16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG सीरीज के बाद आकाश चोपड़ा ने बनाई प्लेइंग इलेवन, इस खिलाड़ी को नहीं दी टीम में जगह

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच टेस्ट मैच की सीरीज खत्म हो गई है. 2-2 से यह सीरीज बराबरी पर समाप्त हुई. इस एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के खत्म होने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन टीम का चयन किया. उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मिलाकर प्लेइंग XI तैयार की है. लेकिन इस टीम में उन्होंने भारत के लिए इस सीरीज में अहम योगदान देने वाले इस खिलाड़ी को मौका नहीं दिया है.

IND vs ENG, Akash Chopra Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में समाप्त हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज ने क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच से भर दिया. इस सीरीज में दोनों ही टीमों के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच दर मैच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. भारतीय टीम ने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी और युवा खिलाड़ियों से लेकर अनुभवी क्रिकेटरों तक, सभी ने खुद को साबित किया. वहीं, इंग्लैंड की टीम ने भी कई नए चेहरों को आजमाया और कुछ खिलाड़ियों ने प्रभावशाली प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा.

इसी बीच भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर और मौजूदा समय में चर्चित कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने दोनों टीमों को मिलाकर अपनी परफेक्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया है. इस टीम में उन्होंने उन खिलाड़ियों को जगह दी है जिन्होंने इस सीरीज में बल्ले, गेंद और ऑलराउंड प्रदर्शन से अपना लोहा मनवाया. लेकिन कुछ अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को उन्होंने नजरअंदाज कर दिया.

ओपनिंग जोड़ी में जायसवाल-राहुल 

आकाश चोपड़ा ने ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को अपनी टीम में शामिल किया है. दोनों ही भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जबरदस्त शुरुआत दिलाई. यशस्वी जायसवाल ने पूरे टूर्नामेंट में 400 से अधिक रन बनाए और कई बार विपक्षी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त किया. वहीं, केएल राहुल ने 500 से ज्यादा रन बनाकर टीम इंडिया को मजबूत आधार प्रदान किया.

दोनों बल्लेबाजों की तकनीक और मानसिक मजबूती ने भारत को शुरुआत में ही बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई. आकाश चोपड़ा ने इन दोनों को ओपनिंग स्लॉट के लिए सबसे उपयुक्त माना, और यह तय रूप से टीम इंडिया के भविष्य के लिए शुभ संकेत है.

IND vs ENG: मध्यक्रम में रूट और गिल 

तीसरे स्थान पर आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट को रखा है, जिन्होंने अपने अनुभव और क्लास से सीरीज में कई उपयोगी पारियां खेलीं. चौथे नंबर पर भारत के युवा स्टार शुभमन गिल को जगह मिली है, जो इस सीरीज के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. गिल की बल्लेबाजी में संयम और आक्रामकता का शानदार संतुलन देखने को मिला.

इसके बाद पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत को मौका दिया गया है, जिन्होंने विकेट के पीछे अपनी जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ बल्ले से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. छठे नंबर पर इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को शामिल किया गया है. हालांकि ब्रूक ने सीरीज की शुरुआत धीमी की थी, लेकिन अंत के मुकाबलों में उनका बल्ला जमकर बोला और उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया.

ऑलराउंडर्स और तेज गेंदबाजों में संतुलन

ऑलराउंडर की भूमिका में आकाश चोपड़ा ने बेन स्टोक्स और रवींद्र जडेजा को प्राथमिकता दी है. स्टोक्स ने गेंद से कई बार अहम विकेट झटके और कप्तानी में भी शानदार रणनीति दिखाई. वहीं, जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन कर खुद को इस संयुक्त टीम का मजबूत हिस्सा बनाया.

गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो आकाश ने अपनी प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग को शामिल किया है. बुमराह ने हमेशा की तरह धारदार गेंदबाजी की और अहम मौकों पर विकेट निकाले. सिराज ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 23 विकेट लेकर सबको चौंकाया, जबकि जोश टंग ने अपनी गति और स्विंग से कई बार भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया.

आकाश चोपड़ा की संयुक्त प्लेइंग इलेवन:

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, जो रूट, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और जोश टंग.

ये भी पढ़ें…

NZ vs ZIM: न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करेगा यह तेज गेंदबाज, कई शानदार रिकॉर्ड बनाने के बाद टीम में मिली जगह

आधी दुनिया नहीं जानती राशिद खान के इस रिकॉर्ड के बारे में, जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान, बनें पहले खिलाड़ी

गांगुली निभाएंगे बड़ी जिम्मेदारी! पूर्व कप्तान इस भूमिका में लौटने को तैयार

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel