च्च च्च च्च! अंग्रेजों ने की रबाडा की बेरहम पिटाई, बिगड़ गया आंकड़ों का हुलिया, दर्ज हुए शर्मनाक रिकॉर्ड

कैगिसो रबाडा ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में 4 ओवर में 70 रन दिए. फोटो- सोशल मीडिया.
ENG vs SA 2nd T20I Kagiso Rabada bowling: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजो की भयंकर कुटाई हुई. सबसे ज्यादा मार पड़ी कैगिसो रबाडा को. वे अब साउथ अफ्रीका के लिए एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं
ENG vs SA 2nd T20I Kagiso Rabada bowling: कगिसो रबाडा के लिए इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले को वह शायद जल्द भूलना चाहेंगे. इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कोई रहम नहीं दिखाई और 20 ओवर में ही 304 रन ठोक दिए. फिल सॉल्ट ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया. उन्होंने 60 गेंद में ही 141 रन ठोके, तो वहीं जोस बटलर ने 30 गेद में 83 रन. इन दोनों की बदौलत इंग्लैंड ने इस मैच में रिकॉर्ड्स की भरमार कर दी. लेकिन रबाडा के नाम तो रिकॉर्ड पर धब्बा ही लग गया. रबाडा ने अपने चार ओवरों में एक भी विकेट नहीं लिया और 70 रन लुटा बैठे. यह प्रदर्शन उनके करियर का सबसे खराब साबित हुआ. इसके साथ ही उन्होंने एक बेहद अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
कैगिसो रबाडा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की ओर से एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड काइल एबट के नाम दर्ज था, जिन्होंने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 68 रन खर्च किए थे. रबाडा ने इस बार एबट का वह रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया और एक नया कीर्तिमान बना दिया, जिसे किसी भी गेंदबाज के लिए याद रखना अच्छा नहीं लगेगा. खास बात यह रही कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उन्हें हर दिशा में जमकर मारा और कोई भी रणनीति कारगर साबित नहीं हुई.
T20I में सबसे ज्यादा रन देने वाले 7वें गेंदबाज
टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में भी यह प्रदर्शन बेहद खराब आंकड़ों में गिना जाएगा. रबाडा ने अपने 4 ओवर में 4 वाइड और 2 नो बॉल भी फेंकी. उनका इकॉनमी रेट भी 17.50 का रहा. उनके 24 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के लगे. रबाडा टी20I में सबसे महंगे स्पैल में संयुक्त रूप से पांचवें नंबर के गेंदबाज बन गए हैं. यानी विश्व स्तर पर भी उनकी यह गेंदबाजी एक कड़वी याद के तौर पर दर्ज हो चुकी है. यह बात उनकी प्रतिष्ठा के लिहाज से और भी ज्यादा निराशाजनक रही, क्योंकि रबाडा को आधुनिक दौर का सबसे घातक गेंदबाज माना जाता है.
बाकी फास्ट बॉलर्स की भी हुई बंपर कुटाई
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही रबाडा पर हमला बोला. फिल सॉल्ट और जोस बटलर ने आक्रामक अंदाज में रन बरसाए और रबाडा की लय पूरी तरह बिगाड़ दी. नतीजा यह हुआ कि न सिर्फ रबाडा का रिकॉर्ड खराब हुआ, बल्कि साउथ अफ्रीका की पूरी गेंदबाजी इकाई बिखरकर रह गई. इस मैच में रबाडा के अलावा लिजाद विलियम्स ने 62 तो मार्को यान्सन ने 60 रन दिए. टी20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि तीन फास्ट बॉलर्स ने एक ही मैच में 60 से ज्यादा रन दिए हैं.
इसे भी पढ़ें:- फिल साल्ट का रिकॉर्ड तोड़ कोहराम, T20I में जड़ा चौथा शतक, इन 4 कीर्तिमानों को रच मचाई खलबली
इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत, दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी हार
मैच की बात करें, तो अगर इतनी पिटाई हुई है, तो जाहिर सी बात है रिकॉर्ड रन भी बरसे हुए होंगे. इंग्लैंड ने 304 का स्कोर दर्ज कर किसी भी फुल मेंबर टीम के खिलाफ सबसे बड़ा टी20I स्कोर बना दिया. इस पहाड़ जैसे स्कोर के जवाब में साउथ अफ्रीका मात्र 158 रन पर ढेर हो गया. यह इंग्लैंड की टी20 में रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है. वहीं 146 रनों से हार दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी शिकस्त है.
ये भी पढ़ें:-
ENG vs SA: मैनचेस्टर में रिकॉर्ड्स की बारिश, इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर बनाए ये 15 कीर्तिमान
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




