31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Watch: ट्रॉफी सेलिब्रेशन के वक्त फोन पर किससे बात कर रहे थे कोहली, वीडियो वायरल

IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड पर ऐतिहासिक सीरीज जीत दर्ज की है. भारत ने बुधवार को आखिरी वनडे मुकाबले में अंग्रेजों को 142 रनों से रौंदकर ट्रॉफी पर कब्जा किया. ट्रॉफी सेलिब्रेशन के दौरान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को फोन पर किसी से बात करते हुए देखा गया. इसका वीडियो वायरल है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

IND vs ENG: भारत के लिए बुधवार को दिन बेहद खास रहा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 142 रनों से हराकर भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर क्लीन स्वीप कर लिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने घरेलू मैदान पर चौथी बार 3-0 से सीरीज जीती, जो अब एक रिकॉर्ड है. जब रोहित ने जश्न मनाने के लिए यशस्वी जायसवाल को ट्रॉफी सौंपी, तो कैमरों ने स्टार बल्लेबाज कोहली को फोन पर किसी से बात करते हुए कैद किया. बाकी खिलाड़ी टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए थे, जबकि कोहली प्रैक्टिस ड्रेस में फोन पर बात कर रहे थे. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वह किससे बात कर रहे थे.

आखिरी वनडे में कोहली ने जड़ा पचासा

विराट कोहली का यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. कोहली ने तीसरे और अंतिम वनडे में 55 (52) रन बनाकर अपने फॉर्म को हद तक वापस पा लिया है. सीरीज के पहले मैच में चूकने के बाद, कटक वनडे में कोहली सिर्फ पांच रन ही बना पाए थे. भारतीय कप्तान रोहित इंग्लैंड के खिलाफ टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं और उन्होंने कहा कि मेजबान टीम ने तीन मैचों में कोई गलती नहीं की.

Champions Trophy 2025: केएल राहुल विकेटकीपर के रूप में कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद, पंत को करना होगा इंतजार

PAK vs SA: शर्मनाक हरकत के लिए शाहीन अफरीदी सहित 3 पर ICC का ‘चाबुक’, लगा तगड़ा जुर्माना

जीत के बाद रोहित ने कही यह बात

रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘यह बहुत सुखद है. हम जानते थे कि चुनौतियां होंगी, हमने अच्छा प्रदर्शन किया, जो भी हमारे सामने आया उसका जवाब दिया. गेंदबाजों को श्रेय जाता है, गेंदबाज आपको आउट करने के लिए होता है, कभी-कभी आप भाग्यशाली होते हैं कि गेंद बल्ले से नहीं लगती. मैंने दूसरी गेंद पर गेंद को छुआ और मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता था.’

भारतीय टीम में है खेलने की आजादी : रोहित

रोहित ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमने इस सीरीज में कुछ भी गलत किया है. कुछ चीजें हैं जिन पर हम विचार कर रहे हैं, लेकिन मैं यहां इस पर चर्चा नहीं करने जा रहा हूं. हम स्कोर से बहुत खुश थे. टीम में थोड़ी बहुत आजादी है कि आप मैदान पर जाकर वैसा खेल सकते हैं जैसा आपको खेलना चाहिए. विश्व कप इसका एक बेहतरीन उदाहरण था और हम ऐसा करना जारी रखना चाहते हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel