10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पार्क में घूमने आया था ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, कप्तान सूर्यकुमार ने दिखा दी औकात, वीडियो वायरल

IND vs PAK, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज अजीब रन आउट होकर शर्मसार हुए. साहिबजादा फरहान की फिफ्टी और फहीम अशरफ की ताबड़तोड़ पारी से पाकिस्तान ने 171 रन बनाए.

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का सुपर-4 मुकाबला रोमांचक रहा. इस मैच में जहां पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने संघर्षपूर्ण पारी खेलकर सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया, वहीं एक अनोखी घटना ने सभी का ध्यान खींच लिया. पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) एक बेहद अजीबो-गरीब रन आउट का शिकार हो गए. यह वाकया पारी के 19वें ओवर में हुआ, जिसने न सिर्फ दर्शकों को हैरान किया बल्कि खुद नवाज को भी शर्मसार कर दिया.

19वें ओवर में अजीब रन आउट

पाकिस्तान की पारी के 19वें ओवर की तीसरी गेंद जसप्रीत बुमराह लेकर आए. कप्तान सलमान आगा ने स्क्वायर लेग की ओर शॉट खेला और तेजी से रन लेने दौड़े. दोनों बल्लेबाजों ने आराम से एक रन पूरा कर लिया. लेकिन इस बीच गड़बड़ हो गई. दरअसल, नवाज को लगा कि सलमान आगा ने उन्हें दूसरे रन के लिए भी बुलाया है. इसी गलतफहमी में नवाज क्रीज से बाहर निकलकर चहल-कदमी करने लगे. उन्हें शायद लगा कि गेंदबाज गेंद डालने की तैयारी करेगा और उनकी एंड पर गेंद नहीं आएगी. लेकिन भारतीय फील्डर सूर्यकुमार यादव पूरी तरह अलर्ट थे. उन्होंने सीधे थ्रो मारा और पलक झपकते ही बेल्स गिरा दीं. टीवी रिप्ले में साफ दिखा कि नवाज क्रीज से बाहर थे. अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया और इस तरह वे 19 गेंदों में 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

फरहान का शानदार अर्धशतक

पाकिस्तान की पारी की रीढ़ बने ओपनर साहिबजादा फरहान, जिन्होंने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों पर 58 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए. उनकी पारी ने पाकिस्तान को मजबूत शुरुआत दी और टीम को अच्छे स्कोर की ओर अग्रसर किया. फखर जमां ने भी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और मात्र 9 गेंदों पर 15 रन बनाए. हालांकि, उनका विकेट जल्दी गिर गया, जिससे पाकिस्तान दबाव में आ गया.

मध्यक्रम में मिला संतुलित योगदान

फरहान के अलावा पाकिस्तान के अन्य बल्लेबाजों ने भी टीम के स्कोर में योगदान दिया. सैम अयूब और मोहम्मद नवाज दोनों ने 21-21 रन बनाए. वहीं कप्तान सलमान आगा ने 17 रन जोड़े जबकि हुसैन तलत 10 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में फहीम अशरफ ने ताबड़तोड़ अंदाज दिखाया. उन्होंने सिर्फ 8 गेंदों पर 20 रन बनाए और नाबाद लौटे. उनकी इस तेज पारी ने पाकिस्तान को निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन तक पहुंचाया.

भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन

भारत की ओर से गेंदबाजी में ऑलराउंडर शिवम दुबे सबसे सफल साबित हुए. उन्होंने अपने कोटे में 2 अहम विकेट झटके. वहीं कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट हासिल किया. जसप्रीत बुमराह ने भी रन पर नियंत्रण बनाए रखा और नवाज के रन आउट में उनकी गेंद ने अहम भूमिका निभाई. सूर्यकुमार यादव का तेज थ्रो इस मुकाबले का टर्निंग पॉइंट बन गया, जिसने पाकिस्तान को झटका दिया और मैच में भारत का मनोबल बढ़ाया.

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK: पचासा जड़ने के बाद साहिबजादा का गन सेलिब्रेशन वायरल, फैंस बोले- आतंकवादी…, देखें वीडियो

Watch: IND vs PAK मैच में अभिषेक शर्मा का बड़ा ब्लंडर, इस बल्लेबाज को मिली लाइफलाइन, देखें वीडियो

IND vs PAK, Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान सूर्यकुमार के बयान ने मचाया तहलका, टॉस पर कही बड़ी बात

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel