Asia Cup 2025 Team India Dropped Catches: एशिया कप 2025 में भारत ने अब तक 5 मैच खेले हैं और उन सभी में टीम इंडिया को जीत मिली है. मेन इन ब्लू ने हर मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी का शानदार नजारा पेश किया है. लेकिन फील्डिंग ऐसा एरिया है, जहां भारत को नुकसान सहना पड़ रहा है. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 की भिड़ंत में ही 5 कैच ड्रॉप कर दिए. सबसे बुरा रिकॉर्ड तो ये रहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के ओपनर सैफ हसन के चार कैच एक ही मैच में छोड़ दिए. टीम इंडिया की हालत इस एशिया कप में ऐसी है कि वह हांगकांग जैसी टीम से भी गई गुजरी हो गई है. भारत ने इन पांच मैचों नें 12 कैच छोड़े हैं, जो इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट की 8 टीमों में सबसे खराब रिकॉर्ड है.
बांग्लादेश के खिलाफ ‘मेन इन ब्लू’ ने 7 कैच पकड़े, लेकिन 5 मौके गंवा भी दिए. यानी 5 ड्रॉप कैच, 5 अलग-अलग खिलाड़ी और अलग-अलग पोजिशन पर. पाकिस्तान के खिलाफ भी भारत ने 5 कैच ड्रॉप किए थे. इस एशिया कप में भारत से खराब कैचिंग एफिशिएंसी सिर्फ हांगकांग की है. यहां तक कि ओमान भी भारत से बेहतर है. ये वही टीमें हैं जो एशिया कप में एक भी मैच नहीं जीत सकीं. वहीं भारत ने इस दौरान 12 कैच छोड़े हैं. पाकिस्तान, जिसे अक्सर खराब फील्डिंग के लिए ट्रोल किया जाता है, वह इस बार भारत से काफी आगे है. अगर टीम इंडिया ऐसी ही गलती करती रही, तो उसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.
एशिया कप 2025 में फील्डिंग के मामले में भारत का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है. टीम इंडिया ने अब तक कुल 12 कैच टपकाए. उनकी कैचिंग एफिशिएंसी 67.5% रही, जो सुपर-4 में जगह बनाने वाली टीमों में सबसे कम है. हांगकांग ने सिर्फ तीन मैचों में 11 कैच छोड़े और उनकी कैचिंग एफिशिएंसी 52.1% रही, जो टूर्नामेंट में सबसे खराब है, उसने केवल 3 मैच खेले थे. वहीं, श्रीलंका (68.4%) और बांग्लादेश (74.1%) भी फील्डिंग में प्रभावित नहीं कर सके और अक्सर आसान मौके गंवाए.
पाकिस्तान का प्रदर्शन सबसे बढ़िया
दूसरी ओर, अफगानिस्तान और ओमान दोनों ने 4-4 कैच छोड़े, लेकिन उनकी कैचिंग एफिशिएंसी 76.4% रही, जो औसत से बेहतर है. पाकिस्तान और यूएई ने इस विभाग में शानदार प्रदर्शन किया. पाकिस्तान ने सिर्फ 3 कैच छोड़े और उनकी कैचिंग एफिशिएंसी 86.3% रही, जबकि यूएई ने केवल 2 कैच टपकाए और उनकी एफिशिएंसी 85.7% दर्ज की गई.
एशिया कप 2025 में अब तक कैच छोड़ने वाली टीमें
| टीम | छोड़े गए कैच | कैचिंग एफिशिएंसी |
| भारत | 12 | 67.5% |
| हांगकांग | 11 | 52.1% |
| बांग्लादेश | 8 | 74.1% |
| श्रीलंका | 6 | 68.4% |
| अफगानिस्तान | 4 | 76.4% |
| ओमान | 4 | 76.4% |
| पाकिस्तान | 3 | 86.3% |
| यूएई | 2 | 85.7% |
ये भी पढ़ें:-
शर्मनाक! टीम इंडिया ने एक ही खिलाड़ी का कैच 4 बार टपकाया, इस दुर्लभ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
बांग्लादेश के खिलाफ शिवम दुबे नंबर 3 पर बैटिंग करने क्यों आए? कैप्टन सूर्या ने जीत के बाद खोला राज

