IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने सामने हैं. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जा रहा है. फाइनल मुकाबले में मैदान पर उतरते ही कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान माने जाने एमएस धोनी भी नहीं बना पाए. एक कप्तान के रूप में रोहित ने चौथी बार अपनी टीम को आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया है. रोहित की कप्तानी में भारत टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में हार गया और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल 2025 के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहा. कुल मिलाकर, रोहित ने आईसीसी टूर्नामेंटों में 53 मैचों में भारत का नेतृत्व किया है और 38 मैच जीते हैं, 12 हारे हैं और तीन ड्रॉ रहे हैं.
ICC इवेंट्स में रोहित शर्मा का कप्तानी रिकॉर्ड
टी20 विश्व कप 2022 – जीते: 4, हारे: 2 – भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारा.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 – जीते: 7, हारे: 2, ड्रा: 1 – भारत 2023 में WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारा.
वनडे विश्व कप 2023 – जीते: 10, हारे: 1 – भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारा.
टी20 विश्व कप 2024 – जीते: 8 – भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल जीता.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 - जीते: 8, हारे: 7, ड्रा: 2 – भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहा.
A tale of many firsts 🙌🙌@ImRo45 becomes the first Captain to lead his team to the final of all four major ICC men's tournaments.#TeamIndia pic.twitter.com/FXzPwNO3Xu
— BCCI (@BCCI) March 6, 2025
न्यूजीलैंड का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला
न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने रविवार को भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने एक बदलाव करते हुए चोटिल तेज गेंदबाज मैट हेनरी की जगह ऑलराउंडर नाथन स्मिथ को टीम में शामिल किया है. भारत ने अपनी एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है. विल यंग और रचिन रवींद्र ने टीम को ठोस शुरुआत दिलाई, लेकिन पावर प्ले में ही वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड : विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के.
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें…
क्या चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल होगा रोहित शर्मा का आखिरी वनडे? गिल के बयान से मची खलबली