16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs PAK: 13 साल के स्टार वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 मैच में फेल

IND vs PAK: बिहार के 13 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ कोई कमाल नहीं दिखा पाए. वैभव 9 गेंद पर केवन 1 ही रन बना पाए. हाल ही में आईपीएल नीलामी में वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा है.

IND vs PAK: बिहार के 13 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी उस समय चर्चा में आए, जब हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी ने उन्हें करोड़पति बना दिया. मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने इस सबसे कम उम्र के खिलाड़ी को खरीदने के लिए 1.1 करोड़ रुपये खर्च किए. सूर्यवंशी आगामी सीजन में मैदान पर उतरते ही सबसे कम उम्र के आईपीएल खिलाड़ी बन जाएंगे. वैभव को अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए.

IND vs PAK: 1 रन बनाकर आउट हुए वैभव सूर्यवंशी

वैभव सूर्यवंशी ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 9 गेंदें खेली और एक रन बनाया. 5वें ओवर में उन्हें तेज गेंदबाज अली रजा ने आउट कर दिया. पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले सूर्यवंशी ने क्रिकेट में अपने आदर्श के बारे में खुलासा किया. उन्होंने कहा कि वह वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा की तरह खेलना चाहते हैं. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से बात करते हुए सूर्यवंशी ने कहा कि वह फिलहाल अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं और अपने आस-पास क्या हो रहा है, इससे परेशान नहीं हैं.

IND vs AUS: Canberra Test, पहला दिन बारिश से धुला, अब कल क्या होगा?

Champions Trophy: आईसीसी की मीटिंग में नहीं निकला हल, अब इस तारीख को होगा फैसला

IND vs PAK: ब्रायन लारा के फैन हैं सूर्यवंशी

सूर्यवंशी ने भारत-पाकिस्तान अंडर-19 मैच से पहले सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से कहा, “मैं फिलहाल अपने खेल पर ध्यान दे रहा हूं. मेरे आस-पास क्या हो रहा है, इससे मैं परेशान नहीं होता हूं. मैं अपने पहले एशिया कप पर ध्यान देना चाहता हूं और फिर एक-एक मैच पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं.” उन्होंने कहा, “ब्रायन लारा मेरे आदर्श हैं. मैं उनकी तरह खेलने की कोशिश करता हूं, बाकी मैं अपने कौशल के साथ स्वाभाविक खेल पर फोकस करता हूं.”

Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav suryavanshi

IND vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था 58 गेंद पर शतक

सूर्यकुमार ने जनवरी 2024 में बिहार के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया, तब उनकी उम्र सिर्फ 12 साल और 284 दिन थी. पिछले महीने, वह चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत अंडर-19 के मैच का हिस्सा थे. उस मैच में उन्होंने 58 गेंदों में शतक जड़ा था. पांच प्रथम श्रेणी मैचों में वैभव ने 100 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 41 रहा है. वह वर्तमान में चल रही रणजी ट्रॉफी में भी टीम का हिस्सा हैं. वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने 23 नवंबर को राजस्थान के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें