IND vs PAK: 172 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रूख अपनाया र सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पारी की पहली ही गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी को छक्का जड़ दिया. यह इतना ताकतवर छक्का था कि मैदान पर मौजूद सभी फैंस और यहां तक कि पाकिस्तानी क्रिकेटर भी हैरान रह गए. अभिषेक शर्मा के छक्का जड़ते ही अफरीदी ने उनसे कुछ कहा जिसका अभिषेक ने कड़ाई से जवाब दिया. वह गेंद लेग स्टंप के बाहर थी और अभिषेक ने बल्ला घुमाया और पुल कर दिया. टॉप एज उड़कर हारिस के पीछे चला गया. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में अभिषेक ने शाहीन पर हमला किया और सीधा चौका जड़ दिया. इस बार शाहीन ने शॉर्ट गेंद डाली और अभिषेक ने कोई रहम नहीं दिखाया. Abhishek Sharma smashes a six off Shaheen Afridi first ball Video
पाकिस्तान ने बनाए 171 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 171 रन बनाए. फरहान ने 45 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों से 58 रन की पारी खेलने के अलावा सईम अयूब (21) के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी भी की. मोहम्मद नवाज (21) और फहीम अशरफ (नाबाद 20) ने भी उपयोगी पारियां खेली. भारत की तरफ से शिवम दुबे ने 33 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि हार्दिक पंड्या (29 रन पर एक विकेट) और कुलदीप यादव (31 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट हासिल किया. जसप्रीत बुमराह महंगे साबित हुए और उन्होंने चार ओवर में 45 रन लुटाए.
पावर प्ले में पाकिस्तान ने बनाए 55 रन
फरहान मैच की तीसरी ही गेंद पर भाग्यशाली रहे जब पंड्या की गेंद पर थर्ड मैन पर अभिषेक शर्मा ने उनका कैच टपका दिया. फखर जमान (15 रन) ने बुमराह पर लगातार दो चौके जड़कर तेवर दिखाए जबकि हार्दिक की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए. वह हालांकि अगली गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच दे बैठे. सईम अयूब ने पंड्या पर चौके से खाता खोला जबकि फरहान ने भी बुमराह पर दो चौके मारे. अयूब हालांकि अगले ओवर में भाग्यशाली रहे जब वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर कुलदीप उनका आसान कैच लपकने में नाकाम रहे. फरहान ने बुमराह पर दो और चौके मारे जिससे पाकिस्तान ने पावर प्ले में एक विकेट पर 55 रन बनाए.
कुलदीप यादव ने की शानदार गेंदबाजी
फरहान ने चक्रवर्ती पर पारी का पहला छक्का जड़ा जबकि कुलदीप पर भी छक्का मारा. अयूब ने भी कुलदीप की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए. फरहान ने अक्षर पर छक्के के साथ 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. दुबे ने अयूब को अभिषेक के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा. पाकिस्तान के रनों का शतक 12वें ओवर में पूरा हुआ. बाउंड्री के सूखे के बीच हुसैन तलत (10) कुलदीप की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में शॉर्ट थर्ड मैन पर चक्रवर्ती को कैच दे बैठे. फरहान भी दुबे की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को हवा में लहरा गए और मिड ऑफ पर सूर्यकुमार ने आसान कैच लपका जिससे पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 115 रन हो गया. फरहान ने 45 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के और पांच चौके मारे.
ये भी पढ़ें…
IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव ने फिर नहीं मिलाया पाकिस्तानी कप्तान से हाथ, Video Viral

