21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ENG vs SA: मैनचेस्टर में रिकॉर्ड्स की बारिश, इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर बनाए ये 15 कीर्तिमान

ENG vs SA T20I Records in Manchester: फिल साल्ट के 60 गेंदों में नाबाद 141 रन और जोस बटलर के 20 गेंद में 83 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने 20 ओवर में 304 रन बना दिए. वहीं साउथ अफ्रीका मात्र 158 रन पर सिमट गया. इस 146 रन की जीत में इंग्लैंड ने रिकॉर्ड्स की भरमार कर दी.

ENG vs SA T20I Records in Manchester: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रनों की बरसात कर दी. मैनचेस्टर को ओल्ड ट्रैफर्ड में फिल साल्ट और जोस बटलर का तूफान आया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका बह गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 300+ रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए. इसमें फिल साल्ट के 60 गेंदों में नाबाद 141 रन और जोस बटलर के 20 गेंद में 83 रन का बड़ा योगदान रहा. सॉल्ट ने अपनी पारी में कुल 15 चौके और 8 छक्के जड़े, जबकि बटलर ने 8 चौके और 7 छक्के धुने. इन दोनों के अलावा 21 गेंद में 41 रन बनाए. इस धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका मात्र 158 रन पर ढेर हो गया. इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 146 रनों से जीत हासिल की. यह मुकाबला कई मायनों में ऐतिहासिक रहा, आइए नजर डालते हैं इसमें बने 15 बड़े रिकॉर्ड्स पर:

  1. फुल मेंबर टीम के खिलाफ 300+ स्कोर: इंग्लैंड पहली ऐसी टेस्ट प्लेइंग नेशन बन गई जिसने किसी अन्य फुल मेंबर टीम (साउथ अफ्रीका) के खिलाफ T20I में 300 रन का आंकड़ा पार किया.

304/2 इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैनचेस्टर 2025

297/6 भारत बनाम बांग्लादेश हैदराबाद 2024

283/1 भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका जोहान्सबर्ग 2024

278/3 अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड देहरादून 2019

267/3 इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज तारूबा 2023

  1. T20I इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर: इंग्लैंड का 304/2 अब तक का तीसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर है. इससे ऊपर सिर्फ जिम्बाब्वे (344/4 बनाम गाम्बिया, 2024) और नेपाल (314/3 बनाम मंगोलिया, 2023) हैं.

344/4 जिम्बाब्वे बनाम गाम्बिया नैरोबी 2024

314/3 नेपाल बनाम मंगोलिया हांग्जो 2023

304/2 इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैनचेस्टर 2025

297/6 भारत बनाम बांग्लादेश हैदराबाद 2024

286/5 जिम्बाब्वे बनाम सेशेल्स नैरोबी 2024

  1. एक पारी में लगे दूसरे सर्वाधिक चौके: इंग्लैंड द्वारा एक पारी में लगाए गए 48 चौके (30 x चौके और 18 x छक्के) टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए गए दूसरे सबसे अधिक चौके हैं. इससे पहले 2024 में नैरोबी में गाम्बिया के खिलाफ जिम्बाब्वे ने 57 चौके लगाए थे.
  1. पहले 10 ओवर का विश्व रिकॉर्ड: इंग्लैंड ने सिर्फ 10 ओवर में 166/1 रन बनाए, जो T20I इतिहास का सबसे बड़ा 10 ओवर का स्कोर है.
  2. सबसे तेज 200 रन: इंग्लैंड ने 12.1 ओवर में 200 का आंकड़ा छू लिया, जो T20I इतिहास में अब तक का सबसे तेज दोहरा शतक है. पिछला रिकॉर्ड जिम्बाब्वे (12.5 ओवर में) के नाम था.
  3. ओपनिंग साझेदारी का जलवा: फिल सॉल्ट और जोस बटलर ने 47 गेंदों में 126 रन जोड़े. यह किसी भी फुल मेंबर टीम के खिलाफ T20I में 100+ रन की ओपनिंग साझेदारी का सबसे तेज रनरेट (16.06) है.
  4. सॉल्ट का सबसे तेज इंग्लिश शतक: फिल सॉल्ट ने सिर्फ 39 गेंदों में शतक ठोका, जो इंग्लैंड के लिए T20I में सबसे तेज सेंचुरी है. इससे पहले लियाम लिविंगस्टोन (42 गेंद, बनाम पाकिस्तान 2021) के नाम यह रिकॉर्ड था.
  5. सॉल्ट का व्यक्तिगत बेस्ट: सॉल्ट का नाबाद 141 रन T20I इतिहास का सातवां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर और इंग्लैंड के लिए अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. उन्होंने अपना ही पिछला रिकॉर्ड (119 बनाम वेस्टइंडीज, 2023) तोड़ा.

फिल साल्ट: 141*

फिल साल्ट: 119 

एलेक्स हेल्स: 116*

  1. सॉल्ट की चौथी सेंचुरी: फिल सॉल्ट T20I इतिहास में चार या उससे अधिक शतक लगाने वाले केवल चौथे बल्लेबाज बने. इससे पहले रोहित शर्मा (5), ग्लेन मैक्सवेल (5) और सूर्यकुमार यादव (4) यह कारनामा कर चुके हैं.
  2. बटलर का विस्फोटक अर्धशतक: जोस बटलर ने सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक जमाया और महज 30 गेंदों पर 83 रन ठोके. यह उनकी सबसे धमाकेदार T20I पारियों में से एक रही. यह इंग्लैंड के लिए तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है. इंग्लैंड के लिए सबसे तेज टी20I अर्धशतक (गेंदों के हिसाब से)-

16- मोईन अली बनाम दक्षिण अफ्रीका ब्रिस्टल 2022

17- लियाम लिविंगस्टोन बनाम पाक नॉटिंघम 2021

18- जोस बटलर बनाम दक्षिण अफ्रीका मैनचेस्टर 2025

  1. पावरप्ले में डबल धमाका: इंग्लैंड ने पावरप्ले (6 ओवर) में 100 रन बनाए और साउथ अफ्रीका ने भी 66 रन जोड़े. संयुक्त रूप से 166 रन बने, जो किसी T20I मैच में पावरप्ले के तीसरे सबसे बड़े सम्मिलित रन हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक पावरप्ले का कुल योग

172 दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड वानखेड़े 2016

169 स्कॉटलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिनबर्ग 2024

166 इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैनचेस्टर 2025

  1. इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत: यह इंग्लैंड की रनों के अंतर से T20I में अब तक की सबसे बड़ी जीत रही (146 रन). उनका पिछला रिकॉर्ड 2019 में वेस्टइंडीज पर 137 रन की जीत का था.
  2. साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार: 146 रन की हार दक्षिण अफ्रीका की T20I इतिहास की सबसे बड़ी हार है. इससे पहले भारत ने 2024 में उन्हें 135 रन से हराया था.
  3. फुल मेंबर टीमों के खिलाफ टॉप स्कोर लिस्ट में इंग्लैंड सबसे ऊपर: इंग्लैंड का 304/2 अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. इसके बाद भारत 297/6 (बनाम बांग्लादेश, 2024) और भारत 283/1 (बनाम साउथ अफ्रीका, 2024) हैं.
  4. टॉप-7 इंडिविजुअल स्कोर में एंट्री: फिल सॉल्ट का 141* रन अब टी20आई इतिहास की ऑल-टाइम टॉप-7 पारियों में शामिल है. इस लिस्ट में एरोन फिंच (172 और 156), हजरतुल्लाह जजई (162*), YSD सेनेवेरत्ने (150*), ग्लेन मैक्सवेल (145*) और साहिल चौहान (144*) पहले से मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें:-

पाकिस्तान का नाम ही मिटा दिया, इस IPL फ्रेंचाइजी ने भारत-पाक मैच से पहले कर दिया बड़ा कांड

मैथ्यू हेडन बोले, अगर इस खिलाड़ी ने शतक नहीं जड़ा तो मैं मैदान में कपड़े उतारकर दौड़ लगाऊंगा

Asia Cup: तो इस वजह से भारत से हार जाता है पाकिस्तान, पूर्व पाक कप्तान ने खोला राज

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel