IND vs PAK: भारत पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 विवादों से भरा रहा है. 14 सितंबर को खेले गए मैच नो हैंडशेक विवाद, उसके बाद साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ के बेहूदा इशारों ने तनाव में नया जहर घोल दिया. साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) ने अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद AK-47 का सेलिब्रेशन किया और हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने भारत के फैंस की तरफ एयरक्राफ्ट क्रैश का इशारा किया. बीसीसीआई ने इन दोनों की शिकायत आईसीसी से की है. लेकिन इससे पहले कि इस मामले में कुछ और अपडेट आती, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने भी गिरी हुई हरकत कर दी है. नकवी के इन इशारों को सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है, जिससे PCB की प्रतिष्ठा पूरी तरह से शर्मसार हुई है और एशियन क्रिकेट काउंसिल का भी मजाक बना.
मोहसिन नकवी न केवल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री हैं, बल्कि एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष भी हैं. लेकिन इतने बड़ ओहदे पर बैठे मोहसिन नकवी ने बुधवार शाम एक नई निंदा-योग्य हरकत की. उन्होंने हारिस रऊफ के विवादित प्लेन गिराने के इशारे का समर्थन करते हुए इस बार क्रिस्टियानो रोनाल्डो का वीडियो इस्तेमाल किया. नकवी ने एक्स पर रोनाल्डो का स्लो-मोशन वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में पुर्तगाली स्टार हाथ को नीचे की ओर झुकाते दिख रहे थे, जिसे नकवी ने युद्धविमान गिराने के इशारे में बदलने की कोशिश की.

नकवी ने संदर्भ से बाहर किया इशारा
मूल वीडियो में रोनाल्डो एक फ्री-किक के बाद अपने जश्न का प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन नकवी ने स्ट्राइकर के इस जश्न को पूरी तरह संदर्भ से बाहर प्रस्तुत किया. नकवी समय-समय पर भारत के खिलाफ उकसाने वाले बयान देते रहे हैं और उनकी हालिया हरकतों ने विवाद और बढ़ा दिया. नकवी ने यह पोस्ट हारिस रऊफ के अनुचित व्यवहार को और हवा देने के लिए किया था, जो पाकिस्तान की भारत से हार के दौरान विवादास्पद साबित हुआ. देखें वह वीडियो जिसे नकवी ने पोस्ट किया है.
बीसीसीआई ने आईसीसी से की शिकायत
एशिया कप 2025 पाकिस्तान के लिए अब सिर्फ क्रिकेट का टूर्नामेंट नहीं रह गया है, बल्कि यह एक नाटक बनकर रह गया है. भारत बिना किसी हार के फाइनल में पहुँच गया, जबकि पाकिस्तान की ऑफ-फील्ड हरकतें उनके मैदान पर प्रदर्शन से कहीं ज्यादा ध्यान खींच रही हैं. नकवी के इस कदम को BCCI और ICC के अधिकारियों ने भी नोटिस किया है, जो पहले ही रऊफ और फरहान के खिलाफ आईसीसी में भारत की आधिकारिक शिकायतों को प्रक्रिया में डाल चुके हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि नक़वी के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी या नहीं, लेकिन उनका यह ट्वीट निश्चित रूप से एक बेहद अनुचित और निंदनीय हरकत था.
फाइनल में फिर हो सकता है IND vs PAK
वहीं एशिया कप 2025 की बात करें, तो 24 सितंबर को भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बना ली. वहीं पाकिस्तान ने भी भारत से हार के बाद 23 सितंबर को श्रीलंका को हराकर अपनी उम्मीदें जिंदा रखी हैं. अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच फाइनल में जगह बनाने की लड़ाई रहेगी. अगर पाकिस्तान फाइनल के लिए क्वालिफाई करता है, तो एशिया कप के 41 सालों में पहली बार होगा कि इंडिया और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का फाइनल खेलेंगे.
ये भी पढ़ें:-
दुर्लभ संयोग! अगर पाकिस्तान एशिया कप 2025 फाइनल में पहुंचा, तो 41 सालों में पहली बार होगा ऐसा
अक्खी दुनिया एक तरफ, मेरा बुमराह…, संजना ने पति जसप्रीत के लिए क्यों कहा ऐसा, देखें वीडियो

