22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs PAK Head to Head: एशिया कप में कितनी बार भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, देखें पूरी लिस्ट

IND vs PAK Head to Head: एशिया कप 2025 में रविवार 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में ट्रॉफी का प्रबल दावेदार है और पाकिस्तान का हालिया प्रदर्शन काफी खराब रहा है. इस बीच अगर हम टी20 में देखें तो भारत का दबदबा रहा है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 13 टी20 आई मैच खेले हैं, जिसमें नौ में जीत हासिल की है और केवल तीन मुकाबले हारे हैं. वैसे भी 41 साल के इतिहास में भारत और पाकिस्तान कभी एशिया कप के फाइनल में एक-दूसरे से नहीं भिड़े हैं.

IND vs PAK Head to Head: एशिया कप 2025 में रविवार 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है. भारत बनाम पाकिस्तान मैच सबसे बड़ी रायवलरी में एक मानी जाती है. हालांकि, इस बार मामला थोड़ा अलग है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद हालात इतने बिगड़ गए कि फैंस का एक तबका अब भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर गुस्से में है. फिर भी दोनों टीमें आईसीसी और एसीसी के आयोजनों में एक दूसरे से भिड़ते रहेंगे. भारत और पाकिस्तान मुकाबले में कई बार कुछ यादगार प्रदर्शन हुए हैं. टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की पारी को बहुत कम लोग भूल सकते हैं. तो आइए, भारत और पाकिस्तान के अब तक के मुकाबले पर एक नजर डालते हैं. IND vs PAK Head to Head How many times India defeated Pakistan in Asia Cup see full list

टेस्ट और वनडे में भारत से आगे है पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की बात करें तो कुल मिलाकर, टेस्ट और वनडे में पाकिस्तान आगे है, जबकि भारत ने छोटे प्रारूप में अपना दबदबा बनाए रखा है. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में, भारत ने 13 में से नौ मैच जीते हैं और केवल तीन हारे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट क्रिकेट तो अब बीते दिनों की बात हो गई, क्योंकि दोनों टीमों ने एक दशक से ज्यादा समय से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है. जहां तक आईसीसी और एसीसी आयोजनों की बात आती है तो ये वनडे या टी20 फॉर्मेट में ही होते हैं.

भारत बनाम पाकिस्तान हेड-टू-हेड (ओवरऑल)

प्रारूपअवधिमैचजीतहारड्रॉ/ बिना परिणामसर्वोच्च स्कोरन्यूनतम स्कोर
टेस्ट1952–20075991238675106
एकदिवसीय (ODI)1978–20251365873535679
टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20I)2007–202413931192119

एशिया कप टी20 में भारत बनाम पाकिस्तान

एशिया कप के टी20 प्रारूप में वापसी के साथ, आइए भारत और पाकिस्तान के बीच आमने-सामने के मुकाबलों पर एक नज़र डालते हैं. एशिया कप टी20 में, भारत ने तीन में से दो मैच जीते हैं और सिर्फ एक में हार का सामना किया है, लेकिन वह हार पिछले टी20 मुकाबले में मिली थी, जब पाकिस्तान ने मोहम्मद नवाज और मोहम्मद रिजवान के मैच जिताऊ प्रदर्शन की बदौलत भारत को पांच विकेट से हरा दिया था. कुल मिलाकर, पिछले पांच मुकाबलों में भारत ने तीन जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने दो. 14 सितंबर को सबसे छोटे प्रारूप में भारत और पाकिस्तान का सामना एशिया कप में तीसरी बार होगा.

अवधिमैचजीतहारबिना परिणामसर्वोच्च स्कोरन्यूनतम स्कोर
2016–2022321018185/5

मैच के अनुसार जीत और हार

टी20 विश्व कप से पहले 2016 में आयोजित पहले एशिया कप टी20 में, भारत ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया और उसे केवल 83 रनों पर ढेर कर दिया. विराट कोहली ने 49 रनों की पारी खेली, जबकि दूसरी तरफ लगातार विकेट गिरते रहे. 2022 के एशिया कप में, हार्दिक पांड्या ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए भारत को पाकिस्तान को फिर से 5 विकेट से हराने में मदद की, लेकिन सुपर 4 चरण में, भारत को एक बड़ा झटका लगा जब वह 5 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया.

तारीखपरिणामअंतरमैदान
27 फ़रवरी 2016जीत5 विकेटमीरपुर
28 अगस्त 2022जीत5 विकेटदुबई
4 सितम्बर 2022हार5 विकेटदुबई

एशिया कप वनडे में भारत बनाम पाकिस्तान

एशिया कप वनडे में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है. भारत ने 15 में से आठ मैच जीते हैं और पांच हारे हैं. पिछले पांच मुकाबलों में से चार में भारत ने जीत हासिल की है, जबकि एक बार पाकिस्तान ने 2014 में जीत हासिल की थी.

अवधि (Span)मैचजीतेहारेबिना परिणाम (NR)सर्वोच्च स्कोर (HS)न्यूनतम स्कोर (LS)
1984–202315852356169

एक-एक मैच में भारत का परिणाम

तारीखपरिणामअंतरस्थान
13 अप्रैल 1984जीत54 रनशारजाह
31 अक्टूबर 1988जीत4 विकेटढाका
7 अप्रैल 1995हार97 रनशारजाह
20 जुलाई 1997बिना परिणामकोलंबो
21 जुलाई 1997मैच रद्दकोलंबो
3 जून 2000हार44 रनढाका
25 जुलाई 2004हार59 रनकोलंबो
26 जून 2008जीत6 विकेटकराची
2 जुलाई 2008हार8 विकेटकराची
19 जून 2010जीत3 विकेटडंबुला
18 मार्च 2012जीत6 विकेटमीरपुर
2 मार्च 2014हार1 विकेटमीरपुर
19 सितम्बर 2018जीत8 विकेटदुबई
23 सितम्बर 2018जीत9 विकेटदुबई
2 सितम्बर 2023बिना परिणामपल्लेकेले
10 सितम्बर 2023जीत228 रनकोलंबो

ये भी पढ़ें…

IND vs SA टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को मिल जाएगा टाइटल स्पॉन्सर, धूमल ने दिए संकेत

पाकिस्तान का नाम ही मिटा दिया, इस IPL फ्रेंचाइजी ने भारत-पाक मैच से पहले कर दिया बड़ा कांड

Asia Cup: तो इस वजह से भारत से हार जाता है पाकिस्तान, पूर्व पाक कप्तान ने खोला राज

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel