उस प्रकार की पिच नहीं मिली, जिसपर बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी हो. हालांकि उसी पिच पर भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को जमकर धोया.

IND vs PAK: रविवार को दुबई में चल रहे एशिया कप 2025 के मैच में भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह टी20 फॉर्मेट में विश्व चैंपियन क्यों है, जब उसने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. चाहे बल्ले से हो या गेंद से, भारत ने क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान पर अपनी बादशाहत साबित की. हालांकि, मैच के बाद, पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने एक अजीबोगरीब बहाना बनाते हुए कहा कि पाकिस्तान को यूएई में उस तरह की पिचें नहीं मिल रही हैं जिससे वे अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल सकें. पाकिस्तान को एशिया कप में 200 रनों के करीब पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी है, जबकि मई में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन मैचों की टी20 सीरीज में उसने आसानी से ऐसा किया था.

सलमान आगा ने पिच पर ही फोड़ा ठिकरा

अब पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को नहीं लगता कि यूएई की पिचें बल्लेबाजों के लिए इतनी मददगार होती हैं. आगा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, ‘आप जिस सीरीज (पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश) की बात कर रहे हैं, वह पाकिस्तान में हुई थी, जहां पार स्कोर 200 है. इसके बाद हम बांग्लादेश, अमेरिका (वेस्टइंडीज बनाम), शारजाह (त्रिकोणीय देश) और अब दुबई में खेले. ये परिस्थितियां 200 रन के लिए नहीं हैं. ये परिस्थितियां आपको 200 रन बनाने की अनुमति नहीं देती हैं. आपको परिस्थितियों का सम्मान करना होगा.’

37 गेंद पर एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाया पाकिस्तान

भारत के खिलाफ मैच में एक समय ऐसा भी आया जब पाकिस्तान 37 गेंदों तक एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाया. पाकिस्तानी कप्तान का मानना ​​है कि अगर यूएई में लाहौर जैसी पिचें होतीं, तो उनकी टीम बल्ले से कमाल कर सकती थी. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हालात ने हमें 200 रन बनाने की इजाजत नहीं दी. अगर आप हमें अच्छी पिचें देंगे, तो आपको वही बल्लेबाजी देखने को मिलेगी जो आपने बांग्लादेश के खिलाफ देखी थी. इसलिए, मुझे लगता है कि हालात में काफी फर्क है.’ पहले दस ओवर में पाकिस्तान 100 रन के करीब पहुंच गया था, लेकिन बाद के 10 ओवर में उनकी बल्लेबाजी फ्लॉप रही.

आगा ने भारतीय बल्लेबाजों का नहीं लिया नाम

आगा ने कहा, ‘विकेट ऐसे हैं कि नये बल्लेबाज के लिए आकर सीधे शॉट खेलना आसान नहीं होता. इसलिए, एक जमे हुए बल्लेबाज को अंत तक टिके रहना चाहिए. भारतीय बल्लेबाजों को भी विकेट की गति को समझने में दिक्कत हुई. हमने उस दौर में दो जमे हुए बल्लेबाज खो दिए और इससे हमारी लय पटरी से उतर गई.’ सलमान ने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ भारतीय बल्लेबाजों के रनों का जिक्र नहीं किया. अभिषेक शर्मा ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 190 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए, तो तिलक वर्मा ने भी मध्यक्रम में 19 गेंदों पर 30 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि, पाकिस्तानी कप्तान ने तुरंत ही पिच को अधिक निर्णायक कारक करार दे दिया, जबकि वास्तविकता यह नहीं थी.

बीच के ओवरों में अपनी टीम के दृष्टिकोण के बारे में बताते हुए सलमान आगा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हुसैन तलत स्पिन के खिलाफ बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं. उस समय हमने सोचा था कि अगर हम दाएं और बाएं हाथ का संयोजन रखेंगे, तो गेंदबाजों के लिए मुश्किल होगी और जब आप उस संयोजन को रखते हैं, तो स्पिनरों के लिए जमना मुश्किल हो जाता है.’

ये भी पढ़ें…

फखर जमान के जिस कैच पर मचा है बवाल, उस पर क्या कहता है ICC का नियम

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए ऋषभ पंत, सामने आया बड़ा हेल्थ अपडेट

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel