10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs PAK: शुभमन गिल के वर्कलोड की नहीं है कोई चिंता, बल्ले से लगातार गर्दा उड़ा रहा ये बल्लेबाज

IND vs PAK: टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में उनके वर्कलोड की बात करने पर सहायक कोच सीतांशु कोटक ने कहा कि प्रबंधन हमेशा गेंदबाजों खासकर तेज गेंदबाजों के वर्कलोड प्रबंधन पर ही ध्यान केंद्रित करता है. बल्लेबाजों के बारे में तब विचार किया जाता है, जब वे खुद इसके बारे में बात करते हैं. हालांकि, बल्लेबाजों पर भी नजर रखी जाती है.

IND vs PAK: टीम इंडिया के सहायक कोच सीतांशु कोटक ने शुभमन गिल के लगातार मैचों में प्रदर्शन का हवाला देते हुए स्पष्ट किया कि प्रबंधन मुख्य रूप से तेज गेंदबाजों के कार्यभार पर ध्यान केंद्रित करता है, बल्लेबाजों पर कम जोर देता है. शुभमन ने हाल ही में इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत का नेतृत्व किया था, जबकि उससे पहले, वह भारत की चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा थे और उसके बाद गुजरात टाइटंस के साथ एक आईपीएल सीजन खेला था. उन्हें एशिया कप के लिए भारत की टी20I टीम में वापस बुलाया गया और उसके बाद, वह वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम की अगुवाई करते हुए, सफेद जर्सी में वापसी करेंगे. IND vs PAK Coach is not worried about Shubman Gill workload

तेज गेंदबाजों को ज्यादा होती है परेशानी

हालांकि, कोटक ने गिल के कार्यभार प्रबंधन के बारे में किसी भी चिंता को खारिज कर दिया और टीम के दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हुए इस बात पर जोर दिया कि टीम मुख्य रूप से तेज गेंदबाजों पर केंद्रित है, जबकि बल्लेबाजों पर तभी नजर रखी जाती है जब वे मानसिक रूप से दबाव महसूस करते हैं. कोटक ने मीडिया से कहा, ‘मुझे नहीं पता कि आप कार्यभार प्रबंधन को किस नजरिए से देखते हैं, लेकिन आम तौर पर हम गेंदबाजों, खासकर तेज गेंदबाजों के लिए ऐसा करते हैं. बल्लेबाजों की बात करें तो, जब उन्हें मानसिक रूप से लगता है कि क्रिकेट उनके लिए बहुत ज्यादा हो गया है, तभी यह चिंता का विषय बनता है.’

कोटक ने आगे कहा, ‘मेरे विचार से, कार्यभार प्रबंधन असल में तेज गेंदबाजों के लिए है. बल्लेबाजों के लिए, मुझे नहीं लगता कि कार्यभार प्रबंधन कोई बड़ी समस्या है.’ अटकलें लगाई जा रही हैं कि बीसीसीआई भविष्य में शुभमन गिल को भारत के सभी प्रारूपों के कप्तान के रूप में नियुक्त कर सकता है, क्योंकि वह पहले से ही टेस्ट टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और वर्तमान में सफेद गेंद वाली टीमों में उप-कप्तान के रूप में कार्य कर रहे हैं. गिल एशिया कप में भारत के पहले मैच में शानदार लय में नजर आए, जब वह संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अभिषेक शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर गए.

फॉर्मेट के हिसाब से बल्लेबाजों की बदलनी होती है तकनीक

शुभमन की तकनीक में बदलाव के बारे में पूछे जाने पर, कोटक ने बल्लेबाज की अनुकूलन क्षमता पर जोर दिया और बताया कि समकालीन खिलाड़ी समझते हैं कि विभिन्न प्रारूपों के लिए अपने खेल को कैसे संशोधित किया जाए और अभ्यास सत्रों के दौरान लाल गेंद और सफेद गेंद वाले क्रिकेट के बीच आसानी से ध्यान केंद्रित कैसे किया जाए. उन्होंने आगे कहा, ‘आजकल, कोई भी खिलाड़ी चाहे कोई भी प्रारूप खेले, उसे लाल गेंद वाले क्रिकेट और सफेद गेंद वाले क्रिकेट के बारे में अच्छी तरह पता होता है. सफेद गेंद वाले क्रिकेट में भी, उन्हें पता होता है कि पावरप्ले और डेथ ओवरों में कैसे खेलना है.’

सफेद गेंद और लाल गेंद में क्या होता है अंतर

कोटक ने कहा, ‘बेशक, कुछ तकनीकी बदलाव करने होंगे और ये खिलाड़ी पूरी तरह जानते हैं कि क्या करना है. इसलिए, खिलाड़ी निश्चित रूप से उन बदलावों को करने की कोशिश करेंगे. एक बार जब सफेद गेंद का अभ्यास शुरू होता है, तो वे उस पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर देते हैं, और जब लाल गेंद का अभ्यास होता है, तो वे अपना ध्यान लाल गेंद वाले क्रिकेट पर केंद्रित कर देते हैं.’ सूर्या की कप्तानी में भारत का अगला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से है. भारत हर हाल में इस मुकाबले को जीतना चाहेगा, क्योंकि करोड़ों लोगों की भावनाए इससे जुड़ी होती हैं.

ये भी पढ़ें:-

Asia Cup 2025: वसीम अकरम की IND vs PAK पर भविष्यवाणी, भारत भले ही ताकतवर, लेकिन पाकिस्तान के पास…

पाकिस्तान के खिलाफ क्या होगा संजू सैमसन का बैटिंग ऑर्डर? बैटिंग कोच ने इस नंबर का किया इशारा

च्च च्च च्च! अंग्रेजों ने की रबाडा की बेरहम पिटाई, बिगड़ गया आंकड़ों का हुलिया, दर्ज हुए शर्मनाक रिकॉर्ड

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel