21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अक्खी दुनिया एक तरफ, मेरा बुमराह…, संजना ने पति जसप्रीत के लिए क्यों कहा ऐसा, देखें वीडियो 

Asia Cup 2025 Sanjana Ganeshan Comment on husband Jasprit Bumrah: भारत ने सुपर 4 के एक अहम मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बना ली. इस मुकाबले जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 41 रनों से मुकाबले को अपने नाम कर लिया. इसी मैच के दौरान पति जसप्रीत बुमराह के लिए उनकी पत्नी संजना गणेशन का एक डायलॉग वायरल हो रहा है.

Asia Cup 2025 Sanjana Ganeshan Comment on husband Jasprit Bumrah: भारत ने एशिया कप 2025 के सुपर 4 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 168 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे, उसके बाद बांग्लादेश को 127 पर रोककर 41 रन से मुकाबले को अपने नाम किया और फाइनल का रास्ता भी तय कर लिया. भारतीय बॉलिंग यूनिट ने इस मैच में बांग्लादेश को टिकने का मौका ही नहीं दिया. उसके 9 बल्लेबाज 6 रन का आंकड़ा तक पार नहीं कर सके. पाकिस्तान के खिलाफ विकेट विहीन रहे जसप्रीत बुमराह इस मैच में फॉर्म में लौटे. उनकी गेंदबाजी परफॉर्मेंस पर स्पोर्ट्स कमेंटेटर और बुमराह की पत्नी संजना गणेशन से एक डायलॉग बोलने का आग्रह किया गया, तो उन्होंने बिना देर किए शानदार अंदाज में इसे दोहराया. 

दुबई में खेले गए इस मुकाबले के दौरान बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल और राघव जुयाल का इंटरव्यू बुमराह की पत्नी और सोनी स्पोर्ट्स की प्रजेंटर संजना गणेशन ने लिया. बातचीत के दौरान राघव जुयाल ने कहा कि आपके चाहने वाले तो खेल रहे हैं. वहीं बॉबी देओल ने कहा कि वे बुमराह का स्पेल लाजवाब था. इसी बातचीत के दौरान राघव ने  संजना से अपनी वेब सीरीज का एक डायलॉग बुमराह के लिए बोलने का आग्रह किया. इस पर संजना ने मुस्कुराते हुए कहा, “अक्खी दुनिया एक तरफ और मेरा बुमराह एक तरफ.” संजना का यह वीडियो सोनी लिव ने एक्स पर साझा किया और यह इंटरनेट पर वायरल हो गया.

भारत की कहरदार गेंदबाजी

जसप्रीत बुमराह ने बुधवार भारत बनाम बांग्लादेश मैच में चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. उन्होंने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर तंजीद हसन तमीम (1) को आउट किया और अपने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर 69 रन बनाने वाले सैफ हसन को पवेलियन भेजा. सैफ हसन भारत की जीत राह में अकेले संघर्ष करते रहे, आखिरकार बुमराह ने उन्हें अपना शिकार बनाया. वहीं बुमराह के अलावा कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 बल्लेबाजों को आउट किया.

भारत के सामने बिखर गया बांग्लादेश

मैच की बात करें, तो सुपर-4 चरण के चौथे मुकाबले में बांग्लादेश के कार्यवाहक कप्तान जकर अली ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया. वर्ल्ड नंबर-1 टी20I बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 37 गेंदों पर 75 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए. उन्होंने शुभमन गिल (19 गेंदों पर 29 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 77 रन जोड़े. इन दोनों की बदौलत भारत ने 168 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश 127 रन ही बना सका. बांग्लादेश के लिए सैफ हसन ने 5 छक्के और 3 चौके की मदद से 51 गेंद में 69 रन बनाए. उनके अलावा परवेज हसन इमोन ने 21 रनों का योगदान दिया. बाकी सभी बल्लेबाज फेल रहे. 

फाइनल में दूसरी टीम के लिए BAN vs PAK में फैसला

बांग्लादेश पर 41 रनों की जीत के साथ भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली. अब खिताबी मुकाबले में भारत का सामना उस टीम से होगा जो गुरुवार को दुबई में होने वाले बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मैच में विजेता रहेगी. श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ अपने मैच हारकर पहले ही बाहर हो चुका है. वहीं टीम इंडिया सुपर 4 का आखिरी मैच 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ ही खेलेगी.

ये भी पढ़ें:-

हाथों में बटर लगाकर उतरती है टीम इंडिया! एशिया कप 2025 में कैच छोड़ने में सबसे ऊपर; हांगकांग से भी बुरा है हाल

शर्मनाक! टीम इंडिया ने एक ही खिलाड़ी का कैच 4 बार टपकाया, इस दुर्लभ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद भी टीम इंडिया के निर्णय पर उठे सवाल, पूर्व क्रिकेटर्स ने कहा- यह समझ से परे है

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel