IND vs ENG Sai Sudharshan Visualization: IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए साई सुदर्शन ने 15 मैचों में 54.21 की औसत से कुल 759 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 156.17 रहा. इसकी बदौलत उन्होंने ऑरेंज कैप जीती. इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें भारत की इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज वाली टेस्ट टीम में जगह दी गई. हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत की ओर से टेस्ट डेब्यू कर रहे बी. साई सुदर्शन के लिए यह मैच कुछ खास यादगार नहीं रहा. पहली पारी में वो बिना खाता खोले चार गेंदों में आउट हो गए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 48 गेंदों में 30 रन बनाए. हालांकि मैच के बाद वे अन्य कारणों से चर्चा में आ गए.
सोनी स्पोर्ट्स की ओर से साझा किए गए एक वीडियो में साई सुदर्शन को हेलमेट पहनकर विजुअलाइजेशन यानी मानसिक रूप से खेल की कल्पना करते हुए देखा गया. वीडियो में वह गेंद को आंखों के सामने उठाकर उसका ट्रैकिंग अभ्यास करते दिखे. पहले वह गेंद को उठाते हैं, फिर उसकी दिशा को आंखों से फॉलो करते हैं और कुछ सेकंड तक उसे देखने के बाद नीचे गिरा देते हैं. इस वीडियो में साई सुदर्शन को हेलमेट पहने हुए ही एक किताब में विस्तृत नोट्स लेते हुए भी देखा गया.
Focus. Visualise. Execute 🧠
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) June 22, 2025
Great innings begin long before the first ball 💫#SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia pic.twitter.com/9cFeuYikUl
साई सुदर्शन पहले भी कई बार अपने बल्लेबाजी में विज़ुअलाइजेशन के महत्व पर बात कर चुके हैं. उन्होंने हाल ही में एक मीडिया इंटरैक्शन में कहा था, “मेरे लिए तैयारी में सबसे जरूरी चीज है विजुअलाइज करना और नेट्स में कड़ी मेहनत करना. मैं यह देखने की कोशिश करता हूं कि गेंदबाज क्या कर रहा है और फिर रणनीतिक तौर पर उसका फायदा उठाने की कोशिश करता हूं. मैं पहले नेट्स में कुछ चीजें आजमाता हूं, फिर उन्हें मैच में आजमाता हूं.”
सुदर्शन का बल्ला भले ही न चला हो, लेकिन अन्य भारतीय बल्लेबाजों ने जरूर अच्छा प्रदर्शन किया. यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने पहली पारी में शतक जड़ा, जिसकी बदौलत भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए. इंग्लैंड की पहली पारी में ओली पोप ने सेंचुरी जमाई, जबकि हैरी ब्रूक ने 99 रनों का योगदान दिया, जिससे इंग्लिश पारी 465 पर समाप्त हुई. भारत को 6 रन की लीड दिलाने में जसप्रीत बुमराह का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने 84 रन देकर 5 विकेट झटके. भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन किया. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक केएल राहुल के नाबाद 47 और शुभमन गिल के 6 रनों की बदौलत भारतीय टीम ने 2 विकेट 90 रन बनाए.
संन्यास: स्टिंग ऑपरेशन का भुक्तभोगी से दो ओलंपिक जीतने वाला चैंपियन तक, ‘बनारसी’ ने थामी हॉकी स्टिक