24.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गेंद से ध्यान लगाया फिर बनाए नोट्स, अपनी पारी से पहले सुदर्शन ने अपनाई गजब की ट्रिक, देखें वीडियो

IND vs ENG Sai Sudharshan Visualization: आईपीएल 2025 में 759 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीतने वाले साई सुदर्शन को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिला. हेडिंग्ले टेस्ट में डेब्यू करते हुए वो पहली पारी में जीरो पर और दूसरी में 30 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि प्रदर्शन से ज्यादा वे मैच के बाद अपनी विज़ुअलाइजेशन तकनीक को लेकर चर्चा में आ गए.

IND vs ENG Sai Sudharshan Visualization: IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए साई सुदर्शन ने 15 मैचों में 54.21 की औसत से कुल 759 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 156.17 रहा. इसकी बदौलत उन्होंने ऑरेंज कैप जीती. इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें भारत की इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज वाली टेस्ट टीम में जगह दी गई. हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत की ओर से टेस्ट डेब्यू कर रहे बी. साई सुदर्शन के लिए यह मैच कुछ खास यादगार नहीं रहा. पहली पारी में वो बिना खाता खोले चार गेंदों में आउट हो गए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 48 गेंदों में 30 रन बनाए. हालांकि मैच के बाद वे अन्य कारणों से चर्चा में आ गए. 

सोनी स्पोर्ट्स की ओर से साझा किए गए एक वीडियो में साई सुदर्शन को हेलमेट पहनकर विजुअलाइजेशन यानी मानसिक रूप से खेल की कल्पना करते हुए देखा गया. वीडियो में वह गेंद को आंखों के सामने उठाकर उसका ट्रैकिंग अभ्यास करते दिखे. पहले वह गेंद को उठाते हैं, फिर उसकी दिशा को आंखों से फॉलो करते हैं और कुछ सेकंड तक उसे देखने के बाद नीचे गिरा देते हैं. इस वीडियो में साई सुदर्शन को हेलमेट पहने हुए ही एक किताब में विस्तृत नोट्स लेते हुए भी देखा गया.

साई सुदर्शन पहले भी कई बार अपने बल्लेबाजी में विज़ुअलाइजेशन के महत्व पर बात कर चुके हैं. उन्होंने हाल ही में एक मीडिया इंटरैक्शन में कहा था, “मेरे लिए तैयारी में सबसे जरूरी चीज है विजुअलाइज करना और नेट्स में कड़ी मेहनत करना. मैं यह देखने की कोशिश करता हूं कि गेंदबाज क्या कर रहा है और फिर रणनीतिक तौर पर उसका फायदा उठाने की कोशिश करता हूं. मैं पहले नेट्स में कुछ चीजें आजमाता हूं, फिर उन्हें मैच में आजमाता हूं.”

सुदर्शन का बल्ला भले ही न चला हो, लेकिन अन्य भारतीय बल्लेबाजों ने जरूर अच्छा प्रदर्शन किया. यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने पहली पारी में शतक जड़ा, जिसकी बदौलत भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए. इंग्लैंड की पहली पारी में ओली पोप ने सेंचुरी जमाई, जबकि हैरी ब्रूक ने 99 रनों का योगदान दिया, जिससे इंग्लिश पारी 465 पर समाप्त हुई. भारत को 6 रन की लीड दिलाने में जसप्रीत बुमराह का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने 84 रन देकर 5 विकेट झटके. भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन किया. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक केएल राहुल के नाबाद 47 और शुभमन गिल के 6 रनों की बदौलत भारतीय टीम ने 2 विकेट 90 रन बनाए.  

ओपनर अश्विन ने मचाया गदर, तो फिनिशर वरुण चक्रवर्ती ने उड़ाया तूफान, अंतिम ओवर में गजब जीती पीली जर्सी टीम

संन्यास: स्टिंग ऑपरेशन का भुक्तभोगी से दो ओलंपिक जीतने वाला चैंपियन तक, ‘बनारसी’ ने थामी हॉकी स्टिक

बाउंड्री पर कैच लेते समय गिरने वाले थे जडेजा, फिर आए साई सुदर्शन, देखें जुगलबंदी वाली शानदार फील्डिंग

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

शेयर बाजार

शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव में घरेलू निवेशकों को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel