16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs PAK: ओरे बाबा रे! मिल गया वो 8 सेकंड का वीडियो, बुमराह ने पूरे पाकिस्तान के कलेजे पर मूंग दल दिया

IND vs PAK: एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 146 रनों पर ढेर कर दिया. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हारिस राऊफ को क्लीन बोल्ड कर प्लेन क्रैश वाला जश्न मनाया और उसका मुंह बंद कर दिया. राऊफ को आउट करने के लिए बुमराह ने एक शानदार यॉर्कर फेंकी. बुमराह के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

IND vs PAK: टीम इंडिया के स्टार फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप 2025 के भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल में हारिस राउफ को ‘प्लेन क्रैश’ जैसा जश्न मनाकर करारा जवाब दिया. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज पर इससे पहले 21 सितंबर को भारतीय टीम के खिलाफ सुपर फोर मुकाबले में एक इशारा करने के लिए मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था. बुमराह को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और रविवार को फाइनल में राउफ को आउट करने के बाद उन्हें करारा जवाब दिया. राऊफ को आउट करने के लिए बुमराह ने एक परफेक्ट यॉर्कर का इस्तेमाल किया. सोशल मीडिया पर बुमराह के रिएक्शन का वीडियो वायरल हो रहा है. Bumrah clean bowled Haris Rauf gave a befitting reply with this gesture VIDEO Viral

बुमराह ने राऊफ की बोलती कर दी बंद

रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में 19वें ओवर में बुमराह ने हारिस राउफ की जमकर हंसी उड़ाई, जब उनकी ऑफ स्टंप उखड़ गई. इसके बाद उन्होंने ‘प्लेन क्रैश’ जैसा इशारा किया और फिर अपने बाकी साथियों के साथ जश्न मनाया. राउफ को चार गेंदों पर सिर्फ छह रन बनाने के बाद बुमराह की गेंद पर पवेलियन लौटना पड़ा. पाकिस्तानी की बल्लेबाज ताश के पत्ते की तरह ढह गई, जब टीम को 84 गेंद पर पहला झटका लगा. इस शानदार शुरुआत का वे कोई फायदा नहीं उठा पाए और 33 रन पर अपने 9 विकेट गंवा दिए. पाकिस्तान की पूरी टीम 146 के स्कोर पर ढेर हो गई.

राऊफ पर एक इशारे के लिए लगा है जुर्माना

हारिस राऊफ को 21 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान सुपर फोर मैच के दौरान किए गए इशारों और अभद्र भाषा के इस्तेमाल के लिए सजा दी गई. उन्होंने भारतीय सलामी बल्लेबाजों के साथ बहस की, बाउंड्री के पास दर्शकों को गलत इशारे किए और अभद्र भाषा के इस्तेमाल के लिए उनकी शिकायत की गई. राऊफ ने ‘6-0’ और ‘प्लेन क्रैश’ वाले इशारों को राजनीतिक रंग भी दिया गया क्योंकि राऊफ ने भारतीय सैनिकों पर कटाक्ष करने की कोशिश की थी. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के इस फैसले को चुनौती दी है.

146 के स्कोर पर ढेर हो गया पाकिस्तान

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. अच्छी शुरुआत के बाद, पाकिस्तान 12.5 ओवर में 113/2 के स्कोर से 19.1 ओवर में 146/1 के स्कोर पर ढेर हो गया. कुलदीप यादव ने 4/30 का शानदार स्पेल डाला, जबकि जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए. एक तरह से गेंदबाजों ने अपना काम कर दिया अब भारत के बल्लेबाजों की बारी है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन) : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन) : साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस राऊफ, अबरार अहमद.

ये भी पढ़ें…

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप फाइनल में कई रिकॉर्ड दांव पर, कौन रचेगा इतिहास?

भारत-पाकिस्तान फाइनल में दुबई पुलिस अलर्ट, स्टेडियम में इन चीजों पर बैन; देखें पूरी लिस्ट

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel