16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs PAK: मिल गया पक्का सबूत, आउट थे फखर जमान, टीवी अंपायर का फैसला बिल्कुल सही; Video

IND vs PAK: पाकिस्तान की एक और झूठ का पर्दाफाश हो गया है. पाकिस्तानियों ने फखर जमान की जिस कैच पर बवाल मचाया हुआ है, उसका एक ताजा वीडियो क्लिप सामने आया है, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि संजू सैमसन ने एक क्लीयर कैच पकड़ा था. टीवी अंपायर का फैसला बिल्कुल सही था और पाकिस्तानी खिलाड़ी झूठ में हाय तौबा मचा रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि गेंद और जमीन के बीच में सैमसन के दस्ताने हैं.

IND vs PAK: रविवार को दुबई में एशिया कप सुपर चार मुकाबले में भारत के हाथों करारी हार के बाद पाकिस्तान ने एक नया विवाद शुरू किया है. पाकिस्तान ने टीवी अंपायर पर आरोप लगाया है कि संजू सैमसन द्वारा पकड़ा गया फखर जमान का कैच क्लीन कैच नहीं था. पाकिस्तानी खिलाड़ी इस फैसले से बेहद नाराज थे और ड्रेसिंग रूम लौटते हुए शिकायत भी करते देखे गए. उनके देश के विशेषज्ञ इस बात पर सहमत थे कि यह आउट नहीं थे और अंपायर ने जल्दबाजी में फैसला सुनाया था. हालांकि, नए सबूतों से पता चला कि भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन का कैच बिल्कुल सही था और फखर को आउट देने का टीवी अंपायर का फैसला बिल्कुल सही था. Fresh video evidence Fakhar Zaman was out TV umpire decision correct

हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट हुए जमान

यह घटना दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के पहले बल्लेबाजी करने के बाद तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर हुई. हार्दिक पांड्या की ऑफ-कटर गेंद पर फखर ऑफ साइड में खेलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधे कीपर की ओर चली गई. सैमसन ने हल्का सा डाइव लगाकर गेंद को आसानी से पकड़ लिया, लेकिन गेंद जमीन के काफी करीब होने के कारण मैदानी अंपायरों ने इसे तीसरे अंपायर के पास भेज दिया. कई कोणों से सावधानीपूर्वक जांच के बाद, तीसरे अंपायर ने अपील को सही ठहराया और फखर को आउट करार दिया. फखर अंपायर के फैसले से निराश दिखे और धीरे-धीरे पवेलियन लौट गए.

पूर्व पाकिस्तान भी अंपायर के फैसले से नाराज

शोएब अख्तर और मिस्बाह-उल-हक जैसे दिग्गज भी इस फैसले से असहमत थे. पूर्व तेज गेंदबाज अख्तर ने आईसीसी को सभी 26 कैमरा एंगल से फुटेज दिखाने की चुनौती दी. पूर्व कप्तान का मानना ​​था कि अंपायर ने जल्दबाजी में फैसला सुनाया. दोनों का मानना ​​था कि गेंद सैमसन के दस्तानों तक पहुंचने से पहले जमीन को छू गई थी. हालांकि, सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई ताजा फुटेज से पता चला कि सैमसन के दस्ताने वाकई गेंद के नीचे थे, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि यह एक साफ कैच था. जूम-इन क्लिप ने तीसरे अंपायर के फैसले को साफ तौर पर सही साबित कर दिया.

सलमान अली आगा असहमत

इससे पहले, पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने फखर को आउट करने वाले कैच की वैधता पर सवाल उठाया था और उनका कहना था कि पाकिस्तान की लय को बाधित किया था. भारत द्वारा पाकिस्तान को छह विकेट से हराने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, ‘मुझे फैसले के बारे में नहीं पता. यह स्पष्ट रूप से अंपायर का काम है. अंपायर गलतियां कर सकते हैं और मुझे इससे कोई समस्या नहीं है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि गेंद विकेटकीपर के पास जाने से पहले उछली थी.’ उन्होंने कहा कि अगर जमान उस समय आउट नहीं होते हो हम आराम से 190 के स्कोर तक पहुंच सकते थे.

ये भी पढ़ें-

गजब बेइज्जती है, IND vs PAK मैच के बाद कोच गंभीर की बात सुनकर आप भी यहीं बोलेंगे, देखें वायरल वीडियो

IND vs PAK: पाकिस्तान की हार पर भड़के शोएब अख्तर, लाइव टीवी पर सुना डाली खरी-खोटी, टीम को लेकर कही बड़ी बात

IND vs PAK: हार के बाद फिर बिलबिलाया पाकिस्तान, ICC से कर दी इस बात की शिकायत

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel